मिट्टी से पट रही पीडब्लूडी की सड़क की पटरी, अधिकारी मना करने के बाद भी नहीं माना ठेकेदार


उमरिया

शहर की सड़कें चुस्त और दुरुस्त हों इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर कर सड़क बनाने की स्वीकृति दी, यह सड़क उमरार नदी से लेकर जमुनिया पहुंच मार्ग पर बननी थी। करीब 2 माह के समय में पूरी सड़क बना डाली गई और अब सड़क की पटरी भरने का काम शुरु हुआ, जब ठेकेदार ने मिट्टी डालना शुरु किया तो निरीक्षण में आये लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने मिट्टी डालने से मना कर दिया और साफ साफ शब्दों में कहा कि जो नियम में है वह कार्य होना चाहिए, मिट्टी की जगह मुरुम डाला जाये। लेकिन रात के अंधेरे में बीती रात ठेकेदार ने मुरुम की जगह पर मिट्टी डालना शुरू कर दिया है, दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से मिट्टी डलवाई गई। बताया जाता है कि बड़ेरी और महिमार के समीप जेसीबी मशीन लगाकर अवैध मिट्टी का खनन किया जाकर उससे ठेकेदार सड़क की पटरी भरने में लगे हुए हैं। अगर यही हाल रहा तो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कृत संकल्पित यह प्रण टूट जायेगा और अच्छी सड़क बनाने में अग्रणी विभाग की छवि धूमिल हो जायेगी।

अवैध रेत का उत्तखनन व परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर मामला किया दर्ज


अनूपपुर

मुखबिर की सूचना मिलने पर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत भेडवानाला घाट सिकारपुर में घेराबंदी कर एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 31 B 2491 लाल रंग के ट्राली में अवैध रेता लोड कर आ रहा था, जिसे रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 2 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया, ट्रेक्टर चालक सुनील सोनवानी पिता लल्ला राम पनिका उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम करहनी थाना मरवाही जिला जीपीएम छ.ग. से उक्त लोड रेत के संबंध में पूछने पर ट्रेक्टर मालिक लल्लाराम पनिका निवासी करहनी के कहने पर भेडवा नाला से रेत (खनिज) चोरी कर ट्रेक्टर ट्राली में लोड कर ग्राम करहनी ले जाना बताया, ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 2 घनमीटर कीमती 3 हजार रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 4 लाख रुपए कुल कीमत 4 लाख 3 हजार रुपये को आरोपी चालक के कब्जे से जप्त कर थाना परिसर लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया है, जिस पर अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 303(2), 217(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया है । 

दूसरे मामले में मुखबिर सूचना पर एक नीले सफेद कलर का महिन्द्रा स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर जिसका नं. एमपी 65 AA 1187 ट्रेक्टर में संलग्न ट्राली में अवैध रेत छरका घाट सोन नदी ग्राम केल्हौरी से लोडकर ग्राम केल्हौरी तरफ विक्रय हेतु लेकर जाने वाला है। सूचना पर ट्रेक्टर पुलिस टीम को ट्रैक्टर आते हुये दिखाई दिया ,जिसे हांथ दिखाकर रोकने का प्रयास किया तभी ट्रेक्टर का चालक थोड़ी दूर पहले रास्ते में बंशी सरंगिया के खेत के पास ट्रेक्टर ट्राली में भरी हुई अवैध रेत लगभग 03 घन मीटर को हाईड्रोलिक से ट्राली उठाकर रेत जमीन में गिरा दिया, जिसे लोगो की मदद से पकड़ा गया, अवैध रूप से सोन नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर मौके पर ट्रेक्टर मय ट्राली के एवं ट्रेक्टर ट्राली से चालक के द्वारा खाली की गयी अवैध चोरी का रेत 03 घनमीटर जमीन पर पड़ा हुआ मिला, घटना स्थल से ट्रेक्टर ट्राली कीमती 4 लाख रुपये एवं रेत 3 घनमीटर (एक ट्राली) कीमत 3 हजार रुपये कुल कीमती 4 लाख 3 हजार रुपये मौके पर जप्त कर ट्रेक्टर चालक/ ट्रेक्टर मालिक कमल प्रसाद वर्मा पिता नन्हू लाल वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी केल्हौरी वार्ड नं0 04 थाना चचाई जिला अनूपपुर के विरूद्ध अपराध धारा 303(2),238 ताहि0 एवं 4/21 खान खनिज अधि0 का अपराध घटित करना प्रथम दृष्ट्या पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

शिवानी पैरामेडिकल में विचार एवं परामर्श सम्मेलन संपन्न, एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्रव्यापी प्रगति के लिये सकारात्मक


शहड़ोल

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समूचे भारत देश में एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक राष्ट्र एक चुनाव समिति शहडोल के द्वारा शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में विचार एवं परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि जैसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र विधायक मनीषा सिंह, भाजपा शहडोल जिला अध्यक्ष अमिता चपरा, जिला संयोजक चंद्रेश द्विवेदी, संस्था संचालक डॉ. डी. के. द्विवेदी, समाजसेवी अमित गुप्ता आदि ने मंच साझा किया। विधायक मनीषा सिंह ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बहुआयामी सकारात्मक परिणाम की सोच के लिये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत देश में आयोजित हो रहे विचार एवं परामर्श सम्मेलन हेतु धन्यवाद किया। अमिता चपरा ने बताया कि यह सम्मेलन महिलाओं, युवाओं, पेंशनर्स, प्रोफेशनल्श तथा समाज में हर वर्ग के लोगों के बीच आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी लोगों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है। जिला संयोजक चंद्रेश द्विवेदी ने इस सम्मेलन के माध्यम से बताया कि जब कोई चुनाव आयोजित होता है तो न सिर्फ उस चुनावी क्षेत्र बल्कि अन्य क्षेत्रों के राजनैतिक जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी तथा सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि में अत्यधिक आर्थिक व्यय व चुनावी अमला लगता है। साथ ही इस दौरान शासन-प्रशासन के मध्य अत्यधिक अस्थिरता निर्मित होती है। आजादी के बाद वर्ष 1964 तक पूरे भारत देश में एक साथ चुनाव होते थे, किन्तु उसके बाद से स्थितियां बदल गई। अब वर्तमान में फिर से पूरे भारत देश में एक राष्ट्र एक चुनाव सम्मेलनों का आयोजन कर सभी भारतीय मतदाताओं के बीच जाकर इसके बहुआयामी सकारात्मक परिणाम पर चर्चा की जा रही है तथा सभी समर्थकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भारत के महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जावेगा। उक्त कार्यक्रम में संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ.डी.के.द्विवेदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बहुआयामी सकारात्मक परिणामों की अपेक्षा से भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपस्थित सभी संस्था कर्मचारियों व छात्र/छात्राओं के बीच ज्ञापन पढा गया जिसे सुनकर सभी उपस्थित जनों ने अपने दोनों हाथ उठाकर समर्थन व्यक्त किये व ज्ञापन में हस्ताक्षर दर्ज किये। उक्त कार्यक्रम में संस्था के पैरामेडिकल प्राचार्य डॉ. रुद्र द्विवेदी, नर्सिंग प्राचार्य श्रीमती मंगला श्रीवास, कौशल विकास प्रभारी अभिषेक तिवारी व सभी शैक्षणिक स्टाफ व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अभिषेक तिवारी ने किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget