11 के व्ही के शार्ट सर्किट से फसल मे लगी आग
11 के व्ही के शार्ट सर्किट से फसल मे लगी आग
उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया मे आग से खेत मे खड़ी फसल जल कर नष्ट हो गई। बताया गया है कि यह घटना शिवकुमार पटेल के खेत पर लगे टांसफार्मर मे शार्ट सर्किट की वजह से हुई। पीडित किसान शिवकुमार के मुताबिक 11 केवी लाइन से निकली चिंगारी फसल पर गिरते ही उसमे आग लग गई। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
इसी तरह चिल्हारी के समीप बेल्दी हार मे भी दोपहर लगभग 2 बजे खेत मे भडक़ी आग से अशोक पटेल पिता स्वामी दीन पटेल तथा मध्धू पिता इश्वरदीन साहू की लगभग चार-पांच एकड़ मे खड़ी फसल नष्ट हो गई। पीडित किसानो ने जिला प्रशासन से नुकसानी का मुआवजा दिलाने की मांग की है।