अवैध पशु तस्करी पर कार्यवाही, 11 लाख के 22 मवेशी जप्त, मामला दर्ज


अनूपपुर

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पडवा (भैसा) को कुछ व्यक्तियों व्दारा परिवहन करने की नियत से मवेशियों को ग्राम कैसोरी के जंगल में बांध कर रखे हुये है, सूचना पर बताएं स्थान पर जाकर  घेराबंदी कर रेड किया तो 20 नग पड़वा (भैसा) 02 नग भैस बिना पानी चारा के  क्रूरता से बंधे हुये मिले, रात्रि का समय होने से अंधेरा का फायदा उठा कर वहां पर उपस्थित व्यक्ति भाग निकले, आरोपियों की पता तलास की जा रही है । आस पास के लोगो  से पूछताछ की गई तो पता चला की मुन्ना लोनी निवासी सिलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा अपने साथियों के साथ मवेशियों की तस्करी करता है, जो मवेशियों को बिना चारा पानी व्यवस्था के बांध कर रखा हैं, उक्त हालत मे जप्त किये गये जिसमें मवेशी पड़वा 20 नग, 02 नग भैस, एक पड़वा /भैस की कीमत पचास हजार रूपये 22 नग कीमती 11 लाख रूपये जप्त कर उक्त आरोपी व्दारा प्रथम दृष्टया मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बिना चारा पानी के बांधे रखा पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध 130/25 धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 6,6क.6 (ख) (1),9,10 म. प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कर विवेचना में लिया गया।

नप के कर्मचारी से मौसा बनकर की 80 हजार की ऑनलाइन ठगी


अनूपपुर 

जिले में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, एक शख्स ने रिश्तेदार बनकर नगर परिषद कर्मचारी को 80 हजार रुपये का चूना लगाया है, इस मामले की पुलिस अब जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के डोला निवासी गोकरण गोस्वामी ठगी का शिकार हुआ, वह नगर परिषद में दैनिक कर्मचारी है, उनसे ठग ने मौसा बनकर 80 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली।

ठग ने खुद को रिश्तेदार (मौसा) बताकर फोन पे के जरिये चार किस्तों में पैसे मंगवाए, जिस शख्स के साथ ठगी हुई है वह मात्र 7000 रुपए महीने कमाता है और उसने वर्षों से अपने खाते में कुल 91000 रुपये जमा किए थे। ठगी का शक होने पर उसने 11000 रुपये सुरक्षित कर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर खाते को होल्ड कर दिया है और जांच प्रारंभ कर दिया है।

जेसीबी में लगे सर के बाल ने खोला हत्या का राज, नदी किनारे झाड़ियों में फेंका दिया था शव, 4 आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में हत्या कर सोन नदी के किनारे झाड़ियों में शव मिलने का राज जेसीबी में लगे मृतक के एक बाल ने राज खोल दिया। जिस जेसीबी के बकेट से सिर पर हमला किया था, उस बकेट में मृतक के सिर का बाल छूट गया था। बकेट में चिपका बाल हत्यारों के गुनाह का गवाह बना। हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने जेसीबी जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

*झाड़ियों में नदी किनारे मिला था शव*

दरअसल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा सोन नदी के पास रहने वाले 62 वर्षीय राम खिलामन वासुदेव की 2 अप्रैल को झाड़ियों में शव मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे में जाम लगाकर हंगामा किया था। पुलिस जांच में जुटी पता लगा कि बटुरा क्षेत्र में उत्खनन में लगे जेसीबी क्रमांक CG -16- CR-0344 के चालक को मृतक राम खिलामन के घर में पत्थर गिराने के लिए परेशान कर रहा था। चालक सूर्यभान कोल ने जेसीबी के बकेट से राम खिलामन के सिर पर हमला कर दिया था, जिससे राम खिलामन की मौके पर ही मौत हो गई थी।

*जेसीबी पर लगे बाल ने खोला राज*

हत्या को छिपाने के उद्देश्य से सूर्यभान कोल अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शव को सोन नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। जेसीबी में लगे खून को पानी से धोकर फरार हो गए थे। हत्यारे इस बात से अंजान थे कि जिस जेसीबी के बकेट से उन्होंने हत्या की थी, उसके बाल उसी में छूट गया था, जो उन्हें उनके गुनाह का गवाह बन सजा दिलाएगा। हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जेसीबी जब्त कर आरोपी सूर्यभान कोल, बच्चू कोल, कोमल महरा, छोटू महरा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने दी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget