अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, फरार आरोपी गिरफ्तार 


अनूपपुर

मोबाइल सूचना प्राप्त हुआ था कि राजू सोनी अपनी पत्नी गुड़िया उर्फ राखी सोनी के साथ मारपीट किया है, दो तीन पहले से मारपीट कर रहा है, जिसकी मौत हो गई हैं। सूचना पर मौके में पहुंचकर मृतिका कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा मृतिका के परिजनों को अंबिकापुर से बुलाकर किया गया, मृतिका के शव का पीएम जिला अस्पताल अनूपपुर से प्राप्त हुआ पी एम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृतिका की मृत्यु सिर में गंभीर चोंट आने से मृत्यु होना लेख किया था, मृतिका का बिसरा प्रिजर्व किया गया है । शव निरीक्षण के दौरान मृतिका के पूरे शरीर पर खरोंच दार चोंट पाया गया है । मृतिका के परिजनों एवं मृतिका के घर के पास रहने वाले साक्षी गणों के कथन लिये गये हैं, जिनके व्दारा बताया गया है कि मृतिका शराब पीती थी, जिस कारण से उसके पति राजू सोनी से विवाद होता था और उसका पति मारपीट करता था। मृतिका का पति लाठी से मारपीट किया है मारपीट से आई गंभीर चोंट के कारण मृत्यु हुई हैं । थाना चचाई में मर्ग कायम कर दिनांक 31/03/25 को आरोपी राजू सोनी के विरूद्ध अप0 क्र0 63/25 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी राजू सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नं0 08 मस्जिद के पीछे अमलाई थाना चचाई को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर के माध्यम से जेल भेजा गया।

नशीली दवाई के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने 14 नग ओरनेक्स सिरप के साथ किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले के धनपुरी थाना पुलिस ने नशीली सामग्री के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों केर पास से नशीली दवाई, मोबाइल व मोटर सायकिल समेत दो लाख रुपए से अधिक का मशरूका जप्त किया गया है । पकड़े गये आरोपियों में सुमित शर्मा पिता लालमणि शर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 5 कटकोना थाना बुढार 2. राजकुमार पाल पिता प्रेमदास पाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 24 कछियान टोला धनपुरी व सौरभ सिंह बघेल निवासी शहडोल शामिल है। उक्त कार्यवाही के बारे में पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुमित शर्मा व राजकुमार पाल नाम के व्यक्ति,मुक्ति धाम नरगड़ा नाला के पास धनपुरी में अवैध नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे है। यदि तत्काल घेराबन्दी की जाए तो सुमित शर्मा व राजकुमार पाल को रंगे हाथ कोरेक्स सहित पकडा जा सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर मुक्तिधाम नरगडा नाला के पास धनपुरी में घेराबन्दी कर दबिश दी गई है। जहां से सुमित शर्मा पिता लालमणि शर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 5 कटकोना थाना बुढार तथा राजकुमार पाल पिता प्रेमदास पाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 24 कछियान टोला धनपुरी को पकड़ा गया । आरोपी की स्कूटी तलाशी ली गई जिसमें 14 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई ओनरेक्स एवं विन्क्रेक्स कफ सिरफ कीमती 2760 रूपये की बरामद हुई।

इस प्रकार मौके पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 14 नग कोरेक्स कफ सिरप, 2 नग मोबाइल एवं 1 नग मोटर सायकल व 1 नग स्कूटी जप्त किया गया । जब आरोपियों से उक्त नशीली दवाई के बारे में पूछताछ की गई तो दोनो आरोपियों द्वाराउक्त नशीली दवाई कोरेक्स को सौरभ सिंह बघेल निवासी शहडोल से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताया गया । जिसके बाद आरोपी सौरभ सिंह बघेल की पता तलाश शहडोल में की गई तो वह बाणगंगा मेला ग्राउण्ड शहडोल के पास मिला ,उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया । उसके कब्जे से एक मोटर सायकल, एक मोबाइल व 15 सौ रूपये जप्त किए गये । इस प्रकार आरोपियों के संयुक्त कब्जे से करीबन 2 लाख 15 हजार रूपये का मसरूका जप्त किया गया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस थाना लाया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । उक्त मामले से संबंधित एक आरोपी फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है ।

बांधवगढ़ में बाघ ने मवेशियों के झुंड पर किया हमला, जबड़े में दबाया शिकार, जंगल मे दहशत


उमरिया

बाघ के वीडियो की बात हो और उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता. इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ ने घात लगाकर मवेशियों के झुंड पर अचानक हमला कर दिया. उसके बाद जो हुआ उस वीडियो को देखकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे. कैसे बाघ की दौड़ के सामने पूरा जंगल थर्रा गया.

*मवेशियों के झुंड में बाघ ने किया हमला*

दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ जंगल में मवेशियों के झुंड पर घात लगाए बैठा था. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने मवेशियों के झुंड में हमला कर दिया और एक मवेशी का शिकार कर लिया, इस वीडियो में किस तरह से बाघ ने दौड़ लगाई, झपटते हुए मवेशी पर हमला किया, फिर उसे चित करके, अपने जबड़े में दबाकर शिकार को ले जाता हुआ नजर आ रहा है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह रोमांचित हो जा रहा है, इस वीडियो को किसी पर्यटक ने बनाया है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो 31 मार्च 2025 के सुबह का है।

*बाघ ने किया मवेशी का शिकार*

यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का है. ये मगधी जोन जहमोल नाम के मेल टाइगर की टेरिटरी है, ये बाघ बहुत ही ताकतवर है. साथ ही इसकी उम्र लगभग 4 से 5 साल की बताई जा रही है. अक्सर ही यहां पर पर्यटकों को इस बाघ के दर्शन आसानी से होते हैं, इसीलिए मगधी जोन में ज्यादातर पर्यटक घूमते नजर आते हैं। 

*बाघों का गढ़ बांधवगढ़*

बता दें की बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व विशेष तौर पर बाघों के लिए ही अपनी पहचान रखता है, इसीलिए दुनिया भर के पर्यटक मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में बाघ दर्शन के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि यहां ऐसा माना जाता है की बड़ी आसानी से बाघ के दर्शन हो जाते हैं. कुछ ऐसे बाघ भी इस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं, जो पर्यटकों को आसानी से अपना दीदार करा देते हैं, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक ऐसा टाइगर रिजर्व है, जहां मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget