समाचार 01 फ़ोटो 01
महुआ बीन रही महिला पर बाघ ने किया हमला, घटना स्थल पर हुई मौत, दहशत का माहौल
*बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा बफर, पतौर रेंज की घटना*
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत पतौर रेंज मे बुधवार को बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का नाम रानी पति ओमप्रकाश सिंह 27 निवासी ग्राम कोठिया बताया गया है। ग्रामीणो के मुताबिक रानी सिंह सुबह-सुबह अपने गांव से सटे जंगल मे महुआ बीनने गई थी। करीब साढ़े 9 बजे अचानक उसे बाघ ने दबोच लिया। गर्दन मे हुए भीषण प्रहार के कारण कुछ ही मिनट मे महिला का शरीर ठंडा पड़ गया। जिसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया। कल ही रानी सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
*कई दिनो से सक्रिय है बाघ*
बताया जाता है कि पनपथा तथा पतौर रेंज से सटे इन इलाकों मे लंबे समय से कई बाघ सक्रिय हैं। जिसे देखते हुए पार्क प्रबंधन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। इतना ही नहीं कर्मचारी सायकिलों पर मेगाफोन बांध कर मुनादी भी कराई जा रही है। बांधवगढ़ के उप संचालक पीके वर्मा के अनुसार पनपथा कोर की चंसुरा बीट मे एक दिन पहले ही इस बाघ ने किल किया था। ऐसे समय मे उसके आसपास जाना बेहद खतरनाक हो जाता है। वैसे भी महुआ बीनने के लिये बफर क्षेत्र तक जाने की ही अनुमति है। श्री वर्मा ने बताया कि ग्रामीणो को अकेले जंगल मे नहीं जाने का बार-बार आग्रह किया जा रहा है, परंतु वे किसी की भी नहीं सुन रहे हैं। बुधवार को बाघ के हमले का शिकार हुई महिला कोर क्षेत्र मे प्रवेश कर गई थी।
*पकड़े जा चुके कई बाघ*
बीटीआर के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि कोठिया के पास महिला पर हमला करने वाले बाघ के संबंध मे जानकारी जुटाई जा रही है। सभी परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार आगे कोई कदम उठाया जायेगा। गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनो मे बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा तथा पतौर रेंज से लगे जंगलों के आसपास ग्रामीणों पर बाघों के अलावा तेंदुओं के हमलों की कई घटनायें हुई हैं। विगत दिनो चंसुरा से सटे इलाके मे बाघ ने जोद्धी कोल नामक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। हादसों के बाद लोगों के रोष को देखते हुए इस क्षेत्र से कई बाघों को पकड़ कर इंक्लोजर अथवा अन्य उद्यानो मे भेजा जा चुका है, इसके बाद भी घटनाओं मे कमी नहीं आ रही है।
*माधव उद्यान रवाना हुआ एक और बाघ*
बांधवगढ़ से एक और नर बाघ गत दिवस शिवपुरी जिले मे बनाये गये माधव राष्ट्रीय उद्यान रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ताला कोर क्षेत्र मे जन्मा 3-4 साल का यह बाघ कुछ समय से पनपथा-खितौली कोर तथा पनपथा बफर के बीच अपनी टेरेटरी स्थापित करने की कोशिश कर रहा था। बुधवार को सुबह 6 बजे पार्क की टीम ने सर्चिग शुरू की। कुछ ही घंटों मे यह पतौर रेंज के बमेरा डेम के पास मिल गया। 11.30 बजे बाघ को टैंक्यूलाईज करने के उपरांत 12.30 बजे विशेष वाहन ने बाघ को लेकर गंतव्य के लिये प्रस्थान किया। बाघ के सांथ संजय टाईगर रिजर्व के चिकित्सक डॉ. अभय सेंगर तथा पतौर रेंजर अर्पित मेराल भी गये हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन मे क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, उप संचालक पीके वर्मा, एसडीओ दिलीप मराठा के अलावा हाथियों, वाहन चालक सहित करीब 30 लोग की टीम सम्मिलित हुई। उल्लेखनीय है कि साल 2023 मे एक बाघिन माधव राष्ट्रीय उद्यान भेजी गई थी। जिसने अभी-अभी वहां तीन शावकों को जन्म दिया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
हाथी ने रात में तोड़े दो मकान, फसलों को किया नुकसान ,कलेक्टर ने ली हाथियों से बचाव की सुरक्षा बैठक
*जिले ने तीन प्रवासी हाथी से किसान परेशान, दहशत का माहौल*
अनूपपुर
जिले में दो अलग-अलग स्थान पर तीन प्रवासी हाथियों के निरंतर विचरण कर रहे हैं, हाथियों द्वारा बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात्रि दो ग्रामीणों के मकानो में तोड़फोड़ कर किसानों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को आहार बनाते सुबह होते ही दो हाथी जैतहरी के धनगवां बीट के जंगल तथा एक हाथी अनूपपुर एवं राजेंद्रग्राम के बीच औढेरा एवं पटना बीट के जंगल के मध्य डेरा जमाया हुआ है, वही हाथियों के निरंतर विचरण को देखते हुए अनूपपुर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर हाथियों से बचाव एवं आम जनों की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
दो नर हाथी विगत 6 दिनों से वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत वन बीट धनगवां के जंगल जो ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से लगा हुआ है, दिन में विश्राम करने बाद देर रात होते ही आहार की तलाश में जंगल से बाहर निकल कर बुधवार एवं गुरुवार की रात कुसुमहाई के पाढाडोल स्थल पर लालबहादुर सिंह की झोपड़ी में तोड़फोड़ कर झंडीटोला तक विचरण करते हुए गुरुवार की सुबह फिर से इस जंगल में ठहरे हुए हैं, पाढाडोल टोला में दो ग्रामीण अपने कच्चे घरों में दैनिक उपयोग वाली सामग्रियों को निरंतर आते हाथियों के द्वारा नुकसान किए जाने के डर से विभिन्न तरह के उपयोगी सामग्रियों को महुआ के पेड़ में चढ़ाकर बांधकर रखे हुए हैं, जो शाम होते ही परिवार के सभी सदस्यों को बीच गांव/बस्ती में सुरक्षा की दृष्टि से भेज कर कुछ ग्रामीणों के साथ रात में हाथियों के बिचरण पर नजर रखे रहते हैं, वहीं एक दांत वाला नर हाथी पूरे दिन वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत डालाडीह के जंगल में दिन बीतने बाद देर रात को जंगल से निकलकर ग्राम पंचायत बैहार के दोखहाटोला राजू यादव के बांडी में केला खा कर, बैहार से गिरवी गांव में पहुंचकर रामचंद्र पिता फूलसिंह के घर में तोड़फोड़ किया, गिरवी निवासी भुवन सिंह गोंड़ के खेत में लगे गेहूं, गेंदलाल पनिका खलिहान में रखे मंसूर की फसल को अपना आहार बनाते हुए गुरुवार की सुबह वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा एवं वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के पटना बीट के मध्य जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है,दोनों हाथियों के देर रात किस ओर विचरण करेंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा।
अनूपपुर जिले में दो अलग-अलग स्थान पर हाथियों के विचरण पर वन मंडलाधिकारी अनूपपुर विपिन कुमार पटेल के निर्देश पर वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की गश्ती दल टीम बनाकर निरंतर निगरानी की जा रही है, वही हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायतो के द्वारा ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की जानकारी मुनादी एवं अन्य माध्यमों से किया जा रहा है। अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गुरुवार की दोपहर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर राजस्व,वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को हाथियों के निरंतर विचरण पर निगरानी रखते हुए गश्ती दल सदस्यों की संख्या बढाये जाने,हाथियों के द्वारा किए जा रहे आम जनों के नुकसान पर तत्काल सहायता प्रकरण तैयार किए जाने,आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण जनों को सुरक्षित स्थान शासकीय भवन सुनिश्चित कर ठहराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
सरपंच पति ने उपसरपंच को शासकीय भूमि में कब्जा करा कराकर रास्ता किया बंद
*निवर्तमान पटवारी मोहन सिंह की मिलीभगत से हड़पी जा रही जमीन*
अनूपपुर
ग्राम पंचायत धुरवासिन सरपंच पति चेतन सिंह के द्वारा पटवारी मोहन सिंह से साठगांठ कर शासकीय जमीनों में अवैध कब्जा कर आम नागरिकों के निकलने की रास्ता को बंद करा दिया है जिससे आम नागरिक परेशान है ग्राम कोटमी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है अनूपपुर व्रत पसान हल्का पटवारी धुरवासिन ग्राम कोटमी में पटवारी की सांठगांठ से जमीन हड़पने का मामला हैरान करने वाला है। मुकेश यादव ने गंभीर आरोप लगाया है कि जनप्रतिनिधि उपसरपंच गेंदलाल यादव द्वारा शासकीय आराजी खसरा नंबर 227 में सरकारी जमीन पर कच्चे पक्के मकान, शौचालय खेत,खलिहान बनाकर उसे चारों ओर से घेर लिया है। इसके साथ ही, सार्वजनिक रास्तों तक पर अवैध कब्जा कर ग्रामीणों के आवागमन को बाधित कर दिया गया है।
निवर्तमान पटवारी मोहन सिंह की मिलीभगत से जमीन हड़पी जा रही है सरपंच पति चेतन सिंह द्वारा भी शासकीय आराजीयो खसरा नंबर 1985 में अवैध कब्जा मकान बाड़ी बनाकर ढेरा जमा कर अन्य जगह पर शासकीय भूमि में खेत खनिहाल झाला बनाकर अतिक्रमण अवैध कब्जा जोरों से किया है और पटवारी के साथ मिलकर शासकीय भूमि की रिकॉर्ड्स में हेराफेरी की है। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया,ये लोग सरकारी जमीन को 'निजी' दिखाकर बांट रहे हैं। खेत, मकान और खलिहान बनाने के लिए जमीन के टुकड़े बेचे जा रहे हैं। हमारे पुरखों के इस्तेमाल वाले रास्ते तक पर ताला लगा दिया गया है।कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि अतिक्रमणकारियों ने उन्हें धमकाया भी है। मध्य प्रदेश भूमि राजस्व संहिता के अनुसार, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। इसके अलावा जनसंपत्ति अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज हो सकता है।
ग्राम कोटमी की घटना ने स्थानीय स्वशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंचायतें जनसेवा और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा के लिए बनी हैं, लेकिन यहां उनके जनप्रतिनिधि ही अतिक्रमण में लिप्त हैं। ग्रामीण अब जिला कलेक्टर, एसपी और राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत भेजने की तैयारी में हैं। यदि 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई, तो हम तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे
समाचार 04 फ़ोटो 04
अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, फरार आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
मोबाइल सूचना प्राप्त हुआ था कि राजू सोनी अपनी पत्नी गुड़िया उर्फ राखी सोनी के साथ मारपीट किया है, दो तीन पहले से मारपीट कर रहा है, जिसकी मौत हो गई हैं। सूचना पर मौके में पहुंचकर मृतिका कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा मृतिका के परिजनों को अंबिकापुर से बुलाकर किया गया, मृतिका के शव का पीएम जिला अस्पताल अनूपपुर से प्राप्त हुआ पी एम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृतिका की मृत्यु सिर में गंभीर चोंट आने से मृत्यु होना लेख किया था, मृतिका का बिसरा प्रिजर्व किया गया है । शव निरीक्षण के दौरान मृतिका के पूरे शरीर पर खरोंच दार चोंट पाया गया है । मृतिका के परिजनों एवं मृतिका के घर के पास रहने वाले साक्षी गणों के कथन लिये गये हैं, जिनके व्दारा बताया गया है कि मृतिका शराब पीती थी, जिस कारण से उसके पति राजू सोनी से विवाद होता था और उसका पति मारपीट करता था। मृतिका का पति लाठी से मारपीट किया है मारपीट से आई गंभीर चोंट के कारण मृत्यु हुई हैं । थाना चचाई में मर्ग कायम कर दिनांक 31/03/25 को आरोपी राजू सोनी के विरूद्ध अप0 क्र0 63/25 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी राजू सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नं0 08 मस्जिद के पीछे अमलाई थाना चचाई को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर के माध्यम से जेल भेजा गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
खेलकूद से शरीर और अच्छे मन का होता है विकास: प्र. कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठ
अनूपपुर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक मध्य प्रदेश में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय खेलकूद समिति के संयुक्त तत्वावधान में आओ खेले- 2025 प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ प्र.कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने किया। विश्व विद्यालय के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रतियोगिता का पहला खेल कबड्डी मैच के साथ शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में प्र.कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की पहचान पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद गतिविधि मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों से भी होती है, विश्वविद्यालय में खेलकूद गतिविधियों का एक ऐसा वातावरण निर्मित होना चाहिए जिससे सभी विद्यार्थी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। खेलकूद के संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए विश्वविद्यालय हर संभव कार्य करेगा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रोफेसर भूमिनाथ त्रिपाठी ने कहा कि खिलाड़ी विश्वविद्यालय की पहचान है।हर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ किसी न किसी खेलकूद गतिविधयों में नियमित रूप से भाग लेता है तो वह जीवन के प्रत्येक जगह अपनी एक विशेष पहचान निर्मित करता उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद केवल विद्यार्थी एवं खिलाड़ियों के लिए नहीं है वह हर व्यक्ति के लिए जरूरी है जो स्वस्थ रहना चाहता है उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि खेलकूद गतिविधियों में सभी शिक्षकों एवं गैर शैक्षिक लोगों को भी भाग लेना चाहिए, अधिष्ठाता छात्र कल्याण विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय खेलकूद समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर तरुण ठाकुर ने प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सभी अतिथियों का स्वागत किया, प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष एवं सचिव विश्वविद्यालय खेलकूद समिति डॉ एम पी गौर ने प्रस्तुत करते हुए बताया की आओ खेलो- 2025 प्रतियोगिता में कबड्डी में कुल 10 टीम, वॉलीबॉल मे 6 टीम, में टेबल टेनिस के 11 खिलाड़ी, बास्केटबॉल 10 टीमें बैडमिंटन में लगभग 25 खिलाड़ी, शारीरिक, शार्ट मैराथन में लगभग 200 खिलाड़ियों एवं टेनिस बाल क्रिकेट में 22 टीम भाग ले रही हैं यह प्रतियोगिता दिनांक 2 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण दिनांक 19 अप्रैल को लक्ष्मण हैवनुर में किया जाएगा, इस अवसर पर विश्वविद्यालय से उपस्थित विशिष्ट अतिथि उप कुलसचिव डॉक्टर संजीव सिंह, डॉक्टर मनोज पांडे, डॉक्टर राम मिश्रा, डॉक्टर दिलीप चौधरी, डॉक्टर आलोक सिंह, डॉ राकेश प्रसाद, हिमांशी वर्मा, डॉक्टर अमित रवि एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीईएस एवं एमपीईयस के समस्त छात्र-छात्र उपस्थित थे।
समाचार 06 फ़ोटो 06
रिमझिम वर्षा से मौसम हुआ सुहाना, चल रही ठंडी हवाएं
अनूपपुर
प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दोपहर 2: बजे के बाद से लगातार रिमझिम वर्षा हो रही है फलस्वरूप मौसम बेहद सुहाना हो गया है विगत दो-तीन दिनों से आसमान में घने बादल छाए हुए थे आज सुबह 10:11 बजे से हल्की बूंदाबांदी होती रहे दोपहर बाद से वर्षा की रिमझिम फुहारे पडती रही फलस्वरूप अमरकंटक नगर का मौसम एक बार फिर बहुत ही ठंडक भरा और और सुहाना हो गया है इसके चलते पर्यटक तीर्थयात्री इसका भरपूर आनंद लेते रहे तापमान अचानक 6 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया तापमान के गिरने से पर्यटक तीर्थ यात्री स्वेटर साल की याद करने लगे एक दूसरे को कहते रहे की अमरकंटक है तैयारी से चलना वहां हमेशा ठंड रहती है कांपते रहे । यहां तक की दूर अंचल से आए भक्त श्रद्धालु बेहद ठंडा महसूस कर साल खरीदने मजबूर हुए वहीं युवक युवती बदले मौसम का लुत्फ को उठाते नजर आए तथा वर्षा से बचाव के लिए छाता खोजते रहे। अमरकंटक के वरिष्ठ पत्रकार धनंजय तिवारी ने बताया कि मौसम के अचानक बदलाव से पर्यटक तीर्थ यात्री तो खुश होते रहे वही वृद्ध पुरुष महिला ठंड से परेशान कुडकुडाते हुए चाय पीते रहे। अमरकंटक के बारे में कहा जाता है कि जब गर्मी बढ़ती है तो वर्षा निश्चित तौर पर होती है ।
समाचार 07 फ़ोटो 07
पवित्र नगरी अमरकंटक में नवरात्रि की धूम भक्त श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दोनों बसंती चैत्र नवरात्रि की अच्छी खासी धूम है भक्त श्रद्धालु गण इस पावन अवसर पावन सलिला नर्मदा नदी में स्नान दर्शन पूजन अर्चन हेतु अपने परिवार जनों के साथ भारी तादाद में आ रहे हैं और नवरात्रि का पुण्य लाभ ले रह हैं। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नर्मदा उद्गम परिसर में लगभग 151 घृत ज्योति दीपक भक्ति श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्वलित कराए गए हैं तथा जवारा एवं कलश स्थापित किया गया है। भक्त श्रद्धालुओं के घृत ज्योति कलश जवारे के लिए विधिवत पूजन पाठ अनुष्ठान किया जा रहा है ।
स्थानीय कल्याण सेवा आश्रम में जगत जननी मां जगदंबे राजराजेश्वरी की पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया जा रहा है तथा प्रत्येक दिवस निशा हवन आचार्य पंडितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ धार्मिक वातावरण में पूजन पाठ किया जा रहा है पंडित संदीप जोशी ने बताया कि आश्रम के मंदिर प्रांगण में रात्रि पूजन एवं हवन आचार्य पुरोहितों द्वारा किया जाता है । स्थानीय शंकराचार्य आश्रम में त्रिपुर सुंदरी मां भगवती राजराजेश्वरी की पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन अनुष्ठान पाठ किया जा रहा है यहां पर 51 दीपक घृत एवं तेल के प्रज्वलित है तथा कलश स्थापित किया गया है तथा जवारे बोए गए हैं आश्रम मंदिर के पुजारी नर्मदानंद जी ने बताया की आश्रम में दोनों ही नवरात्रि में मंदिर परिसर में मां की पूजा की जाती है आठवें दिन हवन आदि होते हैं नौवे दिन कन्या भोजन एवं भंडारा कराया जाता है मंदिर में शुरू से ही घृत एवं तेल का ज्योति वर्षों से भक्त श्रद्धालुओं द्वारा जलवाया जाता है। इसी तरह रामघाट के दक्षिणी तट में भोला महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया है तथा पूजन अर्चन किया जा रहा है ।
समाचार 08 फ़ोटो 08
युवाओं ने घायल गाय का कराया उपचार, पेश की मानवता की मिशाल
उमरिया
मानव को यदि तकलीफ हो तो, वह दूसरे से अपनी तकलीफ बयां कर देता है, लेकिन यदि मूक जानवरों पर कोई संकट आ जाए तो वे अपनी तकलीफ बयां नही कर पाते है , मूक जानवरों की पीड़ा समझते हुए युवा टीम उमरिया ने गत दिवस घायल अवस्था में मिली गाय का बछिया का इलाज कराया ।
उमरिया जिले के सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा एमपीवीई रोड पेट्रोल पंप के समीप एक गाय खून से लथपथ व गंभीर रूप से घायल अवस्था में रोड पर मिली। इसकी सूचना युवा टीम उमरिया के सदस्यों को प्राप्त हुई तत्काल प्रभाव से पशु चिकित्सालय पाली में सूचित कर पशु डॉ. को घटनास्थल पर ले जाकर गाय का उपचार कराया गया। इस कार्य से युवाओं के नगर के लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं। इस दौरान पशु चिकित्सा से अर्जुन सिंह, युवा टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,शनि मेहरा ,सौरव पांडेय,पुष्पेंद्र शुल्का उपस्थित रहे।
समाचार 09 फ़ोटो 09
जल गंगा संवर्धन अभियान, छात्रों द्वारा किया गया दीवार लेखन
अनूपपुर
जिले के जमुना कोतमा में कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला समन्वयक उमेश पांडे के मार्गदर्शन में दिनांक 3 अप्रैल 2025 को विकासखण्ड अनूपपुर सेक्टर क्रमांक 4 भालूमाडा में CMCLDP छात्रा रीता सिंह, प्रतिमा पाण्डेय द्वारा परामर्शदाता शिवानी सिंह के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत दीवार लेखन का कार्य किया गया एवं शपथ दिलवाई गई जिसमें स्थानीय लोगों की सहभागिता रही। जल संरक्षणका प्रमुख उदेश्य जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना व जल स्त्रोतों के रख रखाव प्रति आम जन को दीवाल लेखन जन जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक करना है। नदी देवी स्वरूपा होती है, हम इसमे आते जाते कचरा न डाले हमेशा इसे स्वच्छ व निर्मल रखें।