अवैध पशु तस्करी पर कार्यवाही, 11 लाख के 22 मवेशी जप्त, मामला दर्ज
अवैध पशु तस्करी पर कार्यवाही, 11 लाख के 22 मवेशी जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पडवा (भैसा) को कुछ व्यक्तियों व्दारा परिवहन करने की नियत से मवेशियों को ग्राम कैसोरी के जंगल में बांध कर रखे हुये है, सूचना पर बताएं स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया तो 20 नग पड़वा (भैसा) 02 नग भैस बिना पानी चारा के क्रूरता से बंधे हुये मिले, रात्रि का समय होने से अंधेरा का फायदा उठा कर वहां पर उपस्थित व्यक्ति भाग निकले, आरोपियों की पता तलास की जा रही है । आस पास के लोगो से पूछताछ की गई तो पता चला की मुन्ना लोनी निवासी सिलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा अपने साथियों के साथ मवेशियों की तस्करी करता है, जो मवेशियों को बिना चारा पानी व्यवस्था के बांध कर रखा हैं, उक्त हालत मे जप्त किये गये जिसमें मवेशी पड़वा 20 नग, 02 नग भैस, एक पड़वा /भैस की कीमत पचास हजार रूपये 22 नग कीमती 11 लाख रूपये जप्त कर उक्त आरोपी व्दारा प्रथम दृष्टया मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बिना चारा पानी के बांधे रखा पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध 130/25 धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 6,6क.6 (ख) (1),9,10 म. प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कर विवेचना में लिया गया।