शिक्षित युवाओं से भाजपा सरकार के वादा खिलाफ के विरुद्ध युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

*चुनाव में भाजपा ने संकल्प पत्र में 2 लाख 50 हजार सरकारी नौकरी देने किया था वादा*


अनूपपुर

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अहवान पर युवा कांग्रेस अनूपपुर ने जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में शिक्षित युवाओं से भाजपा सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध जिला कलेक्टर कार्यालय मे युवाओं के रोजगार के लिये विरोध प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री के नाम  एस डी एम अनूपपुर को सौंपा ज्ञापन। 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पीरियोडिक लेबर फोर्स के सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश में 1% से कम बेरोजगारी है जो कि पूर्णतः निराधार है, और इसका प्रमाण स्वयं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दिया है। मध्यप्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 25,82,759 है और यह उत्तर 21/06/2024 को दिया गया है, जिससे यह तो साफ होता है कि मध्यप्रदेश में 1% बेरोजगारी नहीं 1% से 10 गुना ज्यादा बेरोजगारी है, यह तो आपकी ही सरकार ने माना है इससे यह स्पष्ट है कि जो सर्वे आया है वह निराधार हैं। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस आप से कई बार मांग कर चुकी है कि 2023 चुनाव में आप की पार्टी ने संकल्प पत्र में 2 लाख 50 हजार सरकारी नौकरी दी जाएंगी कहा है, कृपया करके आप उन रिक्त नौकरियों पर युवाओं को नियुक्ति कर रोजगार देकर बेरोजगारी कम करने की पहल करें। 

युवा कांग्रेस निवेदन करती है कि आप इस प्रकार के सर्वे का खंडन कर यथा-स्थिति बताएं, और मध्यप्रदेश के युवाओं के साथ न्याय करने का काम करें और प्रदेश के उन लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करें, जिससे मध्यप्रदेश के युवाओं की स्थिति-परिस्थिति बदल सके, जिससे सर्वे एजेंसियों का फेक सर्वे का सच सबके सामने आए। वहीं युवाओं के साथ न्याय हो सके युवाओं को रोजगार दो बेरोजगारी के आंकड़े नहीं। अंत में उल्लेख करते हुए भी लिखा कि हमें उम्मीद रहेगी की आप के नेतृत्व में सर्वे के आंकड़े एल वास्तविकता में लाने के प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस अनूपपुर विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल ने किया। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ महिला नेत्री संध्या वर्मा, युवा कांग्रेस जिला महासाचिव राजूराम पटेल, अनूप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष मो नदीम, मंडलम अध्यक्ष मनोज वर्मन, युवा नेता रितेंद्र सिंह, जयप्रकाश पांडेय, रवि जायसवाल, हकीकउल्ला, मो सफीर, विवेक यादव, सागर पट्टावी, जीवन चौधरी, संदीप प्यासी, अन्य युवा एवं युवा कांग्रेस पदाधिकारी व नेता मौजूद रहें।

सीटू ने दिया आन्दोलन की चेतावनी, कानूनी एवं जायज़ मांगे पूरी नहीं हुई तो होगी उग्र आंदोलन - जुगुल 


अनूपपुर

संयुक्त ठेकेदारी मजदूरी यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर के प्रतिनिधिमंडल आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी जिला अनूपपुर  के साथ चर्चा वार्ता में शामिल हुआ । 10 बिंदुओं पर चर्चा हुई और श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी को चेतावनी भरे पत्र दिया गया कि यदि दो सप्ताह के अंदर पूर्व में प्रेषित मांगों का सदभावना पूर्वक निराकृत नहीं किया गया तो 16 अक्टूबर से बैराज पहुंच मार्ग महुदा एवं क्योंटार में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, उन्होंने बताया की प्रदेश के बाहर से आए मजदूरों को अच्छे वेतन एवं सुविधा दिया जा रही है किंतु प्रभावित खातेदार एवं स्थानीय मजदूरों को कम वेतन पर काम करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रबंधन गुण्डो को पावर प्लांट के अंदर पाल रखा है जो यहां के मजदूरों को व्हाट्सएप मैसेज भेज कर धमकाने का काम करते हुए यहां के लोगों को गुलाम बनाने की तैयारी कर रहे हैं जो स्वीकार नहीं की जाएगी।

 उन्होंने बताया कि रोज दिन मोजर बेयर पावर प्लांट में प्रदेश के बाहर से लोगों को खास करके पावर प्लांट में कार्यरत अधिकारियों के नात रिश्तेदार को काम दिया जा रहा है ,लेकिन प्रभावित खातेदार एवं स्थानीय लोगों को प्रवेश वर्जित करके रखा है । यह पुनर्वास एवं करारनामा के शर्तों का उल्लंघन है जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मजदूरों के आवागमन के लिए बस सुविधा नहीं दी जा रही है जिसके कारण मजदूर आते जाते दुर्घटना से ग्रस्त होकर अकाल मौत के मुंह में समा जाते हैं और उनके बाल बच्चे एवं परिवार अनाथ हो जाते हैं । जिनका की कंपनी कोई इंतजाम नहीं करती मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन इन दिनों क्रूरता की सारी हदें पर कर चुकी है और पुरे इस क्षेत्र के किसान मजदूर के लिए चुनौती बनकर के खड़ा है।

कहानी पद्धति से बच्चों को दी जाएगी शिक्षा, पिरामल फाउंडेशन ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण


अनूपपुर

शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग होते रहते हैं और नई शिक्षण विधियां के आगमन के साथ ही शिक्षा और भी सरल होती जा रही है साथ ही शिक्षकों और छात्रों के बीच किस तरह का संबंध हो जिससे छात्र ज्यादा से ज्यादा और जल्दी से जल्दी किसी भी शिक्षण को सीख सके। मध्य प्रदेश में शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने को लेकर लगातार मध्य प्रदेश शासन एवं उससे जुड़े तमाम एनजीओ एजेंसी लगातार कार्य कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश शासन से जुड़े एजेंसी पिरामल फाऊंडेशन जनजातीय कार्य विभाग के साथ जुड़कर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है। जिसके तहत जिले के अनेक विद्यालयों में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिषद अनूपपुर में शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे जिले के लगभग 66 शिक्षक शामिल हुए। जहां पर पीरामल फाउंडेशन द्वारा कहानी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने की बात कही गई। प्रशिक्षण में "सुनो कहानी कहो कहानी" थीम पर जोर देते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षण विधि की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से। भोपाल से आए हुए प्रशिक्षक एवं अनूपपुर जिले के ट्रेनर प्रशिक्षण में आए शिक्षकों को बहुत ही अच्छे तरीके से कहानी सुना कर और उसे चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शित कर दिखाने और बताने का कार्य किया गया।

पिरामल फाउंडेशन द्वारा बकायदे कथा कहानी विधि प्रयोग कर वहां पर उपस्थित शिक्षकों को जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त शिक्षकों ने अपने-अपने विचार भी रखें जिसमें उन्होंने कहा की कहानी न केवल शिक्षा देने के लिए बल्कि बच्चों के दिमाग में किसी बात को बैठाने और कहानी के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान करती है। कहानी पद्धति से वर्षों से छात्रों को जानकारी दी जाती रही है लेकिन अब पीरामल फाउंडेशन द्वारा बहुत ही बेहतर तरीके से शिक्षा देने और कला के सभी विषयों को कैसे बताया जाए ताकि बच्चे उसे सुनकर अच्छे से समझ सके इस पर फाउंडेशन द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस पूरे कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर सुश्री सरिता नायक, पीरामल फाउंडेशन के स्टेट मैनेजर रिंकू गोंड, प्रोग्राम लीडर जिला अनूपपुर से रूमान खान, प्रोग्राम लीडर जिला मंडला से इमरान अहमद, गांधी फेलो स्वाती रानी, शुभांगी कुमारी जिला अनूपपुर एवं कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर के प्राचार्य पीएस पट्टावी समेत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget