समाचार 01 फोटो 01
जिला न्यायालय निर्माण में देरी पर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर, राज्य सरकार को नोटिस जारी
अनूपपुर
जिला न्यायालय अनूपपुर के निर्माण में हो रही देरी की वजह से अनुपपुर जिला न्यायालय के अधिवक्ता बासुदेव चटर्जी द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में जनहित याचिका संख्या WP 6278/2025 अधिवक्ता दीपक कुमार पाण्डेय के माध्यम से प्रस्तुत की गई थी, याचिका में पंद्रह साल बीत जाने के बाद भी अनुपपुर में जिला न्यायालय के निर्माण की राशि राज्य सरकार द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है, जबकि सारी तकनीकी औपचारिकताएं पूर्ण किया जा चुका है, इस सम्बन्ध में याचिकाकर्ता और उनके अधिवक्ता के माध्यम से कई आवेदन दिए गए थे, जिला अधिवक्ता संघ ने भी कई बार अनुरोध किया था, अनुपपुर विधायक और पुष्पराजगढ़ विधायक द्वारा विधानसभा में प्रश्न भी लगाए गए, यहां गौरतलब है की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिले में प्रवास के दौरान घोषणा भी की गई थी, परन्तु राशि स्वीकृत नहीं की गई, जिले में जिला न्यायालय भवन नहीं होने के कारण अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी, पक्षकारों को निरंतर असुविधा का सामना करना पड़ता है, नए न्यायधीश की उपलब्धता भी भवन के नहीं होने से प्रभावित होती है, शासकीय तुलसी महाविद्यालय के पुराने भवन में जिला न्यायालय का संचालन किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ता श्री चटर्जी द्वारा याचिका दायर कर इस मामले में राज्य सरकार को बजट जारी करने की मांग की गई थी, दिनांक 08/04/2025 को सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश की डबल बेंच ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है, और जून 2025 के लिए इस मामले को सुनवाई के लिए रखा है, हाइ कोर्ट की नोटिस के बाद जिला न्यायालय भवन के निर्माण की संभावना बन गई है, अब देखना है राज्य सरकार बजट जारी करती है या नहीं, याचिकाकर्ता का पक्ष युवा अधिवक्ता अनुभव सिंघल ने रखा जो कि अनुपपुर जिले के निवासी हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
आग से जला बाइक व टायर, फायरमैन मौके से रहे नदारद, अन्य कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू
*नगरपरिषद की बड़ी लापरवाही, हो सकती थी बड़ी घटना*
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद डोला के वार्ड न.8 में आग लगने से बाईक सहित लाखो का सामान जलकर हुआ राख। वहीं लोगों की मदद से घर में रखे सामान को बाहर कराया गया, साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष को भी आग लगने की जानकारी दी गई, जिस पर मौके पर पहुंचे डोला अध्यक्ष प्रतिनिधि रीनू सुरेश कोल उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी पार्षद सहित डोला दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन रुम में रखी बाईक व ट्रकों के टायरो में आग लगने की वजह से आग़ की लपटें तेज हो गई थीं। जिस पर बंनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह को भी आग की जानकारी दी गई जिस पर उनके द्वारा भी अपनी परिषद के दमकल की टीम को मौके स्थल पर रवाना किया गया, वहीं नगर परिषद डोला मस्टर कर्मचारी व नगर परिषद बंनगवा मस्टर कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
*फायरमैन ड्यूटी कर्मचारियों ने बनाई दूरी*
मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोला राजेश मार्को द्वारा न्यायालय के आदेश पर 7 अप्रैल 2025 को समस्त कर्मचारियों को कार्य आवंटन किया गया था जिसकी कॉपी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित डोला नगर परिषद के नोटिस बोर्ड पर भी चश्पा की गई थी। लेकिन आज देखा गया कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 6 से 2 बजे लगाई गई थी वह महिला कर्मचारी सहित फायरमैन वाहन चालक भी अपने ड्यूटी से नदारद रहे हैं। अब देखना है कि प्रशासन इन पर कार्यवाही करती है या अभयदान देती हैं।
*कर्मचारियों ने सम्हाला मोर्चा आग पर पाया काबू*
नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आग जनी जैसी गंभीर मामलों पर उन कर्मचारियों की लापरवाही है जिनकी सुबह ड्यूटी लगी थी, आज इनकी लापरवाही से एक गरीब का घर जलकर राख हो गया। नगर परिषद डोला से अंकिता नामदेव, शशिबाला, श्रीदेवी त्रिपाठी, नमिता अग्रवाल के साथ ही वाहन चालक की ड्यूटी सुबह 6 से 2 बजे व नगर परिषद बंनगवा से चालक रवि चौगले फायरमैन रोहित भारती, राज कलशा की ड्यूटी रात्रि 12 से सुबह 8 बजे थी, लेकिन सभी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। आग लगातार बढ़ते ही जा रही थी साथ ही पड़ोस के घर तरफ बढ़ रही थी। जिसे नगर के लोगों द्वारा सुनील गुप्ता के घर का सामान बाहर कराया गया जिससे अन्य रुम में रखे सामनों को बचाया गया। डोला परिषद के मस्टर कर्मचारी रिंकू दुबे, बबन, ओमप्रकाश,प्रशांत कोल ,अनुज नाहर,शनि खरे व नगर परिषद बंनगवा के मस्टर कर्मचारियों मे धनजय यादव, अखंड प्रताप सिंह, अजय शंकर उपाध्याय, अभिलेष विश्वकर्मा द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।
इनका कहना है।
कार्य आवंटन किया जा चूका है जिनकी ड्यूटी लगी थी वो सभी उपस्थित नहीं थे उनसे जवाब मगा जायेगा। मस्टर कर्मचारीयों व नगर वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
*रीनू सुरेश कोल, अध्यक्ष, नगर परिषद डोला*
समाचार 03 फ़ोटो 03
सोशल मीडिया में फ़ोटो शेयर होते ही एम्बुलेंस चालक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
*महिला ने झूठा मुकदमे में फंसाने की दी थी धमकी*
शहड़ोल
जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के रहने वाले 108 एंबुलेंस के पायलट ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने घर से महज कुछ दूरी पर स्थित पेड़ में फंदा लगाया। सुबह युवक घर से ड्यूटी पर निकला था, लेकिन रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। उसकी तलाश शुरू कर की। आज मंगलवार की सुबह घर से महज कुछ दूरी पर स्थित एक बगीचे में पेड़ पर लटका उसका शव लोगों ने देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी है। घटना के कुछ घंटे पहले ही युवक की एक महिला मित्र ने उसके साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक फोटो साझा की थी।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी गांव के बंधा टोला में विकास चतुर्वेदी (27) का शव फंदे से लटकता मिला है। युवक ने घर से महज कुछ दूरी पर स्थित पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। लोगों ने बताया कि युवक सोमवार को सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था, विकास 108 एंबुलेंस का चालक था। युवक का विवाह भी तय हो गया था और जल्द ही उसका तिलक आने वाला था।
जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश करनी शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने फंदे में लटकता युवक का शव गांव के समीप एक पेड़ में देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का विवाह तय हो गया था और कुछ दिनों के अंदर ही उसका तिलक आने वाला था। विकास के रिश्तेदार जय प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि युवक को एक महिला परेशान करती थी और शादी करने का दबाव बना रही थी। युवक का विवाह दूसरी जगह तय हो गया तो महिला ने युवक पर झूठा मुकदमा लगाकर उसे फंसाने की धमकी भी दी थी। युवक के साथ महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक फोटो भी घटना के कुछ घंटे पहले ही साझा की थी। हालांकि यह बात पुलिस की जांच में अभी नहीं आई है।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि फंदा लगाने से युवक की मौत की खबर हमें मिली थी। मौके पर टीम को भेज कर पंचनामा तैयार करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अगर कोई बात सामने आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
सट्टा किंग के 5 सटोरिये को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 पर मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड 05 कोतमा में बाल्मीक पाठक अपने 05 लोगो को सट्टा पर्ची से सट्टा खिलवा रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी निर्मल मानिकपुरी पिता सहदेव मानिकपुरी निवासी वार्ड नं. 07 बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 3300 रू. नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन, प्रीतम सिंह पिता सुन्दर सिंह निवासी वार्ड नं. 07 बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 1380 रू. नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन, मनोज कुमार सोनी पिता बाबूलाल सोनी निवासी वार्ड नं. 02 पुराना स्टेट बैंक के पास कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, सचिन उर्फ सजनी बरगाही पिता गंगा बरगाही निवासी वार्ड नं. 05 पुरानी बस्ती कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 820 रू. नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन 5.लकी मिश्रा पिता राजेन्द्र मिश्रा निवासी वार्ड नं. 05 पुरानी बस्ती कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 1600 रू नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन , पांचो आरोपियों से कुल नगदी 7575 रूपये नगदी जप्त की गई । आरोपियो ने बताया कि बाल्मिक पाठक निवासी कोतमा के कहने पर सट्टा पर्ची काट रहे थे, उसी को पूरा उतारा देते थे । आरोपी बाल्मिक पाठक फरार हो गया है, जिसकी पता तलास जारी है। उक्त पांचो आरोपियो के विरूध्द अपराध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बंजारा महासभा द्वारा समाज की विशाल आम सभा संपन्न, सरकार के सामने रखे महत्वपूर्ण मांगे
*बंजारा समाज को घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जाति की श्रेणी में दर्जा दिया*
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक में विश्व बंजारा दिवस के पावन अवसर पर बंजारा महासभा अमरकंटक तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर द्वारा नाका स्थित सामुदायिक भवन में आज बंजारा दिवस के पावन अवसर पर पारंपरिक ढंग से कार्यक्रम आयोजित कर समाज का कार्यक्रम गौरवपूर्ण ढंग से हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया, इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए । बंजारा दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत नर्मदा संत रेवा नायक महाराज एवं सेवालाल महाराज के छायाचित्र पर पुष्पहार अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित शुभारंभ किया गया, विश्व बंजारा समाज के विशाल आम सभा की अध्यक्षता समाज के युवा एवं जागरूक नेता ईश्वर सिंह नायक ने की । विशाल महासभा में विभिन्न वक्ताओं ने समाज के बारे में अपने-अपने विचार सुझाव रखें । इस अवसर पर एक पंक्ति का प्रस्ताव जो प्रमुख रूप से सामने आया उसमें बंजारा समाज को अनुसूचित जनजाति के रूप में शामिल करने की मांग रखा उक्त प्रस्ताव पर सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि समाज की मंशा से शासन को अवगत कराया जाए।
आम सभा में लगभग सभी वक्ताओं ने कहा कि बंजारा समाज को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जातियों एवं समाज में दर्जा दिया गया है इससे समाज की एकरूपता नहीं हो पा रही। मध्य प्रदेश में बंजारा समाज को घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जाति की श्रेणी में दर्जा दिया गया है, फलस्वरूप हमें इसका वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता है जाति प्रमाण पत्र बनवाने जाने पर हमारे लड़के लड़कियों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाता, इस कारण हमारे लड़का लड़की विद्यालयों में प्रवेश पाने से वंचित रह जाते हैं तथा शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। शासन प्रशासन हमारी इस दशा को समझता नहीं है यहां वहां घूमते रह जाते हैं सिवा परेशानी के कुछ नहीं मिलता । शासन में बैठे लोगों को अब समझना होगा की बंजारा समाज को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल किया जाए ।
विश्व बंजारा दिवस के पावन अवसर पर सामुदायिक भवन नाका से नर्मदा मंदिर तक विशाल रैली बंजारा समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते जयकारा लगाते हुए मुख मार्गो से होकर निकले इसमें लगभग 1 हजार से भी अधिक पुरुष महिलाएं युवक युवती हाथों में पोस्ट बैनर लेकर चले, इस दौरान सभी लोग संत रेवा नायक तथा संत सेवालाल जयकारा लगाते रहे । नर्मदा मंदिर में पूजन अर्चन कर महा आरती एवं सभी ने दीप प्रज्वलित किया । विश्व बंजारा दिवस के पावन अवसर पर मां नर्मदा जी को कल ही भोग का प्रसाद चढ़ाया गया तथा सभी दूरस्थ अंचलों से आए बंजारा समाज के महिला पुरुष युवक की युवक युवती को भोजन कराया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
तालाब की साफ-सफाई करके किया गया श्रमदान, जल संवर्धन की ली गई शपथ
उमरिया
जिले के मानपुर विकासखण्ड के इंदवार सेक्टर के ग्राम इंदवार में बस स्टैंड के पीछे तालाब में जन अभियान परिषद के द्वारा श्रमदान कार्य किया गया, जिसमे घाट में काफी गंदगी थी, जहां पर कचरा के साफ सफाई का कार्य किया गया, घाट के किनारे साफ सफाई कर गंदगी को हटाया गया, श्रमदान करके एक संदेश दिया गया जल है तो कल इस बात को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे जल को कैसे स्वच्छ रहे, जल का संरक्षण कैसे हो इस विषय को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई, जिसमे सप्ताह में तीन दिवस जल स्रोत की साफ सफाई, बोरी बंधान हेतु कार्य योजना तैयार की गई।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ल, विकासखण्ड समन्वयक महेंद्र सिंह तराम के निर्देशानुसार जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत 30 जून तक श्रमदान साफ सफाई दीवार लेखनबोरी बंधान स्वच्छता रैली जैसे कार्यक्रम करने के निर्देश प्राप्त हुए थे उन्हीं तारतम्य में यह अभियान आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से नवांकुर संस्था के अध्यक्ष कृष्णा चतुर्वेदी परामर्शदाता माधुरी त्रिपाठी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र रघुनन्दन जायसवाल, लवकुश, कल्पना पांडेय, पुषांजलि लोनी, ओंकार लोनी, विद्या लोनी, आर्यन लोनी, अरविंद लोनी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
समाचार 07 फ़ोटो 07
प्राकट्य पर्व पर हुआ श्रीराम की महिमा का बखान, कलाकारों ने दी ।मनमोहक प्रस्तुतिय
उमरिया
मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान मे मंगल भवन मे प्राकट्य पर्व आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मानपुर मीना सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह तथा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत मुनीन्द्र मिश्रा के दल ने बघेली लोकगीत अवध मे बाजे बधइया, बजी बजी बधइया बड़े भोर कौशिल्या घर रामा भये, मां का आराधना गीत मैया झूले झूलना, मोरे अंगना, एक सखी सिया संग बिहार तथा कोई आया सखा फुलवरिया मे, जैसे जादू है उनके नजरिया मे गीतों की प्रस्तुति दी।
*इंग्लैंड की विलियम जुबी बनी विश्वामित्र*
जबकि अवंतिका ग्रुप खजुराहो की अवन्तिका दुबे ने अपने दल के साथ नृत्य नाटिका के माध्यम से श्रीराम के जन्म से उनके विवाह तक के प्रसंगों की प्रस्तुति दी। प्रसंगों मे इंग्लैंड से विलियम जुबी ने विश्वामित्र की भूमिका निभाई। तीसरी प्रस्तुति मे गिरीश ठाकुर के दल ने मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आये हैं, बजाओ ढोल स्वागत मे मेरे घर राम आये हैं, सिया राम जय राम, जय जय राम, अक्षुतम केश्वम कृष्ण दामोदरं, रामजी निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, गीत गाये। अंत मे बालाघाट की मुस्कान चौरसिया ने गणेश वंदना, राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीताराम, नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो, चरण हो राघव के जहां मेरा ठिकाना हो, मेरे भारत का बच्चा, बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा एवं दुनिया मे देव हजारों है, बजरंग बली का क्या कहना गीत की प्रस्तुति दी ।
समाचार 08 फ़ोटो 08
शिवरीनारायण से जौनपुर की यात्रा पर निकले सद्गुरुदेव का हुआ स्वागत
अनूपपुर
शिवरीनारायण से जौनपुर की पुण्य यात्रा पर निकले परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री का जब अनूपपुर आगमन हुआ, तो नगर में भक्ति और श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा। उनके स्वागत में हजारों श्रद्धालु जन एकत्र हुए और “सद्गुरु श्री की जय” के गगनभेदी नारों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने प्रेम, भक्ति और आत्मीयता से अपने आराध्य सद्गुरु श्री का पारंपरिक रूप से तिलक, पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्वागत किया। गुरुकृपा की उस अनुपम अनुभूति से हर चेहरा आह्लादित और हृदय भक्ति से भावविभोर दिखा। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने सद्गुरु श्री के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु श्री ने भी भक्तों को आशीर्वचनों से लाभान्वित किया और आध्यात्मिक साधना, सेवा और समर्पण के महत्व को रेखांकित किया। स्थानीय आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सद्गुरु श्री का यह आगमन नगरवासियों के लिए एक पुण्य अवसर है और इसकी स्मृति सदैव हृदय में संजोई जाएगी। गौरतलब है कि सद्गुरु श्री की यह यात्रा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना के प्रचार-प्रसार हेतु हो रही है, जिससे देशभर में सत्संग, सेवा और मानवता का संदेश पहुँचे।
समाचार 09
युवक को रौंदने के बाद नहीं रूका हाईवा, युवक की हुई मौत
उमरिया
मानपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रफ्तार के कहर ने एक और घर के चिराग को बुझा दिया है। जानकारी के मुताबिक राजकुमार पिता रामकुमार चौधरी 25 निवासी ज्वालामुखी मानपुर बाईक पर अपनी मां को लेकर आ रहा था। इसी दौरान ग्राम गोवर्दे के पास रेत लदे हाईवा ने पीछे से उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे राजकुमार की मां तो उछल कर दूर जा गिरी पर वह हाईवा मे ही फंस कर रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रौंदने के बाद भी चालक ने हाईवा की रफ्तार कम नहीं की। जिससे शव काफी दूर तक उसी में फंसा रह गया और सिर के चीथड़े उड़ गये। एकाएक हुई इस घटना और आखों के सामने ही अपने जवान बेटे की मौत देख कर युवक की मां जोर-जोर से रोने लगी। जिसे देख कर सभी का दिल दहल गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया है कि मृतक के शव को मर्चुरी मे रखवाया गया है। हाईवा जब्त करने के सांथ ही आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
समाचार 10
अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक संदीप साहू, विनय बैस के द्वारा ग्राम पसला में बिना नम्बर की मैसी फरग्यूसन कंपनी की ट्रेक्टर इंजन न. 533428133 चेचिस नम्बर MEA11DFAFD9000513 KS के चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, जो मौके पर चालक अजय प्रजापति पिता रामलखन प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पसंला से ट्रेक्टर ट्राली मय लोड रेता के जप्त कर, थाना कोतवाली अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक अजय प्रजापति एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 160/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।