सांई मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब परिवहन पर तीन गिरफतार

*60 लीटर ऑटो सहित शराब व चोरी का सामान जप्त*


अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आटो में अवैध शराब बस स्टैंड शराब दुकान कोतमा से लोड कर तीन व्यक्ति बंजारा तिराहा तरफ आने वाले है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुँची तो बस स्टैंड तरफ से एक आटो आते दिखी जो पुलिस को देखकर केशवाही रोड तरफ भागने लगी, जिसका पीछा कर अंसारी गैरेज के पास कोतमा में कार्यवाही कर आटो क्र. एमपी-65-R-1094 की बीच वाली सीट में एक कार्टून खुला 04 प्लास्टिट कोटेड सीलबंद पावर 10000 केन वीयर प्रत्येक पैकेट में 06 नग, प्रत्येक केन 500 ml  कुल 24 एवं 04 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 नग पावर 10000 वीयर  ,कुल मात्रा 120 नग बीयर 60 लीटर कीमती लगभग 12 हजार रूपये एवं आटो कीमती दो लाख रूपये कुल मशरूका 2 लाख 12 हजार रूपये का आरोपी शेखर सिंह पिता लक्ष्मी सिंह उम्र 25 वर्ष नि. साहपुर महला थाना ओबरा जिला औरंगाबाद (बिहार) (सेल्समेन ) दीपक गुप्ता पिता गेंदलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर  (आटो चालक), प्रकाश कोल पिता लालराम कोल उम्र 19 वर्ष नि. बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर(हेल्फर) के कब्जे से जप्त कर आरोपी गणो को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकऱण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है,

*सांई मंदिर में चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार* 

राजेश कुमार चतुर्वेदी (पुजारी सांई मंदिर) चचाई ने 2 जनवरी 2025 को थाना चचाई में रिपोर्ट किया था कि रात 9 बजे मैं सांई मंदिर चचाई में पूजा पाठ के बाद चैनल गेट में ताला बंद कर घर चला गया, सुबह 7 बजे मंदिर आया तो मंदिर का ताला टूटा था, मंदिर के अंदर से सांई भगवान की मूर्ति में लगा चांदी का मुकुट, चांदी की छतरी, पीतल की कृष्ण भगवान, लक्ष्मी, गणेश जी की छोटी छोटी मूर्ति तथा मंदिर में लगा साउण्ड सिस्टम बाक्स दो नग व स्टेपलाईजर को कोई अज्ञात चोर 40 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना चचाई में अपराध क्र0 02/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। दिनांक 20 जनवरी 2025 को आरोपी रंजीत पटेल पिता अशोक पटेल निवासी इमली टोला बुढार के कब्जे से चांदी का मुकुट एवं चांदी की छतरी कीमत 28 हजार रूपये की बरामद की गयी थी । जिसमे एक आरोपी फरार हो गया था।  गणेश बैगा पिता विजय बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी छिरहाई टोला लालपुर थाना बुढार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शेष चोरी का सामान साउण्ड सिस्टम बाक्स स्टेपलाईजर बगैरह कुल कीमती 11500/- रूपये का  माल बरामद कर आरोपी को न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अन्नपूर्णा वर्मा को दिया हिंदी सेवी सम्मान


जबलपुर

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संपादक कवि संगम त्रिपाठी के निर्देशन में संस्था की संरक्षक वरिष्ठ कवयित्री समाजसेविका राजकुमारी रैकवार राज ने अन्नपूर्णा वर्मा भोपाल को जबलपुर संस्कारधानी प्रवास पर हिंदी सेवी सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया।

कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राजकुमारी रैकवार राज हिंदी प्रचार प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है व विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी के प्रति कार्य कर रहे लोगों को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में शामिल करने का काम कर रही है। राजकुमारी रैकवार राज विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा रही है पर उनकी हिंदी के प्रचार-प्रसार व राष्ट्रभाषा बनाने हेतु  जारी अभियान प्रेरणादायक है।

स्वास्थ्य विभाग को दान मे नहीं मिली जिप्सी पर सीएमएचओ ने जारी किया बयान


उमरिया

बीते कुछ दिनो से स्वास्थ्य विभाग की जिप्सी गायब होने और वह जिप्सी बांधवगढ़ में देखी जा रही हैं कि खबरों पर अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपना बयान जारी किया है। उन्होने साफ तौर पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग को कोई भी जिप्सी दान मे नही प्राप्त हुई है। विभाग को एकमात्र शासकीय जिप्सी क्रमांक एमपी 02-1076 प्राप्त हुई थी, जो आज भी बंद हालत मे उपलब्ध है। जबकि जिप्सी क्रमांक एमपी 54 जेडए 3935 स्वास्थ्य विभाग मे कभी उपलब्ध नही थी। वहीं जिप्सी क्रमांक एमपी 54 जेडए 3935 के संबंध मे जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि उक्त वाहन आशीष सोलंकी पिता गणेशबाल सोलंकी के नाम पर गोधरा पंचमहल मे पंजीकृत था। जिसका पूर्व मे नंबर सीजे 01 जी 5085 था। संबंधित परिवहन अधिकारी की ओर से एनओसी क्रमांक सीजे 2022/एनओसी/1696बी 1512 बी दिनांक 15.12.2022 प्राप्त होने के उपरांत जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय मे आवेदन, टैक्स तथा फीस जमा की गई। जिस पर उपरोक्त वाहन उमेश यादव पिता जोला यादव ग्राम धमोखर जिला उमरिया के नाम अंतरण कर नवीन वाहन नंबर एमपी 54 जेडए 3935 जारी किया गया था।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget