58 लीटर 50 हजार का अंग्रेजी शराब का कार्टून से भरा स्टॉक, घर से बिक्री हो रही थी शराब


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत फिर एक बार अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई कर 58 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक है। यह कार्रवाई पुलिस ने चरका गांव में स्थित एक घर में दबिश देकर की। पुलिस को देखते ही आरोपी घर के पीछे के दरवाजे से भाग गया। अब पुलिस ने उसकी तलाश के लिए टीम का गठन किया है।

बताया गया कि चरका गांव में एक घर से अंग्रेजी शराब की बिक्री की जानकारी ब्यौहारी पुलिस को मिली। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया को सौंपा गया। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर घर में छापा मारा। लेकिन, पुलिस को यह नहीं पता था कि घर के पीछे भी एक दरवाजा है, जिससे आरोपी भाग निकला।

हालांकि, पुलिस ने तलाशी में घर के कमरे में रखे पलंग के नीचे कार्टनों में रखी अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त हैं। पुलिस ने कुल 58 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत 50 हजार से अधिक है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज कोल के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही यह साफ होगा कि यह शराब आखिर आई कहां से थी।

अवैध रेत का उत्तखनन परिवहन करता पकड़ा गया ट्रैक्टर, मामला हुआ दर्ज


शहडोल 

जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर पुलिस सख्त हो गई है। इस पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। ब्यौहारी के बाद अब केशवाही पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया है, जिसमें रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, केशवाही चौकी पुलिस ने पकरिहा गांव से अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध खनिज अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया और मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक ने पुलिस को बताया कि वह पास की नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर वाहन मालिक के कहने पर परिवहन कर रहा था। तभी पुलिस ने बीच रास्ते में उसे पकड़ लिया। 

श्रद्धा महिला मण्डल ने खोला प्याऊ, बांटे मीठा व फल


अनूपपुर

श्रद्धा महिला मण्डल के सौजन्य से जागृति महिला समिति की अध्यक्षा विनिता शर्मा एवं उनकी सहयोगियों द्वारा हसदेव क्षेत्र के राजनगर आर.ओ. उपक्षेत्र के अंतर्गत राजनगर बस स्टैंड में प्याऊ का उद्घाटन किया गया, जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिले और पूरे गर्मी के मौसम तक लोगों को ठंडा पेय जल पीने को मिले। यह प्याऊ पूरे गर्मी के मौसम तक संचालित किया जाएगा । प्रथम दिवस में पेय जल के साथ पेय पदार्थ शिकंजी,जलजीरा, गुड चना, अंगूर, संतरा, तरबूज, शहतूत व नाश्ता पैकेट, लस्सी आदि का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जागृति महिला समिति की सरिता सिंह, उषा शर्मा, रजनी सिंह, पुष्पा नेताम, सुष्मिता मिश्रा, किरण मिश्रा, अस्मिता प्रधान, गरिमा द्विवेदी, रेखा कुमार आदि ने अपना बहुमूल्य समय व योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget