बंजारा महासभा द्वारा समाज की विशाल आम सभा संपन्न, सरकार के सामने रखे महत्वपूर्ण मांगे

*बंजारा समाज को घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जाति की श्रेणी में दर्जा दिया*


अनूपपुर

अमरकंटक । चैत्र शुक्ल पक्ष तिथि दशमी दिन सोमवार को पवित्र नगरी अमरकंटक में विश्व बंजारा दिवस के पावन अवसर पर बंजारा महासभा अमरकंटक तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर द्वारा नाका स्थित सामुदायिक भवन में आज बंजारा दिवस के पावन अवसर पर पारंपरिक ढंग से कार्यक्रम आयोजित कर समाज का कार्यक्रम गौरवपूर्ण ढंग से हर्ष उल्लास  एवं उमंग के साथ मनाया, इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए । बंजारा दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत नर्मदा संत रेवा नायक महाराज एवं सेवालाल महाराज के छायाचित्र पर पुष्पहार अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित शुभारंभ किया गया, विश्व बंजारा समाज के विशाल आम सभा की अध्यक्षता समाज के युवा एवं जागरूक नेता ईश्वर सिंह नायक ने की । 

विशाल महासभा में विभिन्न वक्ताओं ने समाज के बारे में अपने-अपने विचार सुझाव रखें । इस अवसर पर एक पंक्ति का प्रस्ताव जो प्रमुख रूप से सामने आया उसमें बंजारा समाज को अनुसूचित जनजाति के रूप में शामिल करने की मांग रखा उक्त प्रस्ताव पर सर्व सम्मत से  प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि समाज की मंशा से शासन को अवगत कराया जाए।

आम सभा में लगभग सभी वक्ताओं ने कहा कि बंजारा समाज को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जातियों एवं समाज में दर्जा दिया गया है इससे समाज की एकरूपता नहीं हो पा रही। मध्य प्रदेश में बंजारा समाज को घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जाति की श्रेणी में दर्जा दिया गया है, फलस्वरूप हमें इसका वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता है जाति प्रमाण पत्र बनवाने जाने पर हमारे लड़के लड़कियों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाता, इस कारण हमारे लड़का लड़की विद्यालयों में प्रवेश पाने से वंचित रह जाते हैं तथा शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। शासन प्रशासन हमारी इस दशा को समझता नहीं है यहां वहां घूमते रह जाते हैं सिवा परेशानी के कुछ नहीं मिलता । शासन में बैठे लोगों को अब समझना होगा की बंजारा समाज को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में  शामिल किया जाए । 

बंजारा समाज के नेता ईश्वर नायक ने कहा कि बंजारा समाज को पवित्र नगरी अमरकंटक में 10 एकड़ की भूमि दी जाए, ताकि हमारा समाज उक्त भूमि पर पारंपरिक सामाजिक पेड़ पौधे लगा सके उनमें बेल गूलर आम  हर्रा बहेड़ा आंवला नीम पीपल जैसे पेड़ लगा सके और अमरकंटक को हरा भरा कर सके हमारा समाज इसी का व्यापार करता रहा, अमरकंटक का पर्यावरण शुद्ध रहे पवित्र रहे हमारा समाज धर्म की समाज की रक्षा करता रहा है हमारी कुलदेवी मां नर्मदा है नर्मदा के प्रथम भक्त संत रेवा नायक रहे हम उन्हीं के आदर्शों पर बताएं मार्ग पर चल रहे हैं । मां नर्मदा बंजारन देवी है । बंजारा समाज शुरू से वन उपज का व्यापार करता रहा है समाज सनातन धर्म का प्रवाहक है तथा हिंदू धर्म की रक्षा करता आया है, बंजारा समाज के लोगों का योगदान स्वतंत्रता संग्राम में भी रहा है लाखा बंजारा कौन नहीं जानता उनके योगदान को सभी जानते हैं । उन्होंने आगे कहा कि बंजारा समाज में अनेकों निर्माण कार्य किए हैं वह आज ऐतिहासिक इमारत है बंजारा समाज को राष्ट्र के मुख्य धारा में जोड़े जाने हेतु सभी को एक कर अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल किया जाए, हमारा धर्म संस्कृति परंपरा सब मां नर्मदा जी से जुड़ी हुई है ।  पतित पावनी मां नर्मदा हमारे समाज की कुलदेवी है आराध्या है हमारे तन मन में मस्तिष्क में दिल में विराजती है उनका आशीर्वाद हमें मिला है । 

विश्व बंजारा दिवस के पावन अवसर पर सामुदायिक भवन नाका से नर्मदा मंदिर तक विशाल रैली बंजारा समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते जयकारा लगाते हुए मुख मार्गो से होकर निकले इसमें लगभग 1 हजार से भी अधिक पुरुष महिलाएं युवक युवती हाथों में पोस्ट बैनर लेकर चले, इस दौरान सभी लोग संत रेवा नायक तथा संत सेवालाल जयकारा लगाते रहे । नर्मदा मंदिर में पूजन अर्चन कर महा आरती एवं सभी ने दीप प्रज्वलित किया । विश्व बंजारा दिवस के पावन अवसर पर मां नर्मदा जी को कल ही भोग का प्रसाद चढ़ाया गया तथा सभी दूरस्थ अंचलों से आए बंजारा समाज के महिला पुरुष युवक की युवक युवती को भोजन कराया गया। 

विश्व बंजारा दिवस विशाल महासभा में अन्य लोगों के अलावा मनोज नायक, प्रताप नायक, जीवन नायक, जवाहर नायक, मोती नायक, जगदीश नायक, कमल नायक, बृजभान नायक, दयाराम नायक, ओमकार नायक, चिंतामणि ईश्वर नायक, अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण नायक, देवी सिंह नायक, राजू राम नायक, धना नायक, महिपाल नायक, राकेश नायक, दुर्गादास नायक, रसाल नायक, अशोक सिंह नायक, सुल्तान सिंह नायक, कृष्ण पाल सिंह नायक, मेघ सिंह नायक, श्रवण नायक, हरिनंदन नायक, झामा नायक, बंजारा नायक समाज के महिला पुरुष भारी संख्या में उपस्थित शामिल रहे।

बेटी के अपहरण पर भगवा पार्टी की प्रशासन को चेतावनी तीन दिन का अल्टीमेटम , अन्यथा होगा उग्र आंदोलन


अनूपपुर

भारतीय गण वार्ता पार्टी (भगवा पार्टी) अनूपपुर के जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र कांत द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र अंतर्गत टोरिया गांव में हिंदू समाज की एक बेटी के कथित अपहरण का मामला गरमा गया है। इस घटना को लेकर भगवा पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव ने सोमवार को सुल्तानपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि तीन दिनों में दोषी युवक की गिरफ्तारी और लड़की की सकुशल वापसी सुनिश्चित नहीं हुई, तो भगवा पार्टी जनआंदोलन की राह पकड़ेगी।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर कथित रूप से अपहरण किया है। परिजनों के अनुसार, लड़की को जबरन बंद कमरे में रखा गया है और बंदूक की नोंक पर उससे वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं ऐसी आशंका प्रतीत हो रही है। परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम को साजिश करार देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव ने कहा, यह केवल एक बेटी का मामला नहीं है, बल्कि पूरे हिंदू समाज की अस्मिता का प्रश्न है। यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।ज्ञापन में भगवा पार्टी ने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया है कि हिंदू समाज की भावनाओं के साथ कोई भी खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो जिलेभर में आंदोलन की चिंगारी भड़क सकती है।इस दौरान बड़ी संख्या में भगवा पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक थाने में उपस्थित रहे। धर्मेंद्र कांत, मीडिया प्रभारी, अनूपपुर जिले ने इस पूरी जानकारी की पुष्टि की और बताया कि भगवा पार्टी प्रदेशभर में इस मामले को लेकर गंभीर है तथा यदि आवश्यकता पड़ी तो अनूपपुर सहित अन्य जिलों में भी समर्थन में आंदोलन होगा।

मनरेगा में भ्रष्टाचार, फुलकोना पंचायत में बिना मजदूर लगाए खेत तालाब की राशि हड़पने का आरोप 


अनूपपुर  

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अनूपपुर जिले के फुलकोना ग्राम पंचायत में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां खेत तालाब निर्माण के नाम पर बिना मजदूरों को काम दिए ही लाखों रुपये की राशि निकाली जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधियों और एक व्यक्ति दिनेश मिश्रा की मिलीभगत से यह धन हड़पा जा रहा है।  

फुलकोना पंचायत में मनरेगा के तहत खेत तालाब निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ था, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलना था। लेकिन आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधियों और दिनेश मिश्रा ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम से फर्जी मस्टर रोल बनाकर पैसा निकाला, जबकि वास्तव में कोई काम नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि न तो मजदूरों को काम दिया गया और न ही तालाब का निर्माण हुआ लेकिन लाखों रुपये की राशि लीक हो गई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिससे भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उनका कहना है कि अगर जांच की जाए, तो फर्जी दस्तावेजों और गबन के सबूत मिलेंगे। मनरेगा के तहत केवल वास्तविक मजदूरों को ही भुगतान किया जा सकता हैऔर काम की निगरानी ग्राम सभा व प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए।  

फर्जी मस्टर रोल बनाना और बिना काम के पैसा निकालना गंभीर अपराध हैजिस पर भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस हो सकता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस मामले की तुरंत जांच करे, और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। साथ ही, गबन की गई राशि वसूल कर वास्तविक मजदूरों को दी जाए। यह मामला एक बार फिर मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचारको उजागर करता है। अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो ऐसे घोटाले बढ़ते रहेंगे और गरीब मजदूरों का हक मारा जाता रहेगा।

*इनका कहना है*

खेत तालाब निर्माण हुए बिना राशि निकाली गई हैं तो इस संबंध इंजीनियर को भेज कर दिखवा लेता हूँ।

*अरविंद ए.पी.ओ जनपद पंचायत अनूपपुर*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget