अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने पर ट्रेक्टर जप्त


अनूपपुर

मुखबिर द्वारा सूचना पर ग्राम चंद्रौठी नाला से अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर थाना बिजुरी से टीम गठित की जा कर चंद्रौठी से उमरदा मुख्य सड़क पर रेड कार्यवाही कर एक लाल रंग का महिंद्रा योवो कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक एमपी 65 AA 2351 मिला जिसमे 2 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई गई। आरोपी वाहन स्वामी चालक राम निवास सिंह पिता दलबीर सिंह 42 वर्ष निवासी उमरदा के द्वारा कोई वैध खनिज संबंधी दस्तावेज टीपी प्रस्तुत न करने पर विधिवत जप्त कर कार्यवाही कर थाना बिजुरी लाया गया। आरोपी वाहन चालक स्वामी पर खनिज चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


भीषण हादसा, तड़पता रहा घायल, नहीं आई एंबुलेंस


उमरिया

नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहिला पुल के समीप को दो बाईकों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे मे वाहन क्रमांक एमपी 18 जेड सी 6573 के चालक को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन पर इसकी सूचना दी, परंतु वह नहीं आई। लोग लगातार फोन लगाते रहे परंतु एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसी दौरान घायल बाइक सवार को तड़पता देख कुछ मुसाफिर उसे अपनी टू व्हीलर पर बैठा कर बिरसिंहपुर पाली अस्पताल ले गये।

रेंजर पर चढ़ाई बाइक, मारपीट कर फाड़ दी वर्दी, पुलिस ने पकड़ा तो आरोपी ने लगाए ये गंभीर आरोप


शहडोल

जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि, बदमाश शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला बुढार थाना क्षेत्र के वन परिक्षेत्र बुढार से सामने आया है। जहां वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर एक बदमाश ने बेवजह हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर की वर्दी फट गई। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले शख्स के खिलाफ मारपीर शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी ने डिप्टी रेंजर पर साइड नहीं देने पर बंधक बनाकर मारपीट कर फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया है।

बुढार वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर कमला प्रसाद वर्मा की वर्दी फाड़कर उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। दरअसल, डिप्टी रेंजर कार्यालय के बाहर खड़े थे तभी बाइक से विपरीत दिशा से आ रहे कलीस अहमद ने डिप्टी रेंजर के ऊपर बाइक चढ़ाते हुए मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। आरोपी ने कहा कि, ‘तुम बहुत अनावश्यक कार्रवाई करते हो। पूर्व में भी मेरे ऊपर लड़की का केस बनाए थे। इसीलिए तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा।’ जिसकी शिकायत डिप्टी रेंजर ने बुढार थाने में की है। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले शख्स के खिलाफ मारपीर और शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

वहीं इस पूरे मामले में आरोपी कलीस अहमद ने उल्टा डिप्टी रेंजर पर बाइक से टक्कर लगने पर बंधक बनाकर मारपीट कर फर्जी मामले में फंसा देने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि डिप्टी रेंजर के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget