सट्टा किंग के 5 सटोरिये को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 पर मामला दर्ज


अनूपपुर

जिले के कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड 05 कोतमा में बाल्मीक पाठक अपने 05 लोगो को सट्टा पर्ची से सट्टा खिलवा रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी निर्मल मानिकपुरी पिता सहदेव मानिकपुरी निवासी वार्ड नं. 07 बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 3300 रू. नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन, प्रीतम सिंह पिता सुन्दर सिंह  निवासी वार्ड नं. 07 बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 1380 रू. नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन, मनोज कुमार सोनी पिता बाबूलाल सोनी  निवासी वार्ड नं. 02 पुराना स्टेट बैंक के पास कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, सचिन उर्फ सजनी बरगाही पिता गंगा बरगाही निवासी वार्ड नं. 05 पुरानी बस्ती कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 820 रू. नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन 5.लकी मिश्रा पिता राजेन्द्र मिश्रा निवासी वार्ड नं. 05 पुरानी बस्ती कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 1600 रू नगदी एक सट्टा पर्ची एक डाट पेन , पांचो आरोपियों से कुल नगदी 7575 रूपये नगदी जप्त की गई । आरोपियो ने बताया कि बाल्मिक पाठक निवासी कोतमा के कहने पर सट्टा पर्ची काट रहे थे, उसी को पूरा उतारा देते थे । आरोपी बाल्मिक पाठक फरार हो गया है, जिसकी पता तलास जारी है। उक्त पांचो आरोपियो के विरूध्द अपराध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया है।

सोशल मीडिया में फ़ोटो शेयर होते ही एम्बुलेंस चालक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

*महिला ने झूठा मुकदमे में फंसाने की दी थी धमकी*


शहड़ोल

जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के रहने वाले 108 एंबुलेंस के पायलट ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने घर से महज कुछ दूरी पर स्थित पेड़ में फंदा लगाया। सुबह युवक घर से ड्यूटी पर निकला था, लेकिन रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। उसकी तलाश शुरू कर की। आज मंगलवार की सुबह घर से महज कुछ दूरी पर स्थित एक बगीचे में पेड़ पर लटका उसका शव लोगों ने देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी है। घटना के कुछ घंटे पहले ही युवक की एक महिला मित्र ने उसके साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक फोटो साझा की थी।

जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी गांव के बंधा टोला में विकास चतुर्वेदी (27) का शव फंदे से लटकता मिला है। युवक ने घर से महज कुछ दूरी पर स्थित पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। लोगों ने बताया कि युवक सोमवार को सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था, विकास 108 एंबुलेंस का चालक था। युवक का विवाह भी तय हो गया था और जल्द ही उसका तिलक आने वाला था।

जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश करनी शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने फंदे में लटकता युवक का शव गांव के समीप एक पेड़ में देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का विवाह तय हो गया था और कुछ दिनों के अंदर ही उसका तिलक आने वाला था। विकास के रिश्तेदार जय प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि युवक को एक महिला परेशान करती थी और शादी करने का दबाव बना रही थी। युवक का विवाह दूसरी जगह तय हो गया तो महिला ने युवक पर झूठा मुकदमा लगाकर उसे फंसाने की धमकी भी दी थी। युवक के साथ महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक फोटो भी घटना के कुछ घंटे पहले ही साझा की थी। हालांकि यह बात पुलिस की जांच में अभी नहीं आई है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि फंदा लगाने से युवक की मौत की खबर हमें मिली थी। मौके पर टीम को भेज कर पंचनामा तैयार करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अगर कोई बात सामने आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

आग से जला बाइक व टायर, फायरमैन मौके से रहे नदारद, अन्य कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू

*नगरपरिषद की बड़ी लापरवाही, हो सकती थी बड़ी घटना*


अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद डोला के वार्ड न.8 में आग लगने से बाईक सहित लाखो का सामान जलकर हुआ राख। वहीं लोगों की मदद से घर में रखे सामान को बाहर कराया गया, साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष को भी आग लगने की जानकारी दी गई, जिस पर मौके पर पहुंचे डोला अध्यक्ष प्रतिनिधि रीनू सुरेश कोल उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी पार्षद सहित डोला दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन रुम में रखी बाईक व ट्रकों के टायरो में आग लगने की वजह से आग़ की लपटें तेज हो गई थीं। जिस पर बंनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह को भी आग की जानकारी दी गई जिस पर उनके द्वारा भी अपनी परिषद के दमकल की टीम को मौके स्थल पर रवाना किया गया, वहीं नगर परिषद डोला मस्टर कर्मचारी व नगर परिषद बंनगवा मस्टर कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

*फायरमैन ड्यूटी कर्मचारियों ने बनाई दूरी*

मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोला राजेश मार्को द्वारा न्यायालय के आदेश पर 7 अप्रैल 2025 को समस्त कर्मचारियों को कार्य आवंटन किया गया था जिसकी कॉपी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित डोला नगर परिषद के नोटिस बोर्ड पर भी चश्पा की गई थी। लेकिन आज देखा गया कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 6 से 2 बजे लगाई गई थी वह महिला कर्मचारी सहित फायरमैन वाहन चालक भी अपने ड्यूटी से नदारद रहे हैं। अब देखना है कि प्रशासन इन पर कार्यवाही करती है या अभयदान देती हैं।

*कर्मचारियों ने सम्हाला मोर्चा आग पर पाया काबू*

नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आग जनी जैसी गंभीर मामलों पर उन कर्मचारियों की लापरवाही है जिनकी सुबह ड्यूटी लगी थी, आज इनकी लापरवाही से एक गरीब का घर जलकर राख हो गया। नगर परिषद डोला से अंकिता नामदेव, शशिबाला, श्रीदेवी त्रिपाठी, नमिता अग्रवाल के साथ ही वाहन चालक की ड्यूटी सुबह 6 से 2 बजे व नगर परिषद बंनगवा से चालक रवि चौगले फायरमैन रोहित भारती, राज कलशा की ड्यूटी रात्रि 12 से सुबह 8 बजे थी, लेकिन सभी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। आग लगातार बढ़ते ही जा रही थी साथ ही पड़ोस के घर तरफ बढ़ रही थी। जिसे नगर के लोगों द्वारा सुनील गुप्ता के घर का सामान बाहर कराया गया जिससे अन्य रुम में रखे सामनों को बचाया गया। डोला परिषद के मस्टर कर्मचारी रिंकू दुबे, बबन, ओमप्रकाश,प्रशांत कोल ,अनुज नाहर,शनि खरे  व नगर परिषद बंनगवा के मस्टर कर्मचारियों मे धनजय यादव, अखंड प्रताप सिंह, अजय शंकर उपाध्याय, अभिलेष विश्वकर्मा द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

इनका कहना है।

कार्य आवंटन किया जा चूका है जिनकी ड्यूटी लगी थी वो सभी उपस्थित नहीं थे उनसे जवाब मगा जायेगा। मस्टर कर्मचारीयों व नगर वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

*रीनू सुरेश कोल, अध्यक्ष, नगर परिषद डोला*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget