पुलिस ने 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 2.90 लाख का लगाया गया जुर्माना


समाचार

पुलिस मुख्यालय द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, बिना बीमा ,बिना फिटनेस, 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन का रजिस्ट्रेशन, HSRP नंबर प्लेट की चेकिंग का 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत  तीन दिन में 16 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया, ओवर स्पीडिंग करने वाले 14 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाही, कुल 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 2 लाख 90 हजार का जुर्माना लगाया गया।

सड़क दुर्घटनाये रोकने एवं दुर्घटना घटित होने पर पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके। इसके लिए वाहनों के दस्तावेजों की नियमित चेकिंग की जा रही है, अनूपपुर पुलिस द्वारा बिना थर्ड पार्टी बीमा वाहन पाए जाने पर तीन वाहनों पर कार्यवाही की गई। बिना फिटनेस होने पर 3 वाहनों  पर कार्यवाही की गई । वाहनों में एच एस आर पी नंबर प्लेट ना होने और विधिवत ना होने पर 163 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। प्रदूषण  सर्टिफिकेट की जांच करने पर 14 वाहनों पर कार्यवाही की गई  ओवर स्पीड होने पर 14 वाहनों पर कार्यवाही की गई। 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक कल 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 290000 का जुर्माना लगाया गया।

चार मकान तोड़कर फसल किया नुकसान, 12  किलोमीटर की दूरी तय कर वापस गोबरी पहुंचा हाथी

*प्रशासन कर रहा हैं निगरानी*


अनूपपुर

गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि एक दांत वाला नर हाथी लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रात भर चार ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर दो किसानों की खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाता हुआ, शुक्रवार की सुबह फिर से गोबरी गांव से लगे जंगल में पहुंचकर आराम कर रहा है।

एक दांत वाला नर हाथी वन परिक्षेत्र क्षेत्र राजेंद्रग्राम एवं अनूपपुर की सीमा करने पटना एवं औढेरा बीट के जंगल में ठहरने बाद रात होने पर जंगल से निकलकर राजेंद्रग्राम के गिरवी गांव के कहुआ कोनहा में जीवा पिता झूरु सिंह के कच्चे मकान को तोड कर कुठला में रखे धान को खाने, फैलाने बाद भगायें जाने पर कोदूलाल पनिका के घर की दीवार को पीछे से तोडने पर भगाए जाने पर बैहार घाट उतरकर बैहार के दोखहाटोला गांव के किनारे से प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थल आरदा ग्राम ठेही के पास पहुंचकर जयलाल सिंह के घर की दीवार एवं रसोई की दीवाल तथा पक्के घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखे सामान को खाते हुए विष्णु भैना के धान लगी फसल को ग्रामीणों के कारण बचाते हुए, सरदार नायक के घर के पास से ठेही गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के भगाए जाने पर जैतहरी राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग के किनारे से आकर अचानक जीवनलाल अगरिया के घर की दीवाल को तोड़ धान एवं चावल को खा कर, फैला कर नुकसान पहुंचाया, हल्ला करने पर आगे बढ़कर ठेही गांव के संतोष पिता चंद्रभान सिंह के खेत में लगी गेहूं को खाते हुए झिरियाटोला,गौरेला से दुधमनिया बीट के जंगल में प्रवेश कर लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शुक्रवार की सुबह होते ही ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के झूरहीतलैया नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है। रात भर हाथी के ग्राम गिरवी,बैहार, दोखहाटोला, ग्राम पंचायत गौरेला के ठेही,गौरेला आदि गांव में हाथी के विचरण करने के कारण ग्रामीण पूरी रात जाग-जाग कर अपने घरों एवं खेत में लगे तथा रखें सामग्रियों को बचाने के लिए जागते रहे, वही हाथी वनविभाग की गस्ती दल एवं ग्रामीणों को बीच-बीच में चकमा देकर यह हाथी जंगल नुमा स्थल पर पहुंचकर कुछ देर ठहरने बाद फिर से निकल कर विचरण करने लगता है,गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि हाथी द्वारा किए गए नुकसान पर ग्राम पंचायत के पटवारी एवं वनरक्षक की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया है।

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल में जा रही नानी की मौत, नाती घायल, पुलिस ने जप्त की कार


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से लगे परसवार गांव के मुख्य मार्ग में अपनी नानी का उपचार करा कर मोटरसाइकिल से बकेली गांव जाते समय सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिससे नानी की उपचार दौरान मौत हो गई जबकि नाती को चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया,घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक को कार सहित पकड़ कर कार्यवाही की।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बकेली गांव निवासी 23 वर्षीय आकाश सिंह पिता बबन सिंह अपनी 77 वर्षीय नानी सुघरतिया बाई पति स्व,ददन सिंह निवासी पसला को अपनी मां सुमित्रा सिंह के साथ अनूपपुर से उपचार करा कर गुरुवार की रात 8 बजे के लगभग परसवार मार्ग से अपने गांव बकेली मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी परसवार के पास सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए मोटरसाइकिल में जोर से टक्कर मार दी जिससे आकाश सिंह एवं उनकी नानी सुघरतिया बाई को गम्भीर चोट लगी जबकि मां सुमित्रा सिंह बच गई दोनों घायलों को उपचार हेतु ले जाने पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा था तभी 77 वर्षीय वृद्धा सुघरतिया बाई मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार को कार के चालक सहित पकड़कर कार्यवाही की,शुक्रवार की सुबह पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही की गई जबकि घायल नाती आकाश सिंह का जिला चिकित्सालय में भर्ती रख कर उपचार चल रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget