समाचार 01 फ़ोटो 01
बैगा समाज के हक पर डाका, तहसीलदार और पटवारी की साजिश उजागर
*16 एकड़ शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा, बैगा जनजाति स्वीकृत आवास पर प्रशासन ने लगाई रोक*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश सरकार बैगा जनजाति को संरक्षित जनजाति का दर्जा देकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), मुफ्त शिक्षा, विशेष छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकारी भूमि पर आवास निर्माण की सुविधा शामिल हैं। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते जमीनी स्तर पर इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसा ही एक मामला उभर कर सामने आया है जिसमें जनपद पंचायत जैतहरी, के ग्राम पंचायत केलौरी (चचाईं )में सरकार ने 368 बैगा परिवारों के लिए जनमन पीएम आवास स्वीकृत किए, लेकिन स्थानीय तहसीलदार और पटवारी ने मनमानी करते हुए पात्र हितग्राहियों को मकान बनाने से रोक दिया।
*16 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा, लेकिन बैगा समाज बेघर*
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, ग्राम पंचायत केल्हौरी (चचाई) में 16 एकड़ भूमि का रकवा खसरा नंबर,1595 मध्य प्रदेश शासन का मौजूद है इस भूमि पर जिस पात्र हितग्राही के पास निजी जमीन नहीं है, उन्हें मकान बनाने की अनुमति थी, लेकिन प्रशासन की कथित मिलीभगत से बाहरी दबंगों ने इस 16 एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया और आलीशान मकान निर्माणधीन है। तहसीलदार और पटवारी ने इन अतिक्रमणकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, सिर्फ ‘नोटिस’ देकर मामला दबा दिया। वहीं, जब बैगा परिवारों ने अपने आवास बनाना शुरू किया, तो प्रशासन ने तत्काल स्टे ऑर्डर जारी कर दिया। यह स्पष्ट करता है कि प्रशासन की नीति गरीब बैगा परिवारों को उनका अधिकार देने की नहीं, बल्कि दबंगों के पक्ष में काम करने की है।
*तहसीलदार-पटवारी की भूमिका संदिग्ध, भ्रष्टाचार का संकेत?*
जनमन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को मकान बनाने से रोका गया। 16 एकड़ मध्य प्रदेश शासन की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं। तहसीलदार और पटवारी बैगा परिवारों को सामान्य आबादी से अलग कहीं बसाने की और मुख्य धारा से अलग रखने की योजना बना रहे हैं। क्या प्रशासन दबंगों के साथ सांठगांठ कर चुका है? क्या भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है?
*संविधान और कानून की अनदेखी*
संविधान के अनुच्छेद 46 में अनुसूचित जनजाति के सामाजिक और आर्थिक हितों की रक्षा का प्रावधान है। जनमन प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को सरकारी भूमि पर मकान बनाने का कानूनी अधिकार है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 13 के तहत, किसी सरकारी अधिकारी द्वारा किसी योजना को बाधित करना अपराध है, जिसमें 7 साल तक की सजा हो सकती है।
*बैगा समाज का गुस्सा, न्याय की मांग*
पीड़ित बैगा परिवारों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। तहसीलदार और पटवारी को तत्काल निलंबित करने की अपील की गई है। सरकारी भूमि पर मकान बनाने के अधिकार की पुनः बहाली की मांग की गई है। दबंगों के अवैध कब्जे को हटाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। बैगा समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने न्याय नहीं दिया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
*बैगा समाज के अधिकारों की हत्या?*
"एक तरफ सरकार बैगा समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए योजनाएं बना रही है, तो दूसरी तरफ प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी उन्हीं योजनाओं को पतीला लगाने में लगे हैं। आखिरकार मध्य प्रदेश शासन की भूमि जिन दबंगों के कब्जे में है में उन पर कार्रवाई पर इतनी नरमी क्योंक्या मुख्यमंत्री इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे? क्या बैगा समाज को उनका संवैधानिक अधिकार मिलेगा? क्या प्रशासन में बैठे भ्रष्ट अधिकारी बेनकाब होंगे? सरकार गरीबों के या फिर भ्रष्टाचारियों के साथ? "अगर बैगा समाज को न्याय नहीं मिला, तो यह सरकार की नीतियों पर सबसे बड़ा प्रश्नचिह्न होगा।
इनका कहना है।
जनमन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए मध्य प्रदेश शासन की 16 एकड़ भूमि छोड़कर अन्य स्थान पर भूमि आरक्षित की गई है।
*अनुपम पांडेय, तहसीलदार, अनूपपुर*समाचार
समाचार 02 फ़ोटो 02
सेंट जोसेफ स्कूल में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मारा छापा
समाचार
जिले के बिजुरी सेंट जोसेफ स्कूल में म. प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने मारा छापा कार्यवाही के दौरान विद्यालय की कार्य गुजारियों का काला चिट्ठा खुला है, किचन के फ्रिज में मांस के अलावा विद्यालय में मिली कई तरह की अनैतिक सामग्री मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर में संचालित सेंट जोसेफ स्कूल में छापा मार कार्यवाही कर विद्यालय में चल रही तमाम गतिविधियों का जब अवलोकन किया गया तो वहां पर होश उड़ाने वाले मामले सामने आए। जहां छापा मार करवाई और जांच के दौरान विद्यालय के कमरों में मांस के साथ अन्य अनैतिक सामग्री के बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन के कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं शिक्षा के मंदिर में चल रही इस तरह की गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में जन आक्रोश है तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग तेजी के साथ उठ रही है। ऐसे विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के साथ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
द बुल जिम के संचालक चंद्रकेश सिंह ने युवक व उसके पिता से गाली-गलौच कर की मारपीट, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में संचालित द बुल जिम के संचालक चंद्रकेश सिंह के ऊपर युवक के युवक और उसके पिता के साथ मारपीट करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में स्थित आरसीएम दुकान के संचालक सुरेश सिंह के पुत्र रोशन सिंह ने 31 मार्च की रात कोतवाली पहुँचकर इस आशय की सूचना दी कि वह लगभग 8 माह से द बुल जिम में जाकर फिटनेस के लिए शारिरिक व्यायाम कर रहा है। जिसकी प्रतिमाह 800 रुपए फीस दे रहा था। 31 मार्च की शाम को जब जिम गया व्यायाम करते-करते थक गया तो कुछ देर के लिए बैठकर आराम करने लगा और मोबाइल में चलाने लगा, तो जिम का संचालक चंद्रकेश सिंह आया बोला कि जिम में मोबाइल क्यू चला रहे हो, पीड़ित ने बोला कि भैया अब नही चलाऊंगा तो जिम का संचालक गाली देकर, बाल पकड़कर जोर-जोर से हिलाने लगा और उसका सर गद्दे में जिसके कारण ओठ में चोट लग गई और बाल पकड़कर हिलाने के कारण सर मे दर्द है, इसकी सूचना उसने अपने पापा सुरेश सिंह से करने पर तुरंत उसके पापा अपनीं पत्नी के साथ पहुँचकर जिम संचालक से पूछे कि मेरे पुत्र को क्यू मारे हो, तो सुरेश सिंह को माँ बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट करने लगा बीच बचाव करने जब उनकी पत्नी बीच बचाव की। मारपीट से सुरेश सिंह का चश्मा टूट गया और चेहरे में बहुत दर्द है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रेकेश सिंह जिम चलाकर युवकों से मोटी रकम वसूल करके अक्सर मारपीट करता रहता है, अपनी बॉडी को दिखाकर लोगो को डराता रहता है जिससे लोग इसके खिलाफ शिकायत नही करते। चंद्रकेश सिंह कहता है कि जिसको जहां जाना हों चले जाओ मेरी इतनी पहुँच हैं कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। लोगो से हमेशा दादागिरी करते रहता है, लोग रुपया देकर व्यायाम करने जाते हैं न कि मार खाने लिए। जिला मुख्यालय में और भी जिम हैं मगर ऐसी हरकत कोई जिम वाला नही करता। पीड़ित ने कहा है कि ऐसे जिम संचालक के ऊपर कठोर कार्यवाही करके ऐसे जिम को प्रशासन को सील कर देना चाहिए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले पर पीड़ित का मेडिकल कराकर जिम संचालक चंद्रकेश सिंह के ऊपर भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 2023- 296, 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
आवारा कुत्तों की हमले से घायल नर चीतल की जैतहरी में मौत
अनूपपुर
मंगलवार के दोपहर वन डिपो जैतहरी के समीप विचरण कर रहे तीन चीतलो पर आवारा कुत्तों द्वारा दौड़ा का हमला किया जिसमें एक नर चीतल के गंभीर रूप से घायल होने पर मौत हो गई घटना पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की दोपहर वन डिपो जैतहरी के समीप तीन चीतल जिसमें नर,मादा एवं बच्चा विचरण कर रहा था इसी दौरान कई आवारा कुत्तों द्वारा पीछा कर दौड़ाया गया जिससे नर चीतल पर कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई,वही मादा बच्चे को ले कर जंगल की ओर चली गई,घटना की स्थानिक अशोक सोनी द्वारा वनविभाग सूचना दिए जाने पर परि,सहायक जैतहरी पूरन सिंह,वनरक्षक सत्येंद्र मिश्रा सुरक्षाश्रमिकों के साथ स्थल पर पहुंचकर मृत चीतल को अपनी अभिरक्षा में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दिए जाने पर पशु चिकित्सा डॉ,सचिन समौया,नायक तहसीलदार जैतहरी संजय जाट,प्रशिक्षु आईएफएस अशोक साहू,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,वनरक्षक रामनिवास एवं सुरक्षा श्रमिकों की उपस्थिति में मृत चीतल का पंचनामा,पी,एम,की कार्यवाही के साथ कफन से सम्मान करते हुए दाह संस्कार किया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
एक हाथी ने गोबरी तथा दो हाथी ने कुसुमहाई के जंगल में जमाया डेर,रात-रात भर जाग कर बिता रहे ग्रामीण
अनूपपुर
जिले के जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के दो अलग-अलग क्षेत्रो में एक एवं दो की संख्या में प्रवासी जंगली हाथी कई दिनों से डेरा जमाए हुए हैं जो दिन के समय जंगलों में ठहरने बाद रात होते ही ग्रामीण अंचल में पहुंचकर ग्रामीणो के खेतों एवं अन्य स्थानों पर पहुंचकर नुकसान पहुंचाने के कारण हाथियों के आंतक के कारण कई ग्राम के ग्रामीण रात-रात भर जाकर बिताने को बाध्य हो रहे हैं हाथियों की समस्या को देखते हुए जैतहरी एसडीएम ने अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत गोबरी में ग्रामीणों के साथ बैठक कर हाथियों के विचरण एवं विचरण से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक आयोजित कर ग्रामीणों से बातचीत की।
विदित है कि छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से दो अलग-अलग स्थान पर अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के गोबरी एवं धनगवां बीट के क्षेत्र में एक एवं दो की संख्या में हाथी निरंतर विचरण कर रहे हैं जो दिन के समय जंगलों में ठहरकर देर रात होने पर जंगलों से लगे ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों की खेत,बांड़ी में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बना रहे हैं विगत 13 दिनों से एक दांत वाला एक नर हाथी गोबरी के क्षेत्र में दिन में जंगल में रहकर शाम एवं रात होते ही गोबरी,ठेगरहा,पगना,बांका आदि ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने के पहले ही वापस जंगल में आकर ठहर जाता है यह हाथी खेतों के साथ जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग,गोबरी तिराहा से ठेंगरहा,पगना मुख्य मार्ग पर ग्रामीणो एवं वनविभाग के गश्ती दर को चकमा देते हुए अचानक विचरण करने निकल जाता है वही दो नए हाथी मेहमान विगत चार दिनों से जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के बीट धनगवां अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं जो देर रात होते ही जंगल से निकल कर कुछ दूर विचरण करने बाद वापस जंगल चला जाता है दोनों स्थानों में हाथियों के निरंतर विचरण के कारण कई गांव के लोग अपनी सम्पत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात-रात भर जाग कर रात बिताने को बाध्य हो रहे हैं,सोमवार की शाम जैतहरी एसडीएम श्रीमती अंजली द्विवेदी ने राजस्व,वनविभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत गोबरी,पगना के गोबरी,ठेंगरहा,पगना एवं बांका आदि हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की बैठक लेते हुए हाथियों के निरंतर विचरण से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की इस दौरान ग्रामीणों द्वारा हाथियों के द्वारा किए जा रहे घरों तथा फसलों के नुकसान पर तत्काल सहायता राशि दिलाये जाने शासन स्तर पर पत्राचार एवं संपर्क कर आए दिन उत्पन्न हाथी की समस्या से क्षेत्र को निजात दिलाए जाने की बात रखें जाने की बातें कही, जिस पर एसडीएम ने वनविभाग एवं राजस्व विभाग के मैदानी कर्मचारियों से नुकसानी का सर्वेक्षण कराते हुए सहायता राशि जल्द ही दिलाए जाने की बात कही गई।
समाचार 06 फ़ोटो 06
93 हजार का 234 लीटर अवैध शराब जप्त, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
*स्कूटी व मोबाइल जप्त एक आरोपी फरार*
अनूपपुर
ईद नवरात्रि व्यवस्था हेतु वाहन चेकिंग बिजुरी पुलिस द्वारा खेडिया क्रेशर तिराहा बिजुरी मे लगायी गई थी, वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी एमपी 65 SA 0884 में 3 व्यक्ति बहेराबांध कोठी की तरफ आते दिखायी दिये, जिसमे से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर गाडी से कूदकर भाग गया, संदेह होने पर तत्काल उपरोक्त स्कूटी को धेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी जिन्होने अपना नाम दिलीप शर्मा उर्फ भैया पिता भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्र 12 बिजुरी, मंगल प्रसाद कोल पिता राजेन्द्र प्रसाद कोल उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 बिजुरी तथा भागने वाले का नाम आभाष सिंह राणा निवासी कोठी का होना बताये तथा उनके पास रखे बोरे को चेक किया गया तो उनमे अवैध शराब का होना पाया गया। घटना विवरण 34(2) आबकारी एक्ट का संज्ञेय अपराध होने से मौके से उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से बरामद कुल अंग्रेजी बियर एवं देशी शराब कुल 54.390 लीटर कीमत 23080/- रुपये एक स्कूटी कीमत 50000/- रुपये मोबाइल फोन कीमत 5000/- रुपये कुल कीमत 78080/- रुपये का पुलिस द्वारा जप्त किया गया 2 आरोपियो को मौके से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बिजुरी मे अप. क्र. 97/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचनाधीन है।
*180 लीटर अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफतार*
सूचना मिली की नेशनल हाईवे 43 रोड कोतमा की शराब दुकान के पीछे बाड़ा में अवैध शराब बिक्री हेतु रखी है, मौके से पुलिस टीम टीम पहुंचकर रेड कार्यवाही की तो मौके पर दो व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम रामदयाल प्रसाद पिता फगुनी साव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम अंबा थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद बिहार वर्तमान पता शराब दुकान सेल्समेन कोतमा व सनत कुमार सिंह पिता स्वर्गीय नंद कुमार सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कोल्हे मझौली थाना पाली जिला औरंगाबाद बिहार हाल सेल्समेन शराब दुकान बस स्टैंड कोतमा के होना बताएं, अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बताएं कि आज ठेका का आखिरी दिन होने से बचा हुआ माल बिक्री करने के लिए अतुल के बाडा में रखवाये थे मौके से 20 पेटी प्लेन मदिरा शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव प्रत्येक पांव में 180 एम एल प्लेन मदिरा शराब होना, कुल 180 लीटर कुल कीमत 70000/- हजार रुपए आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 121/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया /आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
अनूपपुर
जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में घरेलू कक्षाओं कक्षा 6 से 9 तथा कक्षा 11 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। जो की सराहनीय रहा प्राचार्य डॉ एसके राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह परीक्षा परिणाम शिक्षकों के कठिन परिश्रम समर्पण एवं मार्गदर्शन का प्रतीक है।
विद्यालय में इस अवसर पर शिक्षक पालक संघ की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गए जो छात्र एवं विद्यालय हित में आवश्यक थे छात्रों के लिए मोबाइल बैन एवं अनावश्यक अवकाश मुख्य बिंदु रहे। तत्पश्चात सभी आगंतुक अभिभावकों ने विद्यालय मेंस में भोजन किया। तत्पश्चात सभी अभिभावकों ने कक्षा अध्यापकों से अपने बच्चों का प्रगति पत्र प्राप्त किया एवं छात्रों संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विचार भी साझा किये । अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ ए के शुक्ला ने परीक्षा प्रभारी देवेंद्र सिंह सेंगर एवं परीक्षा विभाग के अन्य सदस्य समस्त कक्षा शिक्षकों एवं अन्य सभी का धन्यवाद किया। परीक्षा परिणाम के शुभ अवसर पर विद्यालय में समस्त अभिभावकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी सभी अभिभावकों ने स्वादिष्ट भोजन की सराहना की एवं नवोदय विद्यालय समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
स्कूल चले हम अभियान प्रवेश उत्सव, बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत, वितरित की पुस्तकें व पेन
उमरिया
स्कूल चले हम अभियान के तहत जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा शा. माध्य. शाला मालियागुड़ा में स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती जी की चित्र पटल में मला अर्पण व दीप प्रज्वल कर किया गया।सरपंच लक्ष्मी लोकनाथ सिंह मरावी,विद्यालय प्रधान अध्यापक सारिका नामदेव,स्कूल चले अभियान हम अभियान प्रेरक हिमांशु तिवारी ने अवलोकन कर प्रवेश उत्सव के दौरान छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्प दिए गए। उन्हें किताबें वितरित कर प्रवेश दिलाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मलियागुड़ा पंचायत सरपंच लक्ष्मी लोकनाथ सिंह मरावी ने अपने स्कूली जीवन को याद करते हुए कहा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा ऐसी शा. शाला से ही हुई है, जो पढ़ाई भौतिक रूप से यानी कक्षा में अध्ययन में होती है वह और किसी माध्यम से नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को आगे बढ़ाता है एवं जीवन निर्माण के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई कर अपनी शाला, नगर, राज्य एवं देश का नाम रोशन करने की बात कही। स्कूल चले हम अभियान प्रेरक हिमांशु तिवारी ने बच्चों से कहा कि विद्यालय में निर्भीक होकर आएं। अपने जीवन में ज्ञान के दीपक को निरंतर जलाकर अपने भविष्य गढ़ने हेतु अभी से तत्पर हो जाएं।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तक विद्यार्थी को आदर्श जीवन का पाठ पढ़ाती है। अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का संचार करती है। बिना पुस्तक के जीवन शून्य के समान होता है। हर विद्यार्थी के लिए पुस्तक जरूरी है। यह विद्यार्थी जीवन की जड़ को मजबूत बनाती है।