शिव एवं नाजिम राईस मिल के 6-6 लॉट चावल अमानक, अपग्रेड का खेल, 2 राइस मिल को पहुँचाया लाभ

*निगम की अनुबंध के खिलाफ नॉन प्रबंधक, अब तक ब्लैक लिस्टेट की नही हुई कार्यवाही*


अनूपपुर

जिले में शासकीय धान की मिलिंग कार्य में नागरिक आपूर्ति निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां नॉन के प्रबंधक द्वारा मिलर से अपने ही निगम के अनुबंध की शर्तो के विपरित जाकर कार्य किया जा रहा है। मामला रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर का है, जहां नाजिम अकरम राइस मिल एवं शिव राईस मिल द्वारा दारसागर में जमा किए चावल के 6-6 लॉट को एफसीआई (फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा रिजेक्ट करते हुए गुणवत्ता निरीक्षण प्रतिवेदन (क्वालिटी एनालिसिस) को नागरिक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के सीएसएमएस पोर्टल पर एक माह बीत जाने के बाद भी नॉन की प्रबंधक द्वारा अपलोड़ नही किया गया। जबकि अनुबंध की शर्तो के हिसाब से उक्त दोनो राईस मिलरों को ब्लैक लिस्टेट करने प्रस्ताव प्रबंधक संचालक को  प्रेषित करते हुए उन्हे धान वा चावल डीओ नही दिया जाना चाहिए था।

*क्या है मामला*

रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर में कोतमा के दो राईस मिलर नाजिम अकरम राईस मिल एवं शिव राईस मिल द्वारा जमा किए गए गुणवत्ता विहीन चावल के 6-6 लॉट लगभग 6 हजार 960 बोरी को एफसीआई द्वारा 17 जनवरी को निरीक्षण के दौरान अमानक पाते हुए उसे रिजेक्ट कर रिजेक्शन प्रतिवेदन बनाते हुए नॉन को सौंपा गया। जिसमें नाजिम अकरम राईस मिल द्वारा 3 से 7 जनवरी के बीच वेयर हाउस में स्टेक क्रमांक सी 20 में जमा किए गए लॉट नंबर 1,3, 5, 7,9 एवं 13 में बोरी संख्या 3480 तथा शिव राईस मिल द्वारा 2 से 4 जनवरी के बीच जमा स्टेक क्रमांक सी 4 में लॉट क्रमांक 1, 3, 5, 7, 13 एवं 15 बोरी संख्या 3480 को निर्धारित मापदंडो के अनुरूप जमा नही करने पर रिजेक्ट किया गया था। बावजूद इसके नागरिक आपूर्ति निगम की जिला प्रबंधक शशि प्रभा द्वारा उक्त क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट को आज दिनांक तक सीएसएमएस पोर्टल पर दर्ज ना करते हुए दोनो राईस मिलरों को धान एवं चावल के लॉट उपलब्ध कराकर नियम विपरीत जाकर चावल जमा कराया गया। 

*निगम के अनुबंधों के खिलाफ नॉन प्रबंधक*

जानकारी के अनुसार नागरिक आपूर्ति निगम की जिला प्रबंधक शशि प्रभा द्वारा अपने निगम के अनुबंध की शर्तो के खिलाफ जाकर कार्य करते हुए दो राईस मिलर को लाभ पहुंचाये जाने का खेल खेला गया है। एफसीआई की जांच के दौरान नाजिम अकरम राईस मिल के चावल में ब्रोकन की मात्रा 25 प्रतिशत की जगह 29.5 प्रतिशत पाई गई तथा एफआरके 1 प्रतिशत की जगह 0.7 पाया गया, वहीं शिव राईस मिल द्वारा जमा किए गए चावल में एफआरके 0.72 तथा डैमेज 3.51 पाया गया। इतना ही नही क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट में 2 नोट लगाये गए है जिनमें चावल पॉलिस टेस्ट का रासयन भी इनके मिल में नही पाया गया, वहीं सीएसएमएस पोर्टल नही चलने के लिए इसकी प्रविष्टि नही की जा सकी, जबकि 17 जनवरी की रिपोर्ट के बावजूद पूरे एक माह बीत जाने के बाद भी नॉन डीएम ने अब तक उक्त बीआरएल चावल की क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट अपलोड़ नही की जा सकी। 

*अनुबंध की शर्त अनुसार ब्लैक लिस्टेट होना था मिल*

निगम की अनुबंध की शर्तो के अनुसार किसी भी मिलर का 1 लॉट चावल अमानक (बीआरएल) होने पर उस मिलर का 15 दिन तक डीओं जारी होगा तथा 3 लॉट चावल बीआरएल होने पर उस मिलर को ब्लैक लिस्टेट कर दिया जाएगा। लेकिन जिले के दो राईस मिलरों का 6-6 लॉट चावल एफसीआई द्वारा बीआरएल करने के बाद भी नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंधक द्वारा अनुबंध की शर्तो को दरकिनार करते हुए उसे सीएसएमएस पोर्टल में दर्ज ना कर मिलर को ब्लैक लिस्टेट करने संबंधी प्रतिवेदन नॉन के प्रबंधक संचालक को भेजते हुए एनसीसीएफ (नेशनल कॉपारेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) को धान देने से मना करने के लिए सूचित तक नही किया गया। इसके साथ ही चावल जमा वा बीआरएल होने के दिनांक तक भंडारण व्यय सहित लोडिग़ अनलोडिग़ सहित अन्य खर्चो का भुगतान मिलर से वसूला जाना चाहिये, इतना ही नही मिलर पर 2 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्लांटी अधिरोपित की जानी चाहिए थी। लेकिन नॉन डीएम ने दोनो ही मिलरों से मिलीभगत कर उनके 6-6 लॉट चावल बीआरएल होने के बाद सांठगांठ करते हुए मिलरों को लाभ प्रदान किया गया है।

*चावल अपग्रडेशन के नाम पर खेला गया खेल*

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दारसागर वेयर हाउस के संचालक से शिव राईस मिलर से मिलीभगत कर बीआरएल चावल को गोदाम के अंदर एक स्टेक से दूसरे स्टेक में शिफ्ट करा दिया गया तथा उस स्टेक के पैरीफेरल एरिया में चारो तरफ 10 की हाईट तक गुणवत्तायुक्त चावल के बीच में वहीं बीआरएल चावल को पुन: जमा दिखा दिया गया। पूरे मामले में निगम के अनुबंध की शर्तो के विपरित जाकर अपग्रेड का खेल खेला गया है। 

इनका कहना है।

मै अभी मिटिंग में व्यस्त हॅू, बाद में ही कुछ बता पाउंगी।

*शशि प्रभा पैगवार, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर*

पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलासा, 7 लाख के जेवरात किए बरामद


शहडोल

जिले के थाना बुढार अंतर्गत बृजेन्द्र सिंह एवं प्रवीण सिंह द्वारा थाना उपस्थित आकर भिन्न-भिन्न रिपोर्ट धारा 105/25 बारा 331(4),305 (ए) बीएनएस व 106/25/331(4),305 (ए) बीएनएस वृद्धि धारा 306 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कराया था कि दिनांक 03 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 के बीच उनके घर में रखे सोने के जेवरात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस पर बुढार थाने में चोरी का भिन्न-भिन्न रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना फरियादी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके घर पर रूपा वर्मा नाम की बाई (नौकरानी) पिछले छः सालों से काम कर रही है, जिस पर उन्हे संदेह है। जिस पर पुलिस द्वारा संदेही रूपा वर्मा को अभिरक्षा में लेकर सघनता से पूछताछ की गई तो आरोपिया रूपा वर्मा के द्वारा उक्त दोनों चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपिया के बताये स्थान से चोरी गये सोने के जेवरात बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। बरामद सामान में सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगुठी, सोने का कान का झुमका कीमत 4 लाख रुपए। एक सोने की चैन, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, दो जोड़ी कान के झुमके, एक नग सोने के अंगुठी कीमत 3 लाख रुपये जप्त किया गया है।

डॉ ओमप्रकाश केसरी पवनन्दन हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर - कवि संगम त्रिपाठी 


जबलपुर 

डॉ ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन बिहार की धरा से हिंदी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हिंदी प्रचार अभियान में उनका हमें सतत् प्रेरणादायक सहयोग मिलता है। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने कहा कि डॉ ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन की हिंदी के प्रति प्रेम अकथनीय है। शारीरिक वेदना के बावजूद इस उम्र में हिंदी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता युवाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। हिंदी राष्ट्रभाषा बने इस अभियान में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ऐसे हिंदी भक्त को पाकर गौरवान्वित है। लेखक डॉ ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन को दर्द का सैलाब पुस्तक विमोचन पर हार्दिक बधाई दी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget