22 नग अवैध जानवर ट्रक से बूचड़खाने ले जाते समय पुलिस ने किया जब्त


अनूपपुर

जिले के थाना करण पठार में एक सफेद रंग का ट्रक जिसका नम्बर UP 96 T 6738 जो ग्राम फरहदा से अवैध रूप से ट्रक में भैस पडवा क्रूरता पूर्वक लोड कर सरई, शहडोल होते हुए उत्तर प्रदेश बुचड खाना लेकर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने पडरिया शहडोल स्टेट हाईवे ग्राम अमदरी के पास पहुंचकर ट्रक का इन्तजार कर रहे थे, कि कुछ देर बाद तुलरा तरफ से एक सफेद रंग की ट्रक काफी तेजी से आती दिखाई दी जिसे टार्च की रोशनी एवं वाहन तथा स्टापर की मदद से रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक का चालक अपनी ट्रक को पुलिस को देखकर हाईवे से नीचे अमदरी रोड में उतार दिया तथा ट्रक को अमदरी रोड चरकूमर तिराहे के पास रोड में खडा करके अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ट्रक चालक एवं जानवर भैस, पडवा लोड करने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गए, ट्रक के अंदर देखने पर भैस व पडवा ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक ट्रक के बाडी मे रस्सी से बांधे पाये गये, ट्रक के अँदर 17 नग भैंस तथा 5 नग पडवा कुल 22 नग लोड  पाये गये। ट्रक क्रमांक UP 96 T 6738  कीमती 15 लाख रूपये तथा ट्रक में लोड  22 नग भैंस कीमत 05 लाख रूपये, कुल कीमती 20 लाख रूपयेका जप्त किया गया। चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 171/2024 धारा 6, 6(क),(ख),9-10 म. प्र. पशु परिरक्षण अधि. -1959 एवं 11ध पशु क्रूरता अधि. 1960 तथा परमिट शर्तो का उलंघन करना पाये जाने से 66/192 मो. व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तथा जप्त सुदा भैस पडवा को काजी हाऊस न होने से सुपुर्दगी में राजकुमार यादव निवासी डुबसरा को सुपुर्दगी में दिया  तथा जप्त सुदा भैस पडा का मेडिकल परीक्षण कराये जाने हेतु बिटनरी सर्जन बेनीबारी को तहरीर भेजी गयी है।

पूर्व पार्षद ने पुलिया निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन, आमरण अनशन की दी चेतावनी


अनूपपुर

अनूपपुर नगरपालिका वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी डी. एन. मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वार्ड में पुलिस कॉलोनी जाने वाले रास्ते में मीरा बर्मन के घर के पास मेरे द्वारा लगभग 19 वर्ष पूर्व सड़क के नीचे एक छोटा सा नाला बनाया गया था,जिससे पूरे शहर के गंदे पानी का निस्तारण होता था,किंतु अब धीरे धीरे शहर बड़ा हो गया और नाला और भी सकरा हो गया साथ ही टूट फूट के कारण बरसात के दिनों में पानी नाला के ऊपर से बहता है,तथा उक्त सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है।जिस पर पूर्व वार्ड पार्षद द्वारा जल्द से जल्द उक्त नाला में पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी और जन प्रतिनिधियों से की गई है,और यदि कार्य समय पर नहीं होता है तो आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी नगरपालिका की होगी।

स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार के लिए आम नागरिकों सहित पूर्व विधायक ने सौपा पत्र


अनूपपुर 

अनूपपुर जंक्शन स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है।जिसका कार्य धीमी गति से चलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट सहित पूर्व विधायक एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने भी स्टेशन प्रबंधक,कलेक्टर अनूपपुर एवं डीआरएम बिलासपुर को पत्र प्रेषित कर चल रहे निर्माण कार्यों को तीव्र गति से प्रारंभ करते हुए सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में लेख किया गया है कि रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एसईसीआर स्थिति अनूपपुर ज. स्टेशन को अमृत भारत योजना में सम्मिलित किया गया है एवं स्टेशन पर नवीनीकरण का कार्य निर्माणाधीन है। यह स्वागत योग्य कदम है।आवागमन के बेहतर प्रबधन हेतु अनूपपुर रेल्वे स्टेशन में प्रवेश हेतु लाइब्रेरी के बगल से कोतवाली तिराहा से प्रस्तावित निर्माणाधीन सड़क को कम से कम 30 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण लोक हित में आवश्यक है।जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।साथ ही प्रवेश गेट 40 फिट का किया जाना भी आवश्यक है और सड़क को रेल्वे की सीमा से सीधे-सीधे मुख्य स्टेशन होते हुए पुरानी वेस्ट केविन की सड़क से जोड़ा जाना भी आवश्यक है।जिससे अनूपपुर जक्शन जो छ.ग. राज्य के सरगुजा संभाग का प्रवेश द्वार है वहाँ से आने वाले यात्रियों को बिना शहर एवं बाजार में प्रवेश किये वगैर सीधे बिना किसी बाधा के रेल्वे स्टेशन में प्रवेश कर अपनी गंतव्य की यात्रा कर सकेगे और शहर के यातायात की व्यवस्था भी बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से संचालित होगी। साथ ही अमृत भारत एवं गतिमान्य योजना के तहत जो भी कार्य निर्माणाधीन है उचित गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा पर समाप्त कराया जावे।इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म क्रमांक 01 से 03 एवं 04 को जोड़ने वाली सीढी (फुट ओव्हर ब्रिज रेम सहित) अविलंब निर्माण किया जावे।इसके अतिरिक्त स्टेशन में लिप्ट एवं एक्सीलेटर भी शीघ्र लगाया जावे।एवं प्लेटफार्म क्रमांक 01 से 03 व 04 में जाने के लिए दिव्यांगजनों,वरिष्ट नागरिक के लिए व्यवस्था की जावे।जंक्शन स्टेशन में क्लाक रूम और स्टेशन के बाहर और सभी सीढियों के समीप इलेक्टानिक ग्लो साइन बोर्ड लगाया जावे।

उपरोक्त सुविधाओं का विस्तार यात्रियों के हित के लिए आवश्यक कदम है।यात्री हित में शहडोल- नागपुर ट्रेन का बिस्तार अनूपपुर तक,रानी कमलापति से संतरागाछी के बीच चलने वाली ट्रेन का अनूपपुर में ठहराव,चिरमिरी-रीवा को पैसेंजर के रूप में पुराने समय के अनुसार प्रतिदिन चलाया जाना भी आवश्यक है।

बरौनी-गौदिया एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर,ईतवारी, कामठी,अंजनी स्टेशन तक किया जाए।अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर,ईतवारी,कामठी,अंजनी स्टेशन तक किया जाए।टाटानगर-बिलासपुर पैसेजर का विस्तार चिरमिरी तक किया जाये।  उपरोक्त सभी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,पूर्व नगर पालिका पार्षद राकेश गुप्ता बबलू,अतुल ताम्रकार,कैलाश गुप्ता एवं बिलासपुर से आए कमर्शियल अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget