एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे जीतेंद्र लिटोरिया, भाजपा नेता कार्यकर्ताओं, व प्रबुद्ध नागरिकों से की आत्मीय भेंट


अनूपपुर

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) जीतेंद्र लिटोरिया का अनूपपुर नगर में एक दिवसीय प्रवास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने नगर के कई प्रतिष्ठित नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के निवास पर पहुँचकर आत्मीय भेंट की। अपनी सादगी और कार्यकर्ताओं के प्रति सहज व्यवहार के लिए चर्चित लिटोरिया ने नगर में कदम रखते ही संपर्क और संवाद की परंपरा को जीवंत कर दिया। उन्होंने भाजपा नेता राजा तिवारी, गजेन्द्र सिंह, वेद द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार आदर्श दुबे, ज्ञानेंद्र सिंह, ब्रजेश चतुर्वेदी, तथा इंजीनियर राकेश तिवारी के निवासों पर पहुंचकर व्यक्तिगत मुलाकात की और हालचाल जाना। लिटोरिया के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य न केवल संगठन के वरिष्ठजनों से संवाद करना था, बल्कि कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ाव भी था। उन्होंने यह संदेश स्पष्ट किया कि संगठन की आत्मा कार्यकर्ताओं में ही बसती है।

इस दौरान वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता राजेश गौतम के निवास भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने उनके स्वर्गीय बड़े भाई राकेश गौतम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। श्री लिटोरिया पूर्व में शहडोल और रीवा संभाग में संगठन मंत्री के दायित्वों के साथ-साथ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। उनका संगठनात्मक कार्यकाल, नीतिगत अनुभव और सहज नेतृत्व शैली आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।अनूपपुर प्रवास के दौरान उनके आत्मीय व्यवहार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि राजनीति में संवेदनशीलता, संवाद और सरलता से ही जनसंपर्क को मजबूत किया जा सकता है।

मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को मिला एनएबीएल प्रमाणपत्र, किसानों को मिलेगा सटीक परीक्षण का लाभ


अनूपपुर 

जिले की एकमात्र मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त हो गई है। यह प्रमाणपत्र प्रयोगशाला की तकनीकी क्षमता, विश्वसनीयता और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्यप्रणाली का प्रमाण है।

एनएबीएल मान्यता से प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों पर किसानों और अन्य हितधारकों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। एनएबीएल, अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (ILAC) और एशिया प्रशांत प्रत्यायन सहयोग (APAC) की पारस्परिक मान्यता व्यवस्था (MRA) का हिस्सा है, जिससे यहां किए गए परीक्षण परिणामों को वैश्विक स्तर पर भी मान्यता प्राप्त होती है।

कृषि वैज्ञानिक महेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मान्यता प्रयोगशाला के बुनियादी ढांचे, उपकरणों, प्रशिक्षित तकनीकी स्टाफ और गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं में निरंतर उत्कृष्टता का परिणाम है। इससे न केवल जिले में मृदा परीक्षण की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि किसानों को वैज्ञानिक खेती के लिए सटीक मार्गदर्शन भी मिलेगा।

उन्होंने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत जिले के लिए 15,907 नमूनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे पूर्ण कर लिया गया है। अब तक 14,010 मिट्टी नमूनों की जांच की जा चुकी है और 13,010 मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए जा चुके हैं।

जिले की इस एकमात्र मान्यता प्राप्त मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा एकत्र किए गए नमूनों की जांच की जाती है। एनएबीएल मान्यता के बाद अब किसानों को उनकी भूमि की गुणवत्ता की सटीक जानकारी समय पर मिलेगी, जिससे फसल उत्पादन में सुधार और वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।

हरे माधव सत्संग का दो दिवसीय होगा आयोजन, 3 हजार श्रद्धालु, श्रोतागण कार्यक्रम में होंगे शामिल

*मृत्युंजय आश्रम रामघाट कार्यक्रम स्थल तक निकलेगी विशाल शोभायात्रा*


अनूपपुर

प्रदेश के प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल एवं पर्यटन केंद्र पवित्र नगरी अमरकंटक में आगामी 12 एवं 13 अप्रैल 2025 शनिवार एवं रविवार को रामघाट मैदान में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी शाखा रायपुर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के तत्वाधान में हरीराया सतगुरु बाबा ईश्वर शाह की कृपा दृष्टि एवं पवन हुजूरी में हरे माधव सत्संग का महत्वपूर्ण धार्मिक एवं आध्यात्मिक विशाल आयोजन किया जा रहा है, इसकी आवश्यक तैयारी रामघाट के साप्ताहिक बाजार मैदान में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । 

उल्लेखनीय है कि हरे माधव सत्संग के आयोजन में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 3 हजार से भी अधिक सिंधी समाज के भक्त श्रद्धालु श्रोतागण इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे, जिनके रहने हेतु आवास भजन एवं सत्संग स्थल का सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं । 

बताया गया है कि सद्गुरु बाबा ईश्वर शाह जी का आगमन 11 अप्रैल 25 शुक्रवार को होगा, इस दिवस शायं कल  6: बजे कल्याण सेवा आश्रम प्रांगण से मृत्युंजय आश्रम रामघाट कार्यक्रम स्थल तक विशाल भव्य शोभायात्रा सद्गुरु बाबा के उपस्थिति एवं सानिध्य में निकाला जाएगा, इस अवसर पर भारी संख्या में धर्मभीरु भक्त श्रद्धालुगण उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम में आगे बताया गया है कि 12 एवं 13 अप्रैल 25 को  से शनिवार एवं रविवार संध्याकाल 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक रामघाट मैदान के विशाल पंडाल में सत्संग का आयोजन होगा, सत्संग पश्चात हरे माधव ब्रह्म भोज भंडारा प्रसाद किया जाएगा । 

पवित्र नगरी अमरकंटक के स्थानीय व्यवस्था प्रभारी देवानंद खत्री एवं अनिल खत्री ने बताया कि 13 अप्रैल 25 रविवार को  संध्या काल रामघाट के दक्षिण तट में विशाल  महा आरती का आयोजन है। स्थानीय व्यवस्था प्रभारी  ने स्थानीय भक्त श्रद्धालुओं गणमान्य  नागरिकों से उक्त आयोजन में भारी संख्या में उपस्थित शामिल रहने की अपील की है, उन्होंने कहा कि यह प्रथम अवसर है की  सद्गुरु बाबा ईश्वर शाह का आध्यात्मिक धार्मिक सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, सभी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget