सट्टा किंग के 5 सटोरिये को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 पर मामला दर्ज
सट्टा किंग के 5 सटोरिये को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 पर मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड 05 कोतमा में बाल्मीक पाठक अपने 05 लोगो को सट्टा पर्ची से सट्टा खिलवा रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी निर्मल मानिकपुरी पिता सहदेव मानिकपुरी निवासी वार्ड नं. 07 बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 3300 रू. नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन, प्रीतम सिंह पिता सुन्दर सिंह निवासी वार्ड नं. 07 बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 1380 रू. नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन, मनोज कुमार सोनी पिता बाबूलाल सोनी निवासी वार्ड नं. 02 पुराना स्टेट बैंक के पास कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, सचिन उर्फ सजनी बरगाही पिता गंगा बरगाही निवासी वार्ड नं. 05 पुरानी बस्ती कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 820 रू. नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन 5.लकी मिश्रा पिता राजेन्द्र मिश्रा निवासी वार्ड नं. 05 पुरानी बस्ती कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 1600 रू नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन , पांचो आरोपियों से कुल नगदी 7575 रूपये नगदी जप्त की गई । आरोपियो ने बताया कि बाल्मिक पाठक निवासी कोतमा के कहने पर सट्टा पर्ची काट रहे थे, उसी को पूरा उतारा देते थे । आरोपी बाल्मिक पाठक फरार हो गया है, जिसकी पता तलास जारी है। उक्त पांचो आरोपियो के विरूध्द अपराध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया है।