भक्ति भाव से मनाया गया रामनवमी का त्योहार, निकाली  विशाल शोभा यात्रा


अनूपपुर

जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में भी पवित्र चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी पुनर्वास नक्षत्र पर रामनवमी के पावन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का पावन जन्मोत्सव  पूरे विधि विधान धार्मिक वातावरण में मंत्रोच्चारण  के साथ  उल्लास मय  ढंग से ठीक 12: बजे नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर राम मंदिर में तथा फलाहारी आश्रम में मनाया गया । 

नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में राम दरबार मंदिर में भगवान राम लला  का का पावन जन्म उत्सव  भक्ति मय  उल्लास पूर्ण तरीके से :भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशिल्या हितकारी हर्षित महतारी मुनि मन हारी  अद्भुत रूप निहारी के उच्चारण के साथ पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी नीलू महाराज तथा सुरेश द्विवेदी छोटे महाराज के अभिषेक पूजन अर्चन आरती तथा मंत्र उच्चारण के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया आरती सस्वर गाई। भारी संख्या में उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं ने  तन्मयता के साथ भाव विभोर हो आनंद लेते रहे तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने दंडवत होकर प्रणाम कर भगवान राम से आशीर्वाद मांगा । 

चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी मे रामनवमी के पावन अवसर पर स्थानीय फलाहारी आश्रम में भी भगवान राम जी का पावन  प्राकट्योत्सव  पूरे उत्साह उमंग के साथ ढोल नगाड़े घंटी की हर्ष ध्वनि उमंग पूर्ण वातावरण में 12: बजे आचार्य पुजारी धनेश द्विवेदी वंदे महाराज उमेश द्विवेदी बंटी महाराज सुनील द्विवेदी तथा धर्मेंद्र द्विवेदी पप्पू महाराज के शुमधुर मंत्र उच्चारण के साथ मनाया इस अवसर पर आश्रम के प्रमुख संत  जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री राजेश्वरानंदचार्य जी महाराज ने विशेष पूजन अर्चन किया इस अवसर पर आश्रम में साधु संतों ग्राम आचार्य ब्राह्मणों तथा भक्त श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद कराया गया । रामनवमी के पावन उपलक्ष पर भगवान राम जी का शोभा यात्रा विशाल रथ में डीजे बाजा के  ध्वनि के साथ भक्त श्रद्धालु नाचते गाते भक्ति भाव के साथ नगर के प्रमुख मार्ग से आश्रम से लेकर नाका तिराहा तक निकल गया भारी संख्या में शोभायात्रा में चलते रहे 

शोभा यात्रा के दौरान अमरकंटक पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद रहा साथ  साथ रहे ।

अवैध पशु तस्करी पर कार्यवाही, 11 लाख के 22 मवेशी जप्त, मामला दर्ज


अनूपपुर

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पडवा (भैसा) को कुछ व्यक्तियों व्दारा परिवहन करने की नियत से मवेशियों को ग्राम कैसोरी के जंगल में बांध कर रखे हुये है, सूचना पर बताएं स्थान पर जाकर  घेराबंदी कर रेड किया तो 20 नग पड़वा (भैसा) 02 नग भैस बिना पानी चारा के  क्रूरता से बंधे हुये मिले, रात्रि का समय होने से अंधेरा का फायदा उठा कर वहां पर उपस्थित व्यक्ति भाग निकले, आरोपियों की पता तलास की जा रही है । आस पास के लोगो  से पूछताछ की गई तो पता चला की मुन्ना लोनी निवासी सिलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा अपने साथियों के साथ मवेशियों की तस्करी करता है, जो मवेशियों को बिना चारा पानी व्यवस्था के बांध कर रखा हैं, उक्त हालत मे जप्त किये गये जिसमें मवेशी पड़वा 20 नग, 02 नग भैस, एक पड़वा /भैस की कीमत पचास हजार रूपये 22 नग कीमती 11 लाख रूपये जप्त कर उक्त आरोपी व्दारा प्रथम दृष्टया मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बिना चारा पानी के बांधे रखा पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध 130/25 धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 6,6क.6 (ख) (1),9,10 म. प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कर विवेचना में लिया गया।

नप के कर्मचारी से मौसा बनकर की 80 हजार की ऑनलाइन ठगी


अनूपपुर 

जिले में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, एक शख्स ने रिश्तेदार बनकर नगर परिषद कर्मचारी को 80 हजार रुपये का चूना लगाया है, इस मामले की पुलिस अब जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के डोला निवासी गोकरण गोस्वामी ठगी का शिकार हुआ, वह नगर परिषद में दैनिक कर्मचारी है, उनसे ठग ने मौसा बनकर 80 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली।

ठग ने खुद को रिश्तेदार (मौसा) बताकर फोन पे के जरिये चार किस्तों में पैसे मंगवाए, जिस शख्स के साथ ठगी हुई है वह मात्र 7000 रुपए महीने कमाता है और उसने वर्षों से अपने खाते में कुल 91000 रुपये जमा किए थे। ठगी का शक होने पर उसने 11000 रुपये सुरक्षित कर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर खाते को होल्ड कर दिया है और जांच प्रारंभ कर दिया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget