अवैध रेत के उत्तखनन पर पुलिस ने मिनी ट्रक जप्तकर मामला किया दर्ज


अनूपपुर

रात्रिगस्त के दौरान सूचना मिली की एक मिनी ट्रक अवैध रेत उत्तखनन कर रामनगर की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई हेतु मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई है। न्यू डोला पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी के दौरान मिनी ट्रक वाहन क्र. एमपी 65 GA -1711 रोककर जिसने की रेत लोड थी, वाहन चालक श्रीकांत बैगा पिता रत्तू बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 04 डोला का होना पाया गया, टाटा कम्पनी के मिनी ट्रक 909 में लोड रेत के परिवहन करने के सम्बंध में दस्तावेज चाहे गए जिसके द्वारा उक्त संबंध में परिवहन के कोई वैध कागजात नही होना तथा ट्रक मालिक अमन पांडे निवासी रामनगर के कहने पर चोरी की खनिज रेत ले जाना बताया। जिससे आरोपी वाहन चालक व वाहन मालिक का उक्त कृत्य अपराध धारा 303(2),317(5),3 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम का दण्डनीय पाये जाने पर ट्रक 909 में लोड 05 घन मीटर रेत कीमती 5000/- रूपये एवं टिपर 909  क्रमांक एमपी 65 GA-1711 कीमती करीबन 07 लाख रूपये कुल कीमती करीब 705000/-रूपये का आरोपी चालक के कब्जे से विधिवत जप्त कर थाना प्रांगण में सुरक्षित रखवाया तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाली निर्माण कार्य की जाँच अध्यक्ष व पार्षद के समक्ष किए जाने को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन


शहडोल

जिले के बकहो नगर परिषद् बकहो के वार्ड नं 1 में बन रही गुणवत्ताविहिन नाली को लेकर वार्ड वासियों ने मोर्चा खोल दिया है वही वार्ड के रहवासियों द्वारा नाली निर्माण कार्य की जाँच अध्यक्ष व पार्षद के समक्ष कराने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बकहो के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें यह उल्लेख किया गया है। कि नगर परिषद बकहो में अनेको निर्माण कार्य चल रहे हैं लेकिन अपने बकहो वार्ड नंबर एक में जो नाली निर्माण का कार्य चल रहा है वह शासन के नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है।

नाली बनना था वार्ड नंबर 2 में और नाली बनाया जा रहा है वार्ड नंबर 1 में। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जो इंस्ट्रूमेंट में लिखा है की नाली में कितना रेत, सीमेंट, गिट्टी, राड, लगना चाहिए उन नियमों का पालन ठेकेदार व नगर परिषद बकहो के इंजीनियर के द्वारा नहीं किया जा रहा है। नाली का निरीक्षण करेंगे तो आपको पता चल जाएगा की ग्रामवासियों के टैक्स का पैसा व शासन प्रशासन के पैसे का कैसे दुरुपयोग किया जा रहा है। यह कि हम ग्रामवासियों के द्वारा अनेकों बार ठेकेदार व इंजीनियर के समक्ष कहा गया कि नाली का निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक किया जाए लेकिन यह लोग सुनने को तैयार ही नहीं है कर रहे हैं अपनी मनमानी कर रहा है।

ग्राम वासियों ने कहा कि पत्र का अवलोकन कर के ठेकेदार व इंजीनियर के ऊपर उचित कार्रवाही करें नहीं तो ग्रामवासियों के द्वारा ठेकेदार व इंजीनियर के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

शहर की शांति की आवो हवा में युवा कांग्रेस नेताओं ने लगाये ग्रहण और घोल रहे जहर

*पीड़ित परिवार ने जताई नाराजगी, खुलेआम घूम रहे आरोपी, परिवार असुरक्षित*


उमरिया 

जिले में आज युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गहरवार और उनके साथियों पर दंगाई गतिविधियों का आरोप लगाया गया है। दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद ने जिले में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। आइए पूरे घटनाक्रम को विस्तार से समझते हैं। घटना का आरंभ दो पक्षों के बीच विवाद उमरिया के नए बस स्टैंड में दो पक्षों के बीच आपसी झगड़ा अचानक हिंसक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े की शुरुआत एक मामूली बहस से हुई, लेकिन देखते ही देखते यह गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। दंगाई गतिविधियों के आरोपी कौन हैं जिम्मेदार कौन हैं। महफूज अली आत्मज दिलदार हुसैन निवासी हनुमान ताल जबलपुर जिला जबलपुर म.प्र. ने आरोप लगाया कि युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गहरवार और उनके साथियों ने रंगदारी और गुंडागर्दी के उद्देश्य से इस झगड़े को उकसा कर अंजाम दिया गया। गाली-गलौज और हिंसक हमले का दावा प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़े के दौरान गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी गईं। बृजेंद्र गहरवार उर्फ अब्बू सिंह निवासी धावड़ा कालोनी उमरिया और उनके समर्थकों पर लाठी-डंडों और हथियारों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया है। महफूज अली आत्मज दिलदार हुसैन निवासी हनुमान ताल जबलपुर जिला जबलपुर म.प्र.का हूं मेरे दोनों पुत्र हैदर अली एवं शेर अली के साथ वे बस स्टैंड पर सामान्य पेंटिग का काम करते है। इसी दौरान आज बृजेंद्र सिंह गहरवार अपने साथियों के साथ पहुंचे और लड़ाई-झगड़े की शुरुआत कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर उमरिया पुलिस जांच में जुटी।

*पीड़ित परिवार ने जताई नाराजगी*

बस स्टैंड विवाद में प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लग रहा है। पीड़ित परिवार ने दावा किया है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। परिवार का कहना है कि प्रशासन द्वारा दोषियों पर कार्रवाई न करने से उनका विश्वास टूट रहा है।

*खुलेआम घूम रहे आरोपी, परिवार असुरक्षित* 

घटना के मुख्य आरोपी युवा कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह गहरवार और उनके साथियों के ऊपर अब तक पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिससे वे खुलेआम घूम रहे हैं और उनका हौसला बुलंद है एवं  पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित परिवार के सदस्य डरे हुए हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। न्याय की गुहार निष्पक्ष जांच की मांग पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बावजूद आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि मामले को राजनीति से अलग रखकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। इस घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की निष्पक्षता सुनिश्चित करना ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का एकमात्र रास्ता है।

*सीसीटीवी फुटेज से क्या हुआ खुलासा*

घटना के बाद बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में बृजेंद्र सिंह गहरवार और उनके साथियों को विवाद स्थल पर आक्रामक व्यवहार करते हुए देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों और फुटेज के अनुसार, उन्होंने पीड़ित पक्ष पर दबाव डालने की कोशिश की और माहौल को हिंसक बना दिया। फुटेज में दिखा हिंसक व्यवहार फुटेज में बृजेंद्र सिंह और उनके साथी हाथ में डंडे और हथियार जैसे सामान लिए नजर आए। दूसरे पक्ष को धमकाते हुए देखे गए। इसके अलावा, मारपीट की पुष्टि भी फुटेज में साफ होती है। सीसीटीवी सबूत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज की जा सकती है। पुलिस का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बृजेंद्र सिंह गहरवार और उनके साथियों ने पैसे वसूलने और डराने-धमकाने के इरादे से झगड़ा शुरू किया। इस घटना के बाद स्थानीय जनता में भय और डर का माहौल है। प्रशासन से गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कहना है कि इस तरह की घटनाएं जिले की शांति और सुरक्षा को खतरा पहुंचा रही हैं। ऐसे नेताओं के कारण जिले में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget