स्वास्थ्य विभाग के खजाने पर डाका, धांधली को छिपाने निजी बिल्डिंग मे खोला दिया विभाग का स्टोर   

*चहेते सप्लायरों से की खरीदी,घोटालों के बावजूद दिया प्रभार*


उमरिया   

जिले के स्वास्थ्य विभाग मे धांधली के नये कीर्तिमान निरंतर स्थापित किये जा रहे हैं। बताया गया है कि वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च मे खजाना खाली कर पैसे की बंदरबांट के लिये बड़े पैमाने पर सामान की खरीदी की गई है। इसकी जानकारी किसी को न हो, इसके लिये सीएमएचओ साहब ने हाईवे पर स्थित एक निजी बिल्डिंग मे बाकायदा विभाग का स्टोर खोल लिया है। जिसमे पूरा माल रखा जाता है। यहीं से सामग्री जिले के विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंचाई जा रही है। जानकारी लेने पर पता चला कि यह भवन कहने के लिये तो विभागीय गतिविधियों के लिये किराये पर लिया गया है, पर इसका असली मकसद सप्लाई की सामग्री रखने और उसका वारा-न्यारा करने मे किया जाता है।

*चहेते सप्लायरों से की खरीदी*

सूत्रों के मुताबिक सीएमएचओ द्वारा अपने चहेते सप्लायरों से लाखों रूपये के रैक, अलमारी तथा अन्य प्रकार के फर्नीचर की खरीदी कराई गई है। पूरी खरीदी भण्डार नियमों का उल्लंघन और बिना निविदा प्रक्रिया का पालन किये हुई है। बताया गया है कि घटिया क्वालिटी का यह फर्नीचर बाजारू मूल्य से कई गुना अधिक दरों पर क्रय किया गया है। आवंटित राशि को मार्च मे ही ठिकाने लगाने की नियत से आनन-फानन मे माल ट्रकों द्वारा ग्रामीण अंचलों मे संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों को रवाना किया जा रहा है।

*घोटाले को दिया जा रहा अंजाम*

एक ओर जहां जिले मे गरीबों और मरीजों को अस्पतालों मे दवा और इलाज नहीं मिल पा रहा है। डायलिसिस तथा एक्सरे मशीने उपकरणों के आभाव मे धूल खा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ विभाग मे करोड़ों रूपये का अनुपयोगी सामान खरीद कर व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है। बताया गया है कि सीएमएचओ के अलावा जिला लेखा प्रबंधक नरेन्द्र मिश्रा, लेखापाल संतोष शुक्ला शामिल हैं। जिनके द्वारा घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

*घोटालों के बावजूद दिया प्रभार*

बताया गया है कि लेखापाल संतोष शुक्ला पर इससे पहले भी भ्रष्टचार के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। जिनकी जांच दबा दी गई है। वहीं जिला लेखा प्रबंधक नरेन्द्र मिश्रा पर तो पाली मे बीएमओ जैन के सांथ मिल कर की गई गड़बड़ी का मामला एफआईआर की कगार पर है। इन्ही धांधलियों की वजह से तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उन्हे वित्तीय पॉवर देने पर रोक लगा दी गई थी। यह भी पता चला है कि मिशन संचालक ने भी इस संबंध मे विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके अनुसार इस पद का प्रभार जिला चिकित्सालय के लेखापाल को मिलना चाहिये, परंतु सीएमएचओ के सांथ तगड़ी पार्टनरशिप होने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश हवा मे उड़ाया जा रहा है।

*इनका कहना हैं*

भण्डार नियमो के पालन, वित्तीय गड़बड़ी तथा नियम विरूद्ध प्रभार दिये जाने सहित सभी आरोपों की जांच उपरांत किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

*धरणेन्द्र कुमार जैन, कलेक्टर, उमरिया*

नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष पर सभी घरों पर भगवा लगाए, दीप जलाए- श्री राम सेवा समिति


अनूपपुर

हिन्दू नव वर्ष प्रारम्भ होने के पावन अवसर पर श्रीराम सेवा सेवा समिति अनूपपुर के द्वारा पूरे अनूपपुर नगर को भगवा ध्वज लगाकर सजाने के निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी के लिये समिति के कार्यकर्ता  एवं पदाधिकारी बड़े ही हर्ष के साथ इस कार्य को करने में जुटे हुए है।

आगामी 30 मार्च से शुरु हो रहे चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दु नव वर्ष के प्रारम्भ होने पर श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा द्वारा नगर के सभी सनातनी भाइयों से अपील किया गया हैं कि सभी 30 मार्च को अपने अपने घरों के छतो मे भगवा ध्वज लगाए, सांथ ही नगर के समस्त  लोग अपने अपने घरों में दीप जला कर भजन कीर्तन पूजा अर्चन कर हिन्दु नव वर्ष मनाएं एवं अपने आस पड़ोस, मित्र एवं रिश्तेदारों को भी प्रेरित (मदद) कर हिंदुस्तानी सनातनी होने का जज़्बा प्रदान करें।

समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक हिन्दू नववर्ष के स्वागत में समिति द्वारा नगर के सभी चौक-चौराहों सार्वजनिक स्थलों में भगवा झंडा के साथ पूरे नगर को भगवामय बनाकर सनातनियों एवं हिंदुस्तान के पूर्व परम्परा को जगाने का काम किया जा रहा है।जिसमे सभी आमजनमानस के लोग उपरोक्त पुण्डीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए समिति के इस निर्णय में सहयोग प्रदान करें।

धार्मिक तीर्थ स्थल, पवित्र नगरी में चैत्र नवरात्रि उत्सव की तैयारियां पूर्ण 


अनूपपुर

प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आगामी चैत्र नवरात्रि उत्सव की मां नर्मदा उद्गम स्थल परिसर की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । ज्योति कलश घर की साफ सफाई रंग रोगन तथा दीप कलश की सभी आवश्यक तैयारी पूरी हो गई है इस वर्ष घृत ज्योति प्रज्वलन कलश जवारे की धन-दान राशि  21 सौ रू से बढ़ाकर  ₹25 सौ रू  की गई है सभी  भक्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि इच्छुक भक्त श्रद्धालु गण  नियत धन राशि  नर्मदा मंदिर प्रांगण के टिकट घर कार्यालय टिकट कटा कर अपना मनोकामना  घृत ज्योति प्रज्वलित कर सकते हैं तथा कलश जवारा स्थापित कर सकते हैं । 

श्री नर्मदा  ऊदगम मंदिर  ट्रस्ट के प्रभारी गणेश पाठक ने बताया कि मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व मनाए जाने की सभी आवश्यक तैयारी पूरी हो गई है ज्योति कलश की देखरेख सुरक्षा पंडित सुरेश द्विवेदी छोटे महाराज के द्वारा होती है तथा अनुष्ठान पूजन पाठ अर्चन का कार्य नर्मदा मंदिर के पुजारी पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी नीलू महाराज के द्वारा होती है गत वर्ष चैत्र नवरात्रि में लगभग 111 घृत ज्योति प्रज्वलित हुई थी तथा जवारा कलश स्थापित हुआ था। इस वर्ष उससे भी अधिक ज्योति कलश स्थापित होने की उम्मीद बताई जाती है। पवित्र नगरी अमरकंटक में चैत्र नवरात्रि ज्यादा भीड़भाड़ अन्य जगह की अपेक्षा काम भेदभाव होती है वहीं दूसरी ओर मैहर रतनपुर तथा विंध्यवासिनी नवरात्रि के अवसर पर बहुत भारी भीड़ भाड़ होती है इसके साथ ही शंकराचार्य आश्रम में आदिशक्ति मां जगदंबा मंदिर में घी  का ज्योति तथा तैल का  ज्योति प्रज्वलित होता है तथा कलश जवारा  स्थापित किया जाता है तथा नगर के अन्य आश्रमों में भी ज्योति कलश की स्थापना की जाती है तथा 9 दिनों तक मां दुर्गे की पूरी श्रद्धा के साथ पूजन अर्चन पाठ किया जाता है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget