मंत्री की टिप्पणी से नाराज तहसीलदार हड़ताल पर, राजस्व कार्य हुए प्रभावित

अनूपपुर


राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा महिला तहसीलदार पर की गई की टिप्पणी के विरोध में तीसरे दिन भी प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर हैं, जिसके बाद राज्य में समस्त राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो गए हैं। अनूपपुर जिले के सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए। नायब तहसीलदार संघ के प्रभारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार जाट के अनुसार, 10 जनवरी को राजस्व मंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से महिला तहसीलदार का अपमान किया, जिससे पूरे विभाग में रोष व्याप्त है। तहसीलदारों का कहना है कि वे जनता के राजस्व संबंधी सभी काम पूरी निष्ठा से करते हैं और इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। विरोध स्वरूप सभी तहसीलदारों ने सामूहिक बैठक कर तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।

दो भाइयों ने मिलकर माँ के आशिक़ का किया हत्या, नाजायज संबंध के कारण पिता ने की थी आत्महत्या


शहडोल

जिले के अंतिम छोर स्थित सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम मीठी में नाजायज संबंधों के चलते नाई की हत्या करने वाले दोनों सगे भाइयों को सीधी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की मां से नाई के नाजायज संबंध के चलते पिता ने 12 साल पहले सुसाइट कर लिया था। तब से दोनों भाइयों में बदले की आग में जल रही थी। 12 साल बाद मौका मिलते ही नाजायज रिश्ते का दोनों भाइयों ने मिलकर अंत कर दिया।

शहडोल जिले के ग्राम मीठी के रहने वाले नाई का काम करने वाले चोखे लाल नापित का गत दो दिन पहले गांव के ही रहने वाले दो सगे भाई आरिफ और शाकिर ने मिलकर हत्या कर दी। फिर शव को बाइक में रखकर 8 किलोमीटर दूर जंगल के झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए थे। सीधी पुलिस ने आरोपी के झींक बिजुरी ससुराल से घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों के मां से नाई चोखे लाल का नाजायज संबंध होने के कारण उसके पिता ने लगभग 12 साल पहले सुसाइट कर ली थी। इसके बाद भी नाई चोखेलाल का आरोपियों की मां से संपर्क बना रहा और आनाजान भी लगा रहा। यह बात तब से उन दोनों भाइयों को खटक रही थी। इसी बात का बदला लेने के लिए दोनों ने 12 साल इंतजार किया और जब वो बड़े हुए मौका देखकर वारदात को अंजाम दे दिया। मामले में सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि, नाई की हत्या करने वाले दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उड़न दस्ता की कार्रवाई, अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर जब्त


शहडोल

जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र बीट जयसिंहनगर में रेत की ट्रॉली से भरे दो ट्रैक्टरों को वनसंरक्षक की उड़नदस्ता टीम ने जब्त किया। बीते दिनों हुई इस कार्रवाई में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 2445, चेचिस क्रमांक बी3076870 (वाहन मालिक जगन्नाथ तिवारी) एवं बिना नंबर ट्रैक्टर चेचिस क्रमांक टीओ 53244101 (वाहन मालिक माइकल द्विवेदी) को जब्त किया गया है। उक्त वाहनों को वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर में खड़ा कर परिक्षेत्र सहायक दशरथ प्रजापति को सुपुर्द किया गया।

दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि, उक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक अजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर की गई है। जो उड़न दस्ता प्रभारी शिव पूजन त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई के दौरान उड़न दस्ता टीम के सुरेन्द्र सिंह, के. एस. मरावी, प्रिंस मिश्रा, नरेंद्र सिंह दहिया एवं वाहन चालक भूरा बैगा की भूमिका रही है। बताया गया है कि, रेत माफिया जगन्नाथ तिवारी पूर्व में नौगांव रेत खदान से लोडिंग का काम, दिखाने के लिए ले रखा था। लेकिन, वह वैध की आड़ में अवैध कार्य करने में माहिर है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget