समाचार 01 फ़ोटो 01
अवैध रेत परिवहन पर 2 ट्रैक्टर व चोरी मामले पर 1 बाइक जप्त, 3 जुआड़ी गिरफ्तार
*चार अलग-अलग मामले में पुलिस की कार्यवाही*
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना अंतर्गत महेन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर अवैध रेत खनिज लोड़ करे हुये मेन रोड उचेहराटोला की ओर आ रहा था, जिसे रोककर ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछंने पर अपना नाम सूरज कोल पिता नंदलाल कोल उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू डोला थाना रामनगर जिला अनूपपुर का होना बताया तथा वाहन मालिक सोहन उर्फ खुद्दी प्रजापति निवासी झिरीयाटोला को होना बताया। ट्रेक्टर ट्राली में लोड़ रेत की टी.पी. एवं वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी चाही गई जो स्वयं से ट्रेक्टर ट्राली में रेत खनिज चोरी से परिवहन करते बताया। उक्त ट्रेक्टर नबंर एमपी 65 AA 2047 के वाहन चालक उपरोक्त एवं वाहन स्वामी को अवैध रेत खनिज चोरी कर उत्खनन परिवहन में संलिप्त पाये जाने से चालक के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर मय ट्रॉली में लोड़ अवैध रेत जप्त कर चालक एवं वाहन स्वामी के विरुध्दध अपराध क्र. 73/25 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज व MV एक्ट की धारा 3/181, 5/180 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । दूसरे मामले में जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम चाका में थाना कोतमा पुलिस को सूचना मिली कि केवई नदी खमरौध घाट से स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर बिना नंबर चोरी का रेत परिवहन करते ग्राम चाका तालाब के पास पाये जाने पर मौके से धारा 303(2) बी.एन.एस. एवं 4/24 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत ट्रेक्टर जिसकी ट्राली में 03 घन मीटर रेत लोड था जप्त कर ट्रेक्टर चालक पुरूषोत्तम सिंह पिता हेतराम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चाका एवं ट्रेक्टर मालिक संतोष जायसवाल निवासी चाका के विरूद्ध धारा 303(2) बी.एन.एस. एवं 4/24 खान एवं खनिज अधिनियम का अपराध कायम कर कार्यवाही की गई।
*3 जुआडियो गिरफ्तार*
जिले के थाना रामनगर शिव प्रसाद केवट के दुकान के पास ग्राम हर्री में आरोपी रोशन केवट पिता मोहन केवट 24 वर्ष निवासी ग्राम हर्री आयुष उपाध्याय पिता बिहारी लाल उपाध्याय उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हर्री, कुशल केवट पिता दयाराम केवट 42 वर्ष निवासी ग्राम हर्री के फड़ तथा पास से कुल नगदी 700 रूपये तथा तास के 52 पत्ते जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 74/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
*मोटर सायकल चोर गिरफ्तार*
रामसूरत जयसवाल पिता भैय्यालाल जयसवाल उम्र 50 वर्ष निवासी बिमाग्राम डबल स्टोरी थाना भालूमाड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक MP-20 NJ- 0637 हीरो मोटर साईकिल को अपनी दुकान के सामने खड़ी किया था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 147/25 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर की पता तलास की गई, चोरी गये मोटर सायकल का आरोपी राजू उर्फ छोटू पिता मुन्ना सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी बनगवाँ फुनगा के कब्जे से हरद के जंगल में मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
घरों में तोड़फोड़ कर खेतों मे फसलों को खाया एक हाथी पहुंचा औढेरा, दो हाथी पहुँचे धनगवां के जंगल में
अनूपपुर
जिले में दो अलग-अलग स्थान पर तीन प्रवासी हाथी निरंतर कई दिनों से विचरण कर रहे हैं, जिनमें से एक दांत वाला नर हाथी मंगलवार के दिन जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद देर शाम ग्राम पंचायत पगना के बरटोला से ग्राम पंचायत कांसा के विभिन्न टोला/मोहल्ला होते हुए लखनपुर पंचायत की सीमा को पार करते हुए बुधवार की सुबह 10-15 किलोमीटर की दूरी पार करते हुए अनूपपुर के औढेरा बीट के जंगल डालाडीह में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, हाथी द्वारा देर शाम/रात से बुधवार की सुबह के बीच ग्राम कांसा में भारत चौधरी, हरदीन कोल, महेश कोल के घरों में नुकसान कर लखनपुर में माखन पटेल के खेत पर लगे विभिन्न तरह के फसलों को अपना आहार बनाया। वही दो हाथी निरंतर पांचवें दिन आज बुधवार को वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी के वन बीट धनगवां के जंगल जो ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से लगा हुआ है में दिन में रहकर शाम/रात को जंगल के आसपास विचरण करता हुआ फिर से जंगल में दिन होने पर जा कर ठहर जाता है। जिले के दो अलग-अलग स्थान में प्रवासी हाथियों के निरंतर विचरण को देखते हुए वन विभाग के द्वारा अलग-अलग गठन कर हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क करने में लगी हुई है, वही हाथियों के रात भर चलने तथा आहार की तलाश में नुकसान करने से परेशान कई गांव के ग्रामीण रात भर जाग-जाग कर बिताते हुए अपने संपत्तियों की सुरक्षा करने में लगे रहते हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पीआरटी महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का हुआ भव्य समापन
अनूपपुर
पीआरटी महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित होकर छात्रों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। समापन सत्र का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के अनुपम छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि समर्पित कर की गई। तत्पश्चात स्वयंसेवकों भेंट करके के अतिथियों किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सक्सेना, प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे. के. संत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने की एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जिला समन्वयक डॉ ज्ञान प्रकाश पांडेय जी उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सक्सेना ने छात्रों को सेवा भावना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनएसएस छात्रों में नेतृत्व कौशल, अनुशासन एवं समाज के प्रति समर्पण की भावना विकसित करता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. जे. के. संत ने शिविर के दौरान छात्रों द्वारा किए गए विभिन्न सेवा कार्यों की सराहना की और उन्हें समाजसेवा में निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु सतत प्रयास करने की सलाह दी। इस सात दिवसीय शिविर में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण विकास गतिविधियाँ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाजसेवा के महत्व को समझा। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस इकाई के प्रभारी अधिकारी एवं महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए। सभी अतिथियों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह का अनुकरणीय कदम, बच्चों की शिक्षा और सुविधा के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
शहड़ोल
नगर परिषद बकहो के युवा, ऊर्जावान और जनहितैषी उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची राजनीति केवल कुर्सी तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज की सेवा में भी निहित होती है। सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की मदद में हमेशा आगे रहने वाले वैभव विक्रम सिंह ने वार्ड नंबर 15, ईटा भट्ठा स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला में जाकर न सिर्फ बच्चों की परेशानियों को समझा, बल्कि उनके समाधान के लिए तुरंत कदम भी उठाए। विद्यालय में पेयजल की समस्या को देखते हुए उन्होंने बच्चों के पानी पीने के लिए एक नई टंकी उपलब्ध करवाई, जिससे अब उन्हें स्वच्छ और पर्याप्त पानी मिल सकेगा। इसके साथ ही, शिक्षा की अलख जगाने और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने किताबें और पेन का वितरण भी किया, जिससे विद्यार्थी और शिक्षक बेहद उत्साहित नजर आए।
*समाजसेवा के प्रति अटूट समर्पण*
वैभव विक्रम सिंह का यह कदम केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उनकी गहरी संवेदनशीलता और समाज के प्रति समर्पण को दर्शाता है। वे हमेशा आम जनता के बीच रहकर उनकी परेशानियों को सुनते और दूर करने का हरसंभव प्रयास करते हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके इस कार्य की पूरे नगर में चर्चा हो रही है, और लोग उनकी सोच व कर्मठता की सराहना कर रहे हैं। विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने कहा कि "वैभव विक्रम सिंह जैसे जनप्रतिनिधि अगर हर क्षेत्र में हों, तो बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हजारों बच्चे बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।
*जनता के दिलों में बना रहे हैं जगह*
यह पहला मौका नहीं है जब वैभव विक्रम सिंह ने समाज के हित में ऐसा कार्य किया हो। वे लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझते हैं और बिना किसी देरी के समाधान निकालने की कोशिश करते हैं। उनकी यही कार्यशैली उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है और लोगों के दिलों में उनकी छवि एक सच्चे जनसेवक के रूप में मजबूत कर रही है। उनके इस प्रयास में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही उनकी पीआईसी टीम में जिसमें वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद धनेश्वर केवट हरिनाथ साहू पिंटू मिश्रा बेला कोल एवं अन्य उपस्थित सदस्य गढ़ मौजूद थे। बच्चों की सुविधा और शिक्षा को बढ़ावा देने वाले उनके इस नेक कार्य से न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि उनके अभिभावक भी खुश और आभारी हैं। ऐसे ही प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं, और वैभव विक्रम सिंह इस दिशा में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
युवती से दुष्कर्म, एक सप्ताह बाद दर्ज कराई शिकायत, शादीशुदा आरोपी हुआ फरार
शहड़ोल
जिले में रेप का मामला सामने आया है। सीधी थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। 25 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है। घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी समझौते से मामला शांत हो गया था। लेकिन कुछ दिनों से आरोपी लापता है। आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिवार पर उनके बेटे को गायब करने का आरोप लगाया। इससे नाराज होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक सप्ताह पुरानी घटना है। दोनों के बीच आपसी संबंध थे। समझौते की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
नशीली दवाई के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, धनपुरी पुलिस की कार्यवाही
शहडोल
जिले के धनपुरी थाना पुलिस ने नशीली सामग्री के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों केर पास से नशीली दवाई, मोबाइल व मोटर सायकिल समेत दो लाख रुपए से अधिक का मशरूका जप्त किया गया है । पकड़े गये आरोपियों में सुमित शर्मा पिता लालमणि शर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 5 कटकोना थाना बुढार 2. राजकुमार पाल पिता प्रेमदास पाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 24 कछियान टोला धनपुरी व सौरभ सिंह बघेल निवासी शहडोल शामिल है। उक्त कार्यवाही के बारे में पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुमित शर्मा व राजकुमार पाल नाम के व्यक्ति,मुक्ति धाम नरगड़ा नाला के पास धनपुरी में अवैध नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे है। यदि तत्काल घेराबन्दी की जाए तो सुमित शर्मा व राजकुमार पाल को रंगे हाथ कोरेक्स सहित पकडा जा सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर मुक्तिधाम नरगडा नाला के पास धनपुरी में घेराबन्दी कर दबिश दी गई है। जहां से सुमित शर्मा पिता लालमणि शर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 5 कटकोना थाना बुढार तथा राजकुमार पाल पिता प्रेमदास पाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 24 कछियान टोला धनपुरी को पकड़ा गया । आरोपी की स्कूटी तलाशी ली गई जिसमें 14 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई ओनरेक्स एवं विन्क्रेक्स कफ सिरफ कीमती 2760 रूपये की बरामद हुई।
इस प्रकार मौके पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 14 नग कोरेक्स कफ सिरप, 2 नग मोबाइल एवं 1 नग मोटर सायकल व 1 नग स्कूटी जप्त किया गया । जब आरोपियों से उक्त नशीली दवाई के बारे में पूछताछ की गई तो दोनो आरोपियों द्वाराउक्त नशीली दवाई कोरेक्स को सौरभ सिंह बघेल निवासी शहडोल से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताया गया । जिसके बाद आरोपी सौरभ सिंह बघेल की पता तलाश शहडोल में की गई तो वह बाणगंगा मेला ग्राउण्ड शहडोल के पास मिला ,उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया । उसके कब्जे से एक मोटर सायकल, एक मोबाइल व 15 सौ रूपये जप्त किए गये । इस प्रकार आरोपियों के संयुक्त कब्जे से करीबन 2 लाख 15 हजार रूपये का मसरूका जप्त किया गया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस थाना लाया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । उक्त मामले से संबंधित एक आरोपी फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है ।
समाचार 07 फ़ोटो 07
बांधवगढ़ में चतुर बाघ का मवेशियों के झुंड पर किया हमला, जबड़े में दबाया शिकार, जंगल मे दहशत
उमरिया
बाघ के वीडियो की बात हो और उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता. इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ ने घात लगाकर मवेशियों के झुंड पर अचानक हमला कर दिया. उसके बाद जो हुआ उस वीडियो को देखकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे. कैसे बाघ की दौड़ के सामने पूरा जंगल थर्रा गया.
*मवेशियों के झुंड में बाघ ने किया हमला*
दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ जंगल में मवेशियों के झुंड पर घात लगाए बैठा था. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने मवेशियों के झुंड में हमला कर दिया और एक मवेशी का शिकार कर लिया, इस वीडियो में किस तरह से बाघ ने दौड़ लगाई, झपटते हुए मवेशी पर हमला किया, फिर उसे चित करके, अपने जबड़े में दबाकर शिकार को ले जाता हुआ नजर आ रहा है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह रोमांचित हो जा रहा है, इस वीडियो को किसी पर्यटक ने बनाया है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो 31 मार्च 2025 के सुबह का है।
*बाघ ने किया मवेशी का शिकार*
यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का है. ये मगधी जोन जहमोल नाम के मेल टाइगर की टेरिटरी है, ये बाघ बहुत ही ताकतवर है. साथ ही इसकी उम्र लगभग 4 से 5 साल की बताई जा रही है. अक्सर ही यहां पर पर्यटकों को इस बाघ के दर्शन आसानी से होते हैं, इसीलिए मगधी जोन में ज्यादातर पर्यटक घूमते नजर आते हैं।
*बाघों का गढ़ बांधवगढ़*
बता दें की बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व विशेष तौर पर बाघों के लिए ही अपनी पहचान रखता है, इसीलिए दुनिया भर के पर्यटक मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में बाघ दर्शन के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि यहां ऐसा माना जाता है की बड़ी आसानी से बाघ के दर्शन हो जाते हैं. कुछ ऐसे बाघ भी इस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं, जो पर्यटकों को आसानी से अपना दीदार करा देते हैं, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक ऐसा टाइगर रिजर्व है, जहां मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
जल गंगा संवर्धन अभियान - युवा टीम ने ऐतिहासिक सगरा तालाब में आयोजित किया स्वच्छता अभियान
उमरिया
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार युवा टीम उमरिया की टोली के द्वारा बिरसिंहपुर पाली का ऐतिहासिक सगरा तालाब में स्वच्छता अभियान आयोजित कर सगरा तालाब से पॉलीथिन, प्लास्टिक, कांच एवं प्लास्टिक बॉटल्स, मलवा व आदि बाहर कर तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया गया। जल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों के तालाब से बाहर निकालकर साफ करने के लिए लोगो से आवाहन किया । तालाब के किनारे अत्यधिक मात्रा में पड़ी हुई पॉलीथीन व प्लास्टिक को हटाया गया।।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि तालाब के तीनों घाटों में आमजन के द्वारा फूल मालाओं व पूजन सामग्री का विसर्जन किया जाता है। लेकिन जिन पॉलीथीन के बैग में रखकर ये सामग्री लाई जाती है। उन बेग को भी वही किनारे फेंक दिया जाता है। इन घाटों को पॉलीथीन व प्लास्टिक मुक्त व जल का संरक्षण करने का प्रयास किया गया। साथ ही आमजन को प्लास्टिक व पॉलीथीन उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया।उन्होंने ने बताया कि हमारे द्वारा अनावश्यक सामग्री को तालाब या पानी के स्त्रोत में फेंकने से जल तो प्रदूषित होता ही है। साथ ही पानी मे रहने वाले जीव जंतुओं पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एवं वे इस प्रदूषण से मर भी जाते है। पूरा इकोसिस्टम खराब हो जाता है।इस अभियान में मुख्य रूप से आने वाले पीढ़ी युवा, बच्चों को साथ में रखा गया। साथ ही नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, महिलाएं, युवाओं ने भी पूरी निष्ठापूर्वक श्रमदान कर जल स्रोतों का संरक्षण का संकल्प लिया। ये रहे मौजूद इस अभियान में पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,पर्यावरण मित्र खुशी सेन, खुशबू बर्मन, लक्ष्मी महोबिया, शिखा बर्मन, शिवांजलि सोनी, मुस्कान महोदिया, वैष्णवी बर्मन, रागिनी बर्मन, बबलू रजक, सागर कोल, दीपू सेन, सौरभ पांडे, महक सोनी ,नेहा सिंह एवम सभी उपस्थित रहे।
समाचार 09
भाजपा स्थापना दिवस अंबेडकर जयंती पर होगी बैठक
अनूपपुर
भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर 3 अप्रैल को भाजपा कि बैठक अनूपपुर जिला कार्यालय मे होना सुनिश्चित किया गया है । बैठक में 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी । बैठक कार्यक्रम जिला प्रभारी मिथिलेश पयासी के एवं अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया जाएगा। अपेक्षित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बैठक मे सांसद, विधायक , मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सभी मण्डल प्रभारी, मोर्चों के जिला अध्यक्ष व महामंत्री मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री , जिला आई टी एवं शोसल मीडिया प्रभारी , प्रकोष्ठों के जिला संयोजक , जिला पंचायत उपाध्यक्ष/ एवं सदस्य , जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष , नगर पालिका / नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।