नाबालिक से बालात्कार व युवती से शारीरिक शोषण के 2 आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना जैतहरी मे 1 मार्च 2025 को फरियादिया/पीडिता नाबालिग लडकी अपने माता-पिता के साथ उपस्थित थाना आकर लिखित आवेदन पत्र संतोष पनिका पिता बिस्सू पनिका निवासी वेकंटनगर के द्वारा जबरजस्ती धमकी देकर गलत काम (बलात्कार) करने के संबध मे आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन पत्र के आधार पर अपराध धारा 137(2), 87, 65(2), 64(2) (m), 351 (3) बीएनएस, 5, 6 पाक्सो एक्ट का आरोपी संतोष पनिका पिता बिस्सू पनिका निवासी वेकंटनगर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया,  विवेचना के दौरान वेंकटनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु डिंडौरी जिला डिंडौरी तरफ रवाना किया गया जो टीम के द्वारा बी पार्टी के मोबाईल के टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी संतोष कुमार पनिका पिता बिस्सू पनिका की तलाश पता साजी डिंडोरी बस स्टेड सुबखार, ईमली कुटी, नर्मदा गंज होटल धर्मशाला, जिला अस्पताल शाहपुर मे किया, सूचना प्राप्त होने पर अमकंटक बाराती ग्राम जाकर तलाश किया जो आरोपी संतोष कुमार पनिका को अपराध कायमी के 24 घण्टे के अंदर पकड़कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जिला जेल अनूपपुर मे दाखिल किया गया।

*युवती से शारीरिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार*

21 वर्षीय नवयुवती द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद जितेन्द्र सिहं गोड़ निवासी जिला शहडोल के द्वारा शादी का झांसा दिया जाकर अनूपपुर की एक होटल में पति पत्नी बनाकर साथ में रुका और शारीरिक शोषण करता रहा जो अब धोखा देकर शादी करने से मना कर दिया है। नवयुवती की रिपोर्ट पर कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 79/25 धारा 64(2) एम, 69 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं अब्दुल कलीम के द्वारा सोमवार की सुबह आरोपी जितेन्द्र सिहं गोड़ पिता छोटेलाल गोड़ उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोसमटोला थाना जैतपुर जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया है।

चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, बाइक सहित चांदी के जेवरात सहित मोटरसाइकिल जप्त


शहडोल 

जिले के थाना अमलाई जिला शहडोल में फरियादी जानकी सिंह गोंड पति स्व. सेम्मू सिंह गोंड, उम्र 50 वर्ष, निवासी पुराना अमराडंडी, थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी ने बताया कि उनका बेटा अवधेश सिंह मुंबई मजदूरी के लिए गया हुआ है और घर में बहू धनेश्वरी एवं नाती आयुष सिंह साथ रहते हैं। फरियादी अपने कमरे में ताला लगाकर जेठानी श्यामली बाई के घर खाना खाने गई थीं और वहीं रुक गईं। घर पर उनकी बहू एवं नाती मौजूद थे। फरियादी बहू ने फोन कर सूचित किया कि उनके कमरे की दीवार को अज्ञात व्यक्ति तोड़ रहे हैं। सूचना मिलते ही फरियादी घर पहुंची, जहां आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए थे। फरियादी ने जब अपने कमरे का ताला खोला तो देखा कि घर के पीछे की दीवार तोड़कर सुरंग बनाई गई थी और अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। ड्रेसिंग टेबल के ऊपर रखे पर्स में करीब 5 हजार नकद रखे हुए थे, जो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए।

पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल का जायजा लिया और कुछ संदेहियों से पूछताछ भी की है। थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर आरोपी का पता चल गया है, जल्द ही मामले पर पुलिस खुलासा करेगी। अमलाई पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए संदेही सुनील सिंह पिता रमेश सिंह, निवासी अमराडंडी वार्ड क्रमांक 12, थाना अमलाई को गिरफ्तार किया गया, आरोपी से पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी के पास से चोरी की गई संपत्ति बरामद की गई, जिसमें 1 हजार नकद एवं घटना में प्रयुक्त 15 हजार मूल्य की एक पुरानी इस्तेमाल की मोटरसाइकिल, 3 सौ की गैंती, ₹150 की जरकिन शामिल हैं। बरामद संपत्ति का कीमत करीबन 26, 450 रुपए है।

चोरी गये चाँदी के जेवरात जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

फरियादिया ने थाना सोहागपुर में रिपोर्ट लिखाई की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा कमरे का ताला तोड़कर चांदी के पायल 2 जोडी, इंदनिया 1 जोडी, चैन 1, करधन 1 तथा ड्रम में रखे नगदी 5 हजार रुपये चोरी कर ले गया है। जिस पर चोरी का अपराध क्र. 01. थाना सोहागपुर, अपराध क्र. / धारा 86/25 331 (4), 305 (ए) बीएनएस, धारा के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना पर दो संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होनें उक्त चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से 2 नग चाँदी की पायल, 1 नग चाँदी की करधन, 1 नग चाँदी की चैन, 1 जोड़ी इंदनिया, नकदी 5000/-, कीमत 70,000/-, स्थान ग्राम उदरी थाना पाली जिला उमरिया से चोरी गया सामान बरामद कर दोनों आरोपियों पूजा बैगा पति राजभान बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी थाना सोहागपुर जिला शहडोल, मोनू महौर पिता स्व. मातादीन महौर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ललौर थाना सिटी कोतवाली जिला मुरैना को न्यायालय पेश किया गया।



विधायक फुन्देलाल सिंह ने उच्च शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन धान उपार्जन 2025 की राशि का कराए भुगतान

अनूपपुर

पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अमरकंटक आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन देते हुए मांग की कि किसानों को धान उपार्जन वर्ष 2025 की राशि का भुगतान तत्काल कराया जाए।उन्होंने इसकी प्रतिलिपि डॉ.मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्री सिंह को भी दी।

उन्होंने अपने ज्ञापन में लेख किया कि धान उपार्जन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का कार्य दिनांक 04/12/2024 से 23/01/2025 का उपार्जन केन्द्रों द्वारा धान खरीदी की गई।धान खरीदी उपरान्त राशि किसानों को त्वरित भुगतान किया जानां था,परन्तु दो माह व्यतीत हो जाने के बाद भी राशि किसानों के खाते में नहीं जमा की गयी है,जिससे किसानों को काफी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। 

वर्तमान में शादी-विवाह का समय आ गया है,अपने बच्चों के शादी-विवाह करने तथा खाद बीज आदि की लंबित राशि का भी भुगतान करना है,किन्तु समय से भुगतान न होने की दशा में किसान मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि धान उपार्जन वर्ष 2024-25 की राशि किसानों को दो माह से भुगतान नहीं हो रहा है।जिससे किसानो की राशि जिसमे 93 करोड़ भुगतान किया जाना है कुछ किसानो का भुगतान हुआ कुछ किसानो की भुगतान आज भी शेष है।शादी विवाह का समय आ चुका है।बिलंब होने से किसान परेशान है।जिला कलेक्टर अनूपपुर को भी संदर्भित पत्र के माध्यम से अनुरोध किया जा चुका है।दो माह का व्याज भी किसानों को दिलाया जाए। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की कि किसानों को अति शीघ्र भुगतान कराए जाने का निर्देश संबंधितों को प्रदत्त करें।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget