भक्ति भाव से मनाया गया रामनवमी का त्योहार, निकाली विशाल शोभा यात्रा
भक्ति भाव से मनाया गया रामनवमी का त्योहार, निकाली विशाल शोभा यात्रा
अनूपपुर
जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में भी पवित्र चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी पुनर्वास नक्षत्र पर रामनवमी के पावन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का पावन जन्मोत्सव पूरे विधि विधान धार्मिक वातावरण में मंत्रोच्चारण के साथ उल्लास मय ढंग से ठीक 12: बजे नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर राम मंदिर में तथा फलाहारी आश्रम में मनाया गया ।
नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में राम दरबार मंदिर में भगवान राम लला का का पावन जन्म उत्सव भक्ति मय उल्लास पूर्ण तरीके से :भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशिल्या हितकारी हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप निहारी के उच्चारण के साथ पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी नीलू महाराज तथा सुरेश द्विवेदी छोटे महाराज के अभिषेक पूजन अर्चन आरती तथा मंत्र उच्चारण के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया आरती सस्वर गाई। भारी संख्या में उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं ने तन्मयता के साथ भाव विभोर हो आनंद लेते रहे तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने दंडवत होकर प्रणाम कर भगवान राम से आशीर्वाद मांगा ।
चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी मे रामनवमी के पावन अवसर पर स्थानीय फलाहारी आश्रम में भी भगवान राम जी का पावन प्राकट्योत्सव पूरे उत्साह उमंग के साथ ढोल नगाड़े घंटी की हर्ष ध्वनि उमंग पूर्ण वातावरण में 12: बजे आचार्य पुजारी धनेश द्विवेदी वंदे महाराज उमेश द्विवेदी बंटी महाराज सुनील द्विवेदी तथा धर्मेंद्र द्विवेदी पप्पू महाराज के शुमधुर मंत्र उच्चारण के साथ मनाया इस अवसर पर आश्रम के प्रमुख संत जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री राजेश्वरानंदचार्य जी महाराज ने विशेष पूजन अर्चन किया इस अवसर पर आश्रम में साधु संतों ग्राम आचार्य ब्राह्मणों तथा भक्त श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद कराया गया । रामनवमी के पावन उपलक्ष पर भगवान राम जी का शोभा यात्रा विशाल रथ में डीजे बाजा के ध्वनि के साथ भक्त श्रद्धालु नाचते गाते भक्ति भाव के साथ नगर के प्रमुख मार्ग से आश्रम से लेकर नाका तिराहा तक निकल गया भारी संख्या में शोभायात्रा में चलते रहे
शोभा यात्रा के दौरान अमरकंटक पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद रहा साथ साथ रहे ।