टपकती छत के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर नौनिहाल छाता लगाकर बन रहा है मध्यान भोजन

*जर्जर विद्यालय में 130 बच्चे, पढ़ाई हो रही है प्रभावित, स्कूल के सामने भरा पानी*


अनूपपुर

जिले में ही रुक-रुक कर बारिश होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं। नदी नालों में भी पानी बढ़ गया हैं। वहीं सरकारी सिस्टम के पोल खोल कर रख दी है। जिले के विभिन्न स्कूलों में छत से पानी टपक रहा हैं। बाहर खेल के मैदान में भी पानी भरा हुआ है। घुटनों तक भरे पानी को पार कर बच्चे अपने कक्षाओं में जा रहे हैं।

*यह मामला है*

शासकीय माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी में कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। जिसमें 130 बच्चें पढ़ते हैं। बारिश से स्कूलों में लबालब पानी भरा हुआ हैं। स्कूल के छत से पानी टपक रहा हैं। स्कूलों की कक्षा में बैठे बच्चों के बीच भी पानी टपक रहा हैं। खेल के मैदान में भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है। छत से टपकती हुई पानी के बूंदों के बीच छाता लगाकर रसोईया खाना बना रही थी। जिस भवन में रसोईया खाना बना रही थी। वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। लगातार पानी से छत गिरने की भी संभावना बनी हुई हैं। घुटनों तक मैदान में पानी होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे पानी में चल कर स्कूल आते हैं।

*पढ़ना और खेलना मुश्किल*

कक्षा चौथी में पढ़ने वाले शिवा बैगा ने बताया कि स्कूल में पानी भरा रहता है। जिस कक्षा में पढ़ते हैं, वहां की छत से भी पानी टपकता हैं। किताबें गीली हो जाती हैं। मजबूरी में स्कूल आना पड़ता है। स्कूल में खेल भी नहीं सकते, मैदान में पूरा पानी भरा रहता है।

*उच्च अधिकारियों को दी सूचना*

प्रभारी प्रधानाध्यापक जीपी राय ने बताया कि स्कूल में 2 साल से मेंटेनेंस के नाम पर कोई भी राशि नहीं आ रही हैं। हमारे पास कोई भी अतिरिक्त कक्ष नहीं है। जिसके कारण रसोईया जर्जर भवन पर खाना बना रही है। इसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी हैं।

ज्ञात हो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी में 6 कमरों में कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाए संचालित है, कक्षा 1 और 2 के बच्चे एक साथ एक कमरे में और कक्षा 4 और 5 के बच्चे एक कमरे में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल में 132 से अधिक छात्र छात्राए शिक्षा ग्रहण कर रहे है, जहां शिक्षकों की संख्या 6 है। छात्र व शिक्षक दोनो ही पानी भर जाने प्रभावित हो रही पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं। शासन प्रशासन से इस समस्या से छुटकारा पाने की गुहार लगा रहे है।

इनका कहना है।

आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं इस मामले को दिखवाता हूं।

*जिला शिक्षा केंद्र प्रभारी महेन्द्र यादव*

कुर्बान हो मां भारती हम तुझ पै शान से, हर जन्म में कांधे लगें हिंदुस्तान के



 *कांधे लगें हिंदुस्तान के*

      

कुर्बान हो मां भारती हम तुझ पै शान से,

हर जन्म में कांधे लगें हिंदुस्तान के।


छाती पर गोली खाई है मां पीठ पर नहीं,

प्राणों को निछावर किया है सीना तान के।


मां मेरे शव के साथ मेरे गांव तू चलना,

आंसू तू पोंछना मेरे रोते मकान के।


दो जोड़ी वृद्ध पथराई सी पलकों से कहना,

घर लौटा है बेटा तुम्हारा स्वाभिमान से।


रोए जो छोटी बहन तो मां उसको ये कहना,

बांधे वह तिरंगे को राखी भाई मान के।


कह देना माता तू ये अपनी पुत्रवधू से,

तेरा सुहाग जिंदा है भारत के नाम से।


श्रद्धा सुमन पिरो रहा था गीत मैं'अनिल'

आंसू बरसने लग गए थे आसमान से।


 गीतकार- अनिल भारद्वाज एडवोकेट ,हाईकोर्ट ग्वालियर, मध्यप्रदेश

15 हजार के 2 इनामी शातिर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

12 जुलाई 2023 को फरियादी आर. 1581 संजय कुमार पिता अजान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गोहन थाना गोहन जिला जालौन (उ.प्र.) मूल ईकाई 13 वीं वाहिनी ग्वालियर, हाल प्रथम वाहिनी रा.औ.सु.बल. कैम्प एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के व्दारा थाना में सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोरों के व्दारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर, गाली गलौज तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर खदान में चोरी किये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 201/23 धारा 294, 353, 332, 382, 506, 34 ताहि  पंजीबध्द कर विवेचना की गई दौरान विवेचना मामले के 07 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है तथा एक अन्य आरोपी उमर उर्फ भैया खान पिता मोह. कदीर अंसारी निवासी वार्ड नंबर 39 पुरानी बस्ती शहडोल थाना कोतवाली जिला शहडोल का घटना के बाद से लगातार फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु 10000/- (दस हजार) रूपये की राशि का ईनाम की उद्घोषणा गई थी। दिनांक 05 मई 2024 को फरियादी इम्तयाज खान पिता अब्दुल शहीद खान उम्र 42 वर्ष निवासी कमरा नंबर एस.सी.एच/18 धनपुरी नंबर 03 थाना अमलाई हाल सुरक्षा प्रहरी दामिनी भूमिगत खदान के व्दारा थाना में रिपोर्ट किया गया था कि दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों के व्दारा स्टोर रूम के पीछे दिवाल में छेद कर अंदर रखे सामान चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 457, 380 ताहि का अपराध पंजीबध्द की जाकर मामले के 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है तथा एक अन्य आरोपी इकरार खान पिता शहरयार खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खैरहा थाना खैरहा जिला शहडोल (म.प्र.) का घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हेतु 5000/- (पांच हजार) रूपये की राशि का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक शहडोल के व्दारा चलाये जा रहे स्थाई / गिरफ्तारी वारंटी एवं फरार आरोपियों के गिरफ्तारी की विशेष अभियान एवं निर्देशन में उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एवं दोनो प्रकरणों में चोरी गया मशरूका बिल्डिंग मशीन, बाकेट चैन घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, लोहे की नुकीली राड कुल कीमती करीब 50000/- रूपये का जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है, जो न्यायिक अभिरक्षा में है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget