पांच दिवासीय नवाकुंडात्मक महा रुद्र यज्ञ, संत समागम भंडारा के साथ प्रारंभ 


अनूपपुर

पावन पवित्र नगरी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल अमरकंटक नगर के रामघाट तट पर आज दिनांक 9 नवंबर 24 कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी श्रवण नक्षत्र से 13 नवंबर 24 कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी रेवती नक्षत्र 5 दिनी चातुर्मास के समापन समारोह का विष्णु महायज्ञ आज प्रारंभ हो गया उक्त आयोजन नर्मदा परिक्रमा वासी परम पूजनीय संत 1008 ज्ञानेश्वरानंद गिरि  मावली के परम उपस्थिति में नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल महिती शोभा यात्रा के साथ नर्मदा तट पूजन कर प्रारंभ हुई । इस पावन पुनीत अवसर पर आचार्य  सुयश शिवपुरी बंडू नायक  रूपेश शिवपुरी पीयूष शर्मा पुरोहितों द्वारा नवाकुंडा त्मक महायज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ शुरू हुआ। महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पुरुष महिला भक्त श्रद्धालु शिष्य गण इस अवसर पर शामिल होने के लिए आए हुए हैं यज्ञ आहुति के लिए दूरस्थ अंचलों से महाराज जी के अनुयाई शिष्य भक्तगण भारी तादाद में अमरकंटक नगर आए हैं शोभा यात्रा कलश रखकर महिलाएं रथ यात्रा के साथ नाचते गाते हुए निकली इस अवसर पर संतो के प्रवचन आशीर्वचन तथा भक्ति श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी भी किया कराया जा रहा है उक्त धार्मिक आयोजन 5 दिनों तक निरंतर चलता रहेगा उल्लेखनीय है कि संत ज्ञानेश्वरानंद गिरी  मावली महाराज जी का नर्मदा  पैदल परिक्रमा 3 वर्ष 3  मास  13 दिन की हुई है यह तीसरा चातुर्मास था जो समाप्त हो रहा है।

9 दिवसीय शिव महापुराण कथा भक्ति में डूबेगे श्रद्धालु


अनूपपुर 

जिले के नगर परिषद् बरगवां अमलाई अंतर्गत सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड में आगामी 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जो 06 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाला है। यह कार्यक्रम सोड़ा फैक्ट्री ग्राउंड, बरगवां, जिला अनूपपुर (म.प्र.) में आयोजित किया जाएगा। कथा व्यास पंडित सोमनाथ शर्मा जी (राष्ट्रीय प्रवक्ता, नर्मदा पुरम) होंगे। आयोजन की शुरुआत 06 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से होगी।  इस आयोजन के लिए शिव भक्ति जनचेतना समिति द्वारा तैयारियों का शुभारंभ हो चुका है। समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने मिलकर प्रथम आमंत्रण बरगवां नाथ स्वामी हनुमान जी महाराज को बैनर अर्पित कर कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना की।यह कार्यक्रम सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड में आयोजित होगा, जहाँ कथा व्यास, राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवत आचार्य पंडित सोमनाथ शर्मा जी नर्मदा पुरम से पधारकर शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा करेंगे। इस पावन कथा में नगर, जिला और संभाग के सभी श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों को शामिल होने की अपील की गई है।

राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता गुजरस सिंह बग्गा चयनित


शहडोल

सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने जानकारी दी है कि गुजरस सिंह बग्गा सेवन ओसियन पब्लिक स्कूल शहडोल का चयन शहडोल संभाग से पहली बार शतरंज की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए किया गया है। 17 वर्ष आयु वर्ग बालक खेल में  शालेय राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगि नर्मदा पुरम में दिनांक 17 से 21 नवंबर 2024 तक आयोजित होगी । जिसका प्रीनेशनल कोचिंग कैंप 10 से 14 नवंबर 2024 तक नर्मदा पुरम में ही आयोजित होगा। गुजरस सिंह ओपन अंतरराष्ट्रीय स्टार के  रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget