शराबी वाहन चालको पर कार्यवाही, 63 लीटर अवैध शराब जप्त
शराबी वाहन चालको पर कार्यवाही, 63 लीटर अवैध शराब जप्त
अनूपपुर
मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि बिजुरी मे बिजली आफिस से कबाडी मोहल्ले के रास्ते से दो व्यक्ति अवैद्य रुप से देशी व अंग्रजी शराब के क्वाटर ले जा रहे है, जिस पर थाना बिजुरी से टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये आरोपी गोपाल साहू पिता धरमदास साहू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 कबाडी मोहल्ला बिजुरी, रविराज नामदेव पिता दशरथ प्रसाद नामदेव उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 सीएलके स्कूल के पास लोहसरा बिजुरी को पकड गया, जिनके पास से कुल 63 लीटर अवैद्य देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 31750 रुपये की जप्त की जाकर थाना बिजुरी मे अपराध 93/25 धारा 34(2) आब एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
*शराब चालको पर कार्यवाही*
जिले के थाना अमरकंटक पुलिस स्टाफ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध थाना अमरकंटक में दो मोटरसाइकिल वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है मोटरसाइकिल वाहन को जप्त कर सुरक्षारर्थ थाना परिसर अमरकंटक में खड़ा कराया गया है उपरोक्त प्रकरण पृथक से माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा । अमरकंटक थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा बेतरतीब तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए वाहन चालकों में भय एवं डर का वातावरण व्याप्त है पुलिस की उक्त कार्रवाई कि नागरिकों ने सराहना की है तथा कहा है कि इस तरह का चेकिंग अभियान निरंतर नगर में चला रहे इससे शराबी तथा बदमाश अपराधी किस्म के लोग डरेंगे।