जिला न्यायालय निर्माण में देरी पर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर, राज्य सरकार को नोटिस जारी


अनूपपुर

जिला न्यायालय अनूपपुर के निर्माण में हो रही देरी की वजह से अनुपपुर जिला न्यायालय के अधिवक्ता बासुदेव चटर्जी द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में जनहित याचिका संख्या WP 6278/2025 अधिवक्ता दीपक कुमार पाण्डेय के माध्यम से प्रस्तुत की गई थी, याचिका में पंद्रह साल बीत जाने के बाद भी अनुपपुर में जिला न्यायालय के निर्माण की राशि राज्य सरकार द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है, जबकि सारी तकनीकी औपचारिकताएं पूर्ण किया जा चुका है, इस सम्बन्ध में याचिकाकर्ता और उनके अधिवक्ता के माध्यम से कई आवेदन दिए गए थे, जिला अधिवक्ता संघ ने भी कई बार अनुरोध किया था, अनुपपुर विधायक और पुष्पराजगढ़ विधायक द्वारा विधानसभा में प्रश्न भी लगाए गए, यहां गौरतलब है की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिले में प्रवास के दौरान घोषणा भी की गई थी, परन्तु राशि स्वीकृत नहीं की गई, जिले में जिला न्यायालय भवन नहीं होने के कारण अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी, पक्षकारों को निरंतर असुविधा का सामना करना पड़ता है, नए न्यायधीश की उपलब्धता भी भवन के नहीं होने से प्रभावित होती है, शासकीय तुलसी महाविद्यालय के पुराने भवन में जिला न्यायालय का संचालन किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ता श्री चटर्जी द्वारा याचिका दायर कर इस मामले में राज्य सरकार को बजट जारी करने की मांग की गई थी, दिनांक 08/04/2025 को सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश की डबल बेंच ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है, और जून 2025 के लिए इस मामले को सुनवाई के लिए रखा है, हाइ कोर्ट की नोटिस के बाद जिला न्यायालय भवन के निर्माण की संभावना बन गई है, अब देखना है राज्य सरकार बजट जारी करती है या नहीं, याचिकाकर्ता का पक्ष युवा अधिवक्ता अनुभव सिंघल ने रखा जो कि अनुपपुर जिले के निवासी हैं।

युवक को रौंदने के बाद नहीं रूका हाईवा, युवक की हुई मौत 


उमरिया

मानपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रफ्तार के कहर ने एक और घर के चिराग को बुझा दिया है। जानकारी के मुताबिक राजकुमार पिता रामकुमार चौधरी 25 निवासी ज्वालामुखी मानपुर बाईक पर अपनी मां को लेकर आ रहा था। इसी दौरान ग्राम गोवर्दे के पास रेत लदे हाईवा ने पीछे से उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे राजकुमार की मां तो उछल कर दूर जा गिरी पर वह हाईवा मे ही फंस कर रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रौंदने के बाद भी चालक ने हाईवा की रफ्तार कम नहीं की। जिससे शव काफी दूर तक उसी में फंसा रह गया और सिर के चीथड़े उड़ गये। एकाएक हुई इस घटना और आखों के सामने ही अपने जवान बेटे की मौत देख कर युवक की मां जोर-जोर से रोने लगी। जिसे देख कर सभी का दिल दहल गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया है कि मृतक के शव को मर्चुरी मे रखवाया गया है। हाईवा जब्त करने के सांथ ही आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

प्राकट्य पर्व पर हुआ श्रीराम की महिमा का बखान, कलाकारों ने दी ।मनमोहक प्रस्तुतिय


उमरिया   

श्री रामनवमी पर मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान मे मंगल भवन मे प्राकट्य पर्व आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मानपुर मीना सिंह, बांधवगढ़  विधायक शिवनारायण सिंह तथा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत मुनीन्द्र मिश्रा के दल ने बघेली लोकगीत अवध मे बाजे बधइया, बजी बजी बधइया बड़े भोर कौशिल्या घर रामा भये, मां का आराधना गीत मैया झूले झूलना, मोरे अंगना, एक सखी सिया संग बिहार तथा कोई आया सखा फुलवरिया मे, जैसे जादू है उनके नजरिया मे गीतों की प्रस्तुति दी।

*इंग्लैंड की विलियम जुबी बनी विश्वामित्र*

जबकि अवंतिका ग्रुप खजुराहो की अवन्तिका दुबे ने अपने दल के साथ नृत्य नाटिका के माध्यम से श्रीराम के जन्म से उनके विवाह तक के प्रसंगों की प्रस्तुति दी। प्रसंगों मे इंग्लैंड से विलियम जुबी ने विश्वामित्र की भूमिका निभाई। तीसरी प्रस्तुति मे गिरीश ठाकुर के दल ने मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आये हैं, बजाओ ढोल स्वागत मे मेरे घर राम आये हैं, सिया राम जय राम, जय जय राम, अक्षुतम केश्वम कृष्ण दामोदरं, रामजी निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, गीत गाये। अंत मे बालाघाट की मुस्कान चौरसिया ने गणेश वंदना, राम राम जय राजा राम, राम राम जय सीताराम, नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो, चरण हो राघव के जहां मेरा ठिकाना हो, मेरे भारत का बच्चा, बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा एवं दुनिया मे देव हजारों है, बजरंग बली का क्या कहना गीत की प्रस्तुति दी ।

*ये भी रहे उपस्थित*

इस अवसर पर कलेक्टर की पत्नी श्रीमती सीमा जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, डिप्टीे कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, सीएमओ उमरिया किशन सिंह, धनुष धारी सिंह, राकेश शर्मा, राजा तिवारी, शंभू लाल खट्टर, मान सिंह, ब्रजेश शर्मा, संजय तिवारी, गोविंद प्रसाद गौतम, सविता सोधिया, नीतू सिंह, अरुण त्रिपाठी, हरि गुप्ता, आशीष सिंह, रमेश सोनी, संतोष द्विवेदी, राजकुमार महोबिया, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नारायण दुबे सहित बड़ी संख्या मे श्रोता गण उपस्थित थे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget