समाचार 01 फ़ोटो 01
मनरेगा में भ्रष्टाचार, फुलकोना पंचायत में बिना मजदूर लगाए खेत तालाब की राशि हड़पने का आरोप
अनूपपुर
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अनूपपुर जिले के फुलकोना ग्राम पंचायत में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां खेत तालाब निर्माण के नाम पर बिना मजदूरों को काम दिए ही लाखों रुपये की राशि निकाली जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधियों और एक व्यक्ति दिनेश मिश्रा की मिलीभगत से यह धन हड़पा जा रहा है।
फुलकोना पंचायत में मनरेगा के तहत खेत तालाब निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ था, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलना था। लेकिन आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधियों और दिनेश मिश्रा ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम से फर्जी मस्टर रोल बनाकर पैसा निकाला, जबकि वास्तव में कोई काम नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि न तो मजदूरों को काम दिया गया और न ही तालाब का निर्माण हुआ लेकिन लाखों रुपये की राशि लीक हो गई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिससे भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उनका कहना है कि अगर जांच की जाए, तो फर्जी दस्तावेजों और गबन के सबूत मिलेंगे। मनरेगा के तहत केवल वास्तविक मजदूरों को ही भुगतान किया जा सकता हैऔर काम की निगरानी ग्राम सभा व प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए।
फर्जी मस्टर रोल बनाना और बिना काम के पैसा निकालना गंभीर अपराध हैजिस पर भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस हो सकता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस मामले की तुरंत जांच करे, और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। साथ ही, गबन की गई राशि वसूल कर वास्तविक मजदूरों को दी जाए। यह मामला एक बार फिर मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचारको उजागर करता है। अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो ऐसे घोटाले बढ़ते रहेंगे और गरीब मजदूरों का हक मारा जाता रहेगा।
*इनका कहना है*
खेत तालाब निर्माण हुए बिना राशि निकाली गई हैं तो इस संबंध इंजीनियर को भेज कर दिखवा लेता हूँ।
*अरविंद ए.पी.ओ जनपद पंचायत अनूपपुर*
समाचार 02 फ़ोटो 02
सी.एम. राइस स्कूल निर्माण में गड़बड़ी भ्रष्टाचार, मजदूरों का शोषण, प्रशासन की चुप्पी
*ठेकेदार के जेब मे नियम व कानून, कब होगी कार्यवाही*
अनूपपुर
जिले के जैतहरी क्षेत्र के खूंटा टोला में निर्माणाधीन सी.एम. राइस स्कूल का कार्य इन दिनों विवादों में घिरता जा रहा है। जहां यह परियोजना शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, वहीं अब यह भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और श्रमिक शोषण का पर्याय बन चुकी है। स्थानीय लोगों और मजदूरों के अनुसार निर्माण कार्य का जिम्मा संभाल रहे बाहरी ठेकेदार द्वारा न सिर्फ निर्माण सामग्री की अवैध चोरी की जा रही है, बल्कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी बेहद घटिया स्तर की है। ईंट, सीमेंट और सरिया जैसे मुख्य सामग्री में कमीशनखोरी और गड़बड़ी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। यह निर्माण कार्य मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है।
*मजदूरों की सुरक्षा पर लापरवाही*
सबसे गंभीर स्थिति तो श्रमिकों की है, जिन्हें ना तो न्यूनतम मजदूरी मिल रही है और ना ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था। स्थानीय मजदूरों से 70 से 80 फीट की ऊँचाई पर बिना किसी सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट या अन्य उपकरणों के कार्य करवाया जा रहा है, जिससे उनकी जान हर वक्त खतरे में है। इसके अतिरिक्त इस चिलचिलाती गर्मी में उनके लिए ना तो कोई छांव या विश्राम स्थल की व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी का इंतजाम किया गया है।
*ठेकेदार के जेब मे नियम कानून*
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ठेकेदार खुलेआम नियमों की अनदेखी कर रहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय संगठन इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लगता है जैसे प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।
*कब होगी कार्यवाही, प्रशासन नींद में?*
यह सवाल अब आम जनता के मन में उठने लगा है कि आखिर कब तक जिले के अधिकारी इन अनियमितताओं पर आंखें मूंदे बैठे रहेंगे? क्या निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करना, मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करना और जनता की शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई करना प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है? अब देखना यह होगा कि क्या जिला प्शासन जागता है और दोषियों पर कार्रवाई करता है, या फिर यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह सरकारी फाइलों में दबकर रह जाएगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जेसीबी में लगे सर के बाल ने खोला हत्या का राज, नदी किनारे झाड़ियों में फेंका दिया था शव, 4 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में हत्या कर सोन नदी के किनारे झाड़ियों में शव मिलने का राज जेसीबी में लगे मृतक के एक बाल ने राज खोल दिया। जिस जेसीबी के बकेट से सिर पर हमला किया था, उस बकेट में मृतक के सिर का बाल छूट गया था। बकेट में चिपका बाल हत्यारों के गुनाह का गवाह बना। हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने जेसीबी जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
*झाड़ियों में नदी किनारे मिला था शव*
दरअसल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा सोन नदी के पास रहने वाले 62 वर्षीय राम खिलामन वासुदेव की 2 अप्रैल को झाड़ियों में शव मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे में जाम लगाकर हंगामा किया था। पुलिस जांच में जुटी पता लगा कि बटुरा क्षेत्र में उत्खनन में लगे जेसीबी क्रमांक CG -16- CR-0344 के चालक को मृतक राम खिलामन के घर में पत्थर गिराने के लिए परेशान कर रहा था। चालक सूर्यभान कोल ने जेसीबी के बकेट से राम खिलामन के सिर पर हमला कर दिया था, जिससे राम खिलामन की मौके पर ही मौत हो गई थी।
*जेसीबी पर लगे बाल ने खोला राज*
हत्या को छिपाने के उद्देश्य से सूर्यभान कोल अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शव को सोन नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। जेसीबी में लगे खून को पानी से धोकर फरार हो गए थे। हत्यारे इस बात से अंजान थे कि जिस जेसीबी के बकेट से उन्होंने हत्या की थी, उसके बाल उसी में छूट गया था, जो उन्हें उनके गुनाह का गवाह बन सजा दिलाएगा। हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जेसीबी जब्त कर आरोपी सूर्यभान कोल, बच्चू कोल, कोमल महरा, छोटू महरा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने दी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
विद्यालय का समय परिवर्तन, बिजली, पानी व ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर
भारतीय गण वार्ता (भगवा) पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक सरावगी द्वारा अनूपपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करते हुए मांग की है कि आज अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में ही पड़ रही चिलचिलाती धूप के कारण अत्यधिक गर्मी तथा हीट वेव से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निर्धारित विद्यालयीन समय में तेज धूप तथा लू लगने से बीमार पड़ने का खतरा बढ़ सकता है।इसलिए स्कूली बच्चों को इस प्रकार की भीषण गर्मी से बचाने के लिए बहुत ही जरूरी है,जिससे कि बच्चों में शारीरिक थकान,मानसिक तनाव,एकाग्रता की कमी,नींद की कमी,भावनात्मक तथा शारीरिक समस्याओं के साथ ही उनके अंदर शिक्षा की गुणवत्ता में कमी ना आए।वही यह भी देखा गया है कि गर्मी के कारण अधिकांशतः विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है,साथ ही ऐसे कई विद्यालय है जहां पर बच्चों के लिए बिजली नहीं होने से ठंडी हवा तथा वाटर कूलर नहीं होने से ठंडे पानी की भी सुविधाएं भी नहीं है। यही कारण है कि उक्त समस्त समस्याओं के मद्देनजर भगवा पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक सरावगी द्वारा अनूपपुर जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली से मांग की गई है कि जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का संचालन समय प्रातःकाल किया जाए तथा प्रत्येक विद्यालय में ठंडी हवा के लिए बिजली और ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था भी की जाए।
समाचार 05 फ़ोटो 05
नप के कर्मचारी से मौसा बनकर की 80 हजार की ऑनलाइन ठगी
अनूपपुर
जिले में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, एक शख्स ने रिश्तेदार बनकर नगर परिषद कर्मचारी को 80 हजार रुपये का चूना लगाया है, इस मामले की पुलिस अब जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के डोला निवासी गोकरण गोस्वामी ठगी का शिकार हुआ, वह नगर परिषद में दैनिक कर्मचारी है, उनसे ठग ने मौसा बनकर 80 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली।
ठग ने खुद को रिश्तेदार (मौसा) बताकर फोन पे के जरिये चार किस्तों में पैसे मंगवाए, जिस शख्स के साथ ठगी हुई है वह मात्र 7000 रुपए महीने कमाता है और उसने वर्षों से अपने खाते में कुल 91000 रुपये जमा किए थे। ठगी का शक होने पर उसने 11000 रुपये सुरक्षित कर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर खाते को होल्ड कर दिया है और जांच प्रारंभ कर दिया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अवैध पशु तस्करी, 11 लाख के 22 मवेशी जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पडवा (भैसा) को कुछ व्यक्तियों व्दारा परिवहन करने की नियत से मवेशियों को ग्राम कैसोरी के जंगल में बांध कर रखे हुये है, सूचना पर बताएं स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया तो 20 नग पड़वा (भैसा) 02 नग भैस बिना पानी चारा के क्रूरता से बंधे हुये मिले, रात्रि का समय होने से अंधेरा का फायदा उठा कर वहां पर उपस्थित व्यक्ति भाग निकले, आरोपियों की पता तलास की जा रही है । आस पास के लोगो से पूछताछ की गई तो पता चला की मुन्ना लोनी निवासी सिलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा अपने साथियों के साथ मवेशियों की तस्करी करता है, जो मवेशियों को बिना चारा पानी व्यवस्था के बांध कर रखा हैं, उक्त हालत मे जप्त किये गये जिसमें मवेशी पड़वा 20 नग, 02 नग भैस, एक पड़वा /भैस की कीमत पचास हजार रूपये 22 नग कीमती 11 लाख रूपये जप्त कर उक्त आरोपी व्दारा प्रथम दृष्टया मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बिना चारा पानी के बांधे रखा पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध 130/25 धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 6,6क.6 (ख) (1),9,10 म. प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कर विवेचना में लिया गया।
*रामनगर में भी कार्यवाही*
थाना रामनगर में पिकअप वाहन क्र० सीजी 13 एएम 1308 आता दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछा गया जो वाहन चालक अपना नाम सुमित दास चौधरी पिता कृष्णा दास चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सेमरदर्दी थाना मरवाही जिला जीपीएम का होना बताया तथा 02 दो नग भैंस गोपाल चन्द्रा पिता ध्यान सिंह चन्द्रा उम्र 35 वर्ष निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) एवं वाहन मालिक देवेन्द्र कुमार पाव निवासी सेमरदर्दी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) का होना बताया जो पिकअप वाहन की तलाशी लिये जाने पर पिकअप वाहन में 02 नग भैंस लोड मिला जिनसे मवेशी के परिवहन वैध दस्तावेज नही मिले चाहे गये, नहीं होना बताया । अतः आरोपीगण सुमित दास चौधरी, गोपाल चन्द्रा एवं देवेन्द्र कुमार पाव के कब्जे से 02 नग भैंस कीमती 40,000 रूपये एवं पिकअप वाहन क्र० सीजी 13 एएम 1308 कीमती 06 लाख रूपये कुल 6,40,000 रूपये को जप्त किया गया तथा जप्तशुदा मवेशियों को विधिवत सुरक्षित कांजी हाऊस मलगा के संचालक के सुपुर्द कर तीनो आरोपी पर मामला दर्ज किया गया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
जागृति महिला समिति द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्य
अनूपपुर
श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावधान मे किए जा रहे है सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर जागृति महिला समिति ( हसदेव क्षेत्र) में हसदेव क्षेत्र मे क्षेत्रीय कार्यालय के पास ने कल्याणकारी कार्य किए गए। जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष विनीता शर्मा द्वारा लोगों को इस गर्मी में अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखने कि समझाइए दी गई। गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और तरल पदार्थ पीने साथ धूप में निकलते समय छाता और गमछा का उपयोग करने की सलाह दी गई। इसके पश्चात जागृति महिला समिति की अध्यक्ष विनीता शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ 50 नग सूती गमछा, बीस नग छाता, 20 चप्पल और खाने के 50 पैकेट , जिसमें बिस्किट, लस्सी, चॉकलेट, नमकीन का वितरण किया गया। इस कल्याणकारी कार्य को जागृति महिला समिति की प्रथम महिला विनिता शर्मा, सरिता सिंह, रजनी सिंह, उषा शर्मा, पुष्पा नेताम, सुष्मिता मिश्रा, अस्मिता प्रधान, स्नेहा नामदेव, रिचा जिंदल, ब्यूटी ओझा, आदि ने अपना बहुमूल्य समय व योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
भक्ति भाव से मनाया गया रामनवमी का त्योहार, निकाली विशाल शोभा यात्रा
अनूपपुर
जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में भी पवित्र चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी पुनर्वास नक्षत्र पर रामनवमी के पावन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का पावन जन्मोत्सव पूरे विधि विधान धार्मिक वातावरण में मंत्रोच्चारण के साथ उल्लास मय ढंग से ठीक 12: बजे नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर राम मंदिर में तथा फलाहारी आश्रम में मनाया गया ।
नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में राम दरबार मंदिर में भगवान राम लला का का पावन जन्म उत्सव भक्ति मय उल्लास पूर्ण तरीके से भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशिल्या हितकारी हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप निहारी के उच्चारण के साथ पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी नीलू महाराज तथा सुरेश द्विवेदी छोटे महाराज के अभिषेक पूजन अर्चन आरती तथा मंत्र उच्चारण के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया आरती सस्वर गाई। भारी संख्या में उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं ने तन्मयता के साथ भाव विभोर हो आनंद लेते रहे तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने दंडवत होकर प्रणाम कर भगवान राम से आशीर्वाद मांगा ।
चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी मे रामनवमी के पावन अवसर पर स्थानीय फलाहारी आश्रम में भी भगवान राम जी का पावन प्राकट्योत्सव पूरे उत्साह उमंग के साथ ढोल नगाड़े घंटी की हर्ष ध्वनि उमंग पूर्ण वातावरण में 12 बजे आचार्य पुजारी धनेश द्विवेदी वंदे महाराज उमेश द्विवेदी बंटी महाराज सुनील द्विवेदी तथा धर्मेंद्र द्विवेदी पप्पू महाराज के शुमधुर मंत्र उच्चारण के साथ मनाया इस अवसर पर आश्रम के प्रमुख संत जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजेश्वरानंदचार्य महाराज ने विशेष पूजन अर्चन किया इस अवसर पर आश्रम में साधु संतों ग्राम आचार्य ब्राह्मणों तथा भक्त श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद कराया गया । रामनवमी के पावन उपलक्ष पर भगवान राम जी का शोभा यात्रा विशाल रथ में डीजे बाजा के ध्वनि के साथ भक्त श्रद्धालु नाचते गाते भक्ति भाव के साथ नगर के प्रमुख मार्ग से आश्रम से लेकर नाका तिराहा तक निकल गया भारी संख्या में शोभायात्रा में चलते रहे। शोभा यात्रा के दौरान अमरकंटक पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद रहा साथ साथ रहे।
समाचार 09 फ़ोटो 09
बेटी के अपहरण पर भगवा पार्टी की प्रशासन को चेतावनी तीन दिन का अल्टीमेटम , अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
अनूपपुर
भारतीय गण वार्ता पार्टी (भगवा पार्टी) अनूपपुर के जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र कांत द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र अंतर्गत टोरिया गांव में हिंदू समाज की एक बेटी के कथित अपहरण का मामला गरमा गया है। इस घटना को लेकर भगवा पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव ने सोमवार को सुल्तानपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि तीन दिनों में दोषी युवक की गिरफ्तारी और लड़की की सकुशल वापसी सुनिश्चित नहीं हुई, तो भगवा पार्टी जनआंदोलन की राह पकड़ेगी।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर कथित रूप से अपहरण किया है। परिजनों के अनुसार, लड़की को जबरन बंद कमरे में रखा गया है और बंदूक की नोंक पर उससे वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं ऐसी आशंका प्रतीत हो रही है। परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम को साजिश करार देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव ने कहा, यह केवल एक बेटी का मामला नहीं है, बल्कि पूरे हिंदू समाज की अस्मिता का प्रश्न है। यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।ज्ञापन में भगवा पार्टी ने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया है कि हिंदू समाज की भावनाओं के साथ कोई भी खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो जिलेभर में आंदोलन की चिंगारी भड़क सकती है।इस दौरान बड़ी संख्या में भगवा पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक थाने में उपस्थित रहे। धर्मेंद्र कांत, मीडिया प्रभारी, अनूपपुर जिले ने इस पूरी जानकारी की पुष्टि की और बताया कि भगवा पार्टी प्रदेशभर में इस मामले को लेकर गंभीर है तथा यदि आवश्यकता पड़ी तो अनूपपुर सहित अन्य जिलों में भी समर्थन में आंदोलन होगा।
समाचार 10
जल गंगा संवर्धन अभियान किया जा रहा दीवार लेखन
अनूपपुर
जिले के जमुना कोतमा कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला समन्वयक उमेश पांडे के मार्गदर्शन में विकासखण्ड अनूपपुर सेक्टर क्रमांक 4 भालूमाडा में CMCLDP छात्रा रीता सिंह, प्रतिमा पाण्डेय द्वारा परामर्शदाता शिवानी सिंह के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत दीवार लेखन का कार्य किया गया एवं शपथ दिलवाई गई जिसमें स्थानीय लोगों की सहभागिता रही। जल गंगा अभियान का प्रमुख उदेश्य जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना व जल स्त्रोतों के रख रखाव प्रति आम जन को दीवाल लेखन जन जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक करना है। नदी देवी स्वरूपा होती है, हम इसमे आते जाते कचरा न डाले हमेशा इसे स्वच्छ व निर्मल रखें। जल है तो कल है जल ही जीवन है। जल गंगा संवर्धन अभियान मध्य प्रदेश।