समाचार 01 फ़ोटो 01

हर व्यक्ति स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कार का बनाएं हिस्सा- उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

*अमरकंटक में नर्मदा नदी तट पर स्वच्छता के लिए किया श्रमदान*

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज प्रातः अमरकंटक में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में सम्मिलित युवाओं के साथ मां नर्मदा के रामघाट के उत्तर एवं दक्षिण तट में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में सम्मिलित युवाओं को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनायें। माँ नर्मदा हमारे प्रदेश की जीवनरेखा है। श्रद्धालु नर्मदा नदी में दूषित सामग्री या पूजन सामग्री को प्रवाहित न करें,ना ही नर्मदा नदी के तटों में कूड़ा करकट और अनुपयोगी सामग्री डालें। नर्मदा नदी के तटों को हमेशा साफ व स्वच्छ रखें।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि माँ नर्मदा के तट से यह संकल्प लेकर जाये कि जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ़- स्वच्छ और सुंदर रखते है। ठीक उसी तरह नदी तटों, तालाबों, अन्य जल स्त्रोतों को साफ- सुथरा व स्वच्छ बनाये रखेंगे। व्यक्तिगत शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता के लिए जल व मल की निकासी होना बहुत ज़रूरी है। अपने भीतर के सामर्थ्य को पहचानें और बग़ैर फल की चिंता किए बिना समाज के प्रति अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी को निभायें। हमारे आसपास स्वच्छता के लिए नये सिरे से सोचने की आवश्यकता है। स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का आधार है। इसे अपनी आदत बनाकर अपने स्वभाव में निरंतरता प्रदान करनी होगी। केवल कचरे की साफ- सफाई ही नहीं उसका प्रबंधन करना भी नितांत आवश्यक है। सामुदायिक स्वच्छता परिसर, सार्वजनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल हो, यह न केवल स्वच्छता का जरिया है, बल्कि किसी व्यक्ति को रोजगार देने का काम भी करते हैं। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने स्वयं झाड़ू लेकर रामघाट के उत्तर एवं दक्षिण तट की साफ सफाई की तथा मां नर्मदा नदी के तट पर घासो की भी सफाई की गई।  इस दौरान नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में एनएसएस के विद्यार्थियों ने श्रमदान में अपनी सहभागिता निभाई।

*मां नर्मदा की पूजा अर्चना* 

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार आज अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रवास के दौरान मां नर्मदा के उद्गम स्थल पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से मंगल कामना की। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों और मंदिर के पुजारियों से चर्चा की।

समाचार 02 फ़ोटो 02

पत्नी को जलाकर मार डालने वाले आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा

अनूपपुर

जिले के कोतमा में अपनी पत्नी को ही डीजल डालकर माचिस से जला देने वाले हत्यारे पति मणिशंकर दुबे 54 वर्ष निवासी राम मंदिर के सामने रामनगर को धारा 302 आईपीसी में दोष सिद्ध पाए जाने पर कोतमा के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जय सिंह सरोते की न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा के साथ 5 हजार जुर्माने से दंडित किया। घटना थाना रामनगर क्षेत्र की है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि सरस्वती दुबे ने पति मणिशंकर की आए दिन प्रताड़ना से तंग आकर थाने में घरेलू हिंसा व दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था जिसे पति द्वारा वापस लेने का दबाव डाला जाता रहा एवं हमेशा मार डालने की धमकी भी दी जाती रही है। 1 सितंबर 2019 को रामनगर थाना अंतर्गत राम मंदिर के सामने घर में मणिशंकर दुबे ने अपनी पत्नी सरस्वती दुबे के साथ विवाद के दौरान डीजल डालकर माचिस से जला दिया गया। घायल महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीक के मनेंद्रगढ़ (सीजी) अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में रामनगर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 दर्ज करते हुए घटना में उपयोग गैलन, माचिस की तीली सहित अधजले कपड़े को जप्त किया गया।

मनेंद्रगढ़ में मृतिका ने मृत्यु पूर्व तहसीलदार के समक्ष दिए कथन में पति के द्वारा डीजल डालकर जलाकर मार डालने की बात कही। गंभीर हालत होने पर मनेंद्रगढ़ से शहडोल फिर भिलाई में उपचार के लिए ले जाया गया। उपचार के दौरान 12 सितंबर को महिला की मौत हो गई। मौत होने पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धारा 302 दर्ज की गई। थाना रामनगर में अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया था।

समाचार 03 फ़ोटो 03

प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर की बैठक संपन्न 

विगत दिवस प्रलेस की फ़रवरी माह की बैठक, एडवोकेट संतोष सोनी के सेंदुरी स्थित निवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रलेस के रचनाकारों का जो संग्रह प्रकाशित होना है उसमें प्रत्येक रचनाकार की दस कविताएँ अथवा एक लेख प्रकाशित किया जाएगा।जिन रचनाकारों को अपनी रचनाएँ प्रकाशित करवानी हैं वे कृपया २० मार्च तक अपनी रचनाएँ अनिवार्य रूप से अध्यक्ष को भेज दें,इसके बाद आने वाली रचनाओं पर विचार नहीं किया जाएगा।जिन साथियों का 2024 व 2025 की सहयोग राशि बाक़ी है वे शीघ्र जमा कराने की कृपा करें । इसके अतिरिक्त एक और प्रस्ताव पारित किया गया कि नए शाला सत्र के प्रारंभ होने के पश्चात् शालेय छात्रों के मध्य गीत- कविता, कहानी और क्विज़ की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा । इस बैठक में अध्यक्ष गिरीश पटेल, उपाध्यक्ष बाल गंगाधर सेंगर, सचिव रामनारायण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉक्टर असीम मुखर्जी,पत्रकार व अध्यक्ष मंडल के सदस्य आनंद पाण्डेय,अखिल भारतीय सेवा संघ के पदाधिकारी भूपेश शर्मा तथा सदस्य अध्यक्ष मंडल एडवोकेट संतोष सोनी उपस्थित थे। प्रस्ताव पारित करने के पश्चात एक कवि गोष्ठी हुई तथा बैठक समाप्त होने की घोषणा की गई। अगले माह यानि मार्च माह की बैठक ३० मार्च रविवार के दिन स्थानीय शंभुनाथ शुक्ल वाचनालय व पुस्तकालय में आयोजित होगी ।

समाचार 04

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

21 वर्षीय नवयुवती द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद जितेन्द्र सिहं गोड़ निवासी जिला शहडोल के द्वारा शादी का झांसा दिया जाकर अनूपपुर की एक होटल में पति पत्नी बनाकर साथ में रुका और शारीरिक शोषण करता रहा जो अब धोखा देकर शादी करने से मना कर दिया है। नवयुवती की रिपोर्ट पर कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 79/25 धारा 64(2) एम, 69 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं अब्दुल कलीम के द्वारा सोमवार की सुबह आरोपी जितेन्द्र सिहं गोड़ पिता छोटेलाल गोड़ उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोसमटोला थाना जैतपुर जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 05 

सेल्समेन का गुमा मोबाइल पुलिस ने वापस दिलाया

अनूपपुर

बरबसपुर,  शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सेल्समेन बालमुकुन्द मिश्रा पिता महेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र करीब 48 साल निवासी ग्राम बम्हनी कोतवाली अनूपपुर द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 15 अगस्त 2024 को अनूपपुर आते वक्त रास्ते में रियल मी कंपनी का 18 हजार रूपये कीमती स्मार्ट फोन गिरकर गुम हो गया है। जो टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के द्वारा कालेज छात्र के गुम मोबाईल की रिपोर्ट सी.ई.आई.आर. पोर्टल में दर्ज की जाकर पतासाजी की गई एवं प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं एवं आरंक्षक अनूप पुषाम के द्वारा गुमा हुआ मोबाईल ग्राम परसवार अनूपपुर से दस्तयाब कर सेल्समेन को सौंपा गया है। अठारह हजार रूपये कीमती गुम हुए मोबाईल के प्राप्त होने पर बालमुकुन्द मिश्रा द्वारा अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

समाचार 06

साल के लकड़ी सहित ट्रैक्टर को वनविभाग व पुलिस ने किया जप्त

अनूपपुर 

जिले के वेंकटनगर में वनविभाग एवं पुलिस ने रविवार की दोपहर ट्रैक्टर से इमारती प्रजाति की लकड़ी साल को अवैधानिक रूप से परिवहन करने पर मुखबिर की सूचना पर जप्त कर कार्यवाही की है।

इस संबंध में बताया गया कि ग्राम कपरिया निवासी सुरेश मरावी के पट्टे की भूमि खेत में लगे साल प्रजाति के इमारती लकड़ी को कटवा कर लट्ठा के रूप में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11 AY 7645 के ट्रॉली में रखकर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक उदल प्रजापति पिता स्वर्गीय लल्लाराम प्रजापति कपरिया से लाईन पार वेंकटनगर ला रहा था तभी मुखविर से मिली सूचना के आधार पर वनविभाग एवं पुलिस चौकी वेंकटनगर एवं जैतहरी के पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर एवं ट्राली को जप्त करते हुए वनचौकी वेंकटनगर लाकर वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई इस दौरान परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर ज्ञानचंद नागेश,वनपाल बेसाहन सिंह आर्मो,वनरक्षक तरुण सिंह मसराम,वनरक्षक खोडरी विनय अहिरवार के साथ वेंकटनगर पुलिस चौकी एवं जैतहरी थाना की पुलिस कार्यवाही में सम्मिलित रही है।

समाचार 07

विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म का आरोपी के गिरफ्तारी

अनूपपुर 

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अप.क्र. 84/2025 धारा 64, 64(2)K, 351(3) बीएनएस 3(2)V एससी/एसटी एक्ट के फरियादी राम प्रसाद पिता जयलाल (काल्पनिक नाम) उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड नं0 10 भालूमाडा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर का अपनी लडकी सुहानी उर्फ नीरा (काल्पनिक नाम) एवं पत्नी के साथ उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरी विक्षिप्त लड़की के साथ परसादी केवट उर्फ बाबा के व्दारा यह जानते हुए कि मेरी लड़की विक्षिप्त है एवं अनुसूचित जाति वर्ग की है उसके साथ लगातार गलत काम (बलात्कार) कर 6 - 7 माह का गर्भवती करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी रामप्रसाद केवट उर्फ परसादी उर्फ बाबा पिता विजय केवट उम्र 67 वर्ष निवासी गेट दफाई भालूमाडा का पता तलास कर भालूमाडा से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल अनूपपुर भेजा गया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 47 हजार नग टैबलेट व 200 नग नशीली सिरप जप्त

*5 लाख का सामान जप्त, आरोपी गिरफ्तार*

शहडोल

जिले की ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है, जब पुलिस कार्यवाही करने पहुंची तो नशे का जखीरा देख पुलिस खुद ही हैरान रह गई। नशे के बड़े सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 47 हजार नशीली टैबलेट एवं 200 नग से अधिक नशीली सिरप को जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख से अधिक आकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगर से की है, जहां आरोपी ने नशीली दवाइयो को खपाने के लिए अपने घर के एक कमरे में इन नशीली दवाइयां को छुपा कर रखा था। शहडोल जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां जप्त हुई है। 

जानकारी के अनुसार ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि वार्ड नंबर 14 राम मंदिर मोहल्ला में आरोपी संजू उर्फ संजीव गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता अपने घर के एक कमरे में नशीली दवाइयो का एक बड़ा जखीरा रखा हुआ है। जिसे वह आसपास के क्षेत्र व नगर में बिक्री करने वाला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पांडे ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी,जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाने के ही कुछ चुनिंदा पुलिस कर्मियों की एक विशेष टीम में रख कर रेड कार्यवाही के निर्देश दिए।

विशेष टीम कार्रवाई करने पहुंची और चारों तरफ से आरोपी के घर को घेर लिया, पुलिस अंदर पहुंची तो आरोपी संजू उर्फ संजीव गुप्ता पुलिस को मिल गया,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लिया और हर एक कमरे की तलाशी ली, आरोपी के घर के पीछे बना एक कमरा जिसमें ताला लगा हुआ था, पुलिस ने उसे खुलवाया और अंदर जाकर तलाशी ली तो पुलिस नशीली दवाइयो का जखीरा देखकर खुद हैरान रह गई। बताया गया कि आरोपी कमरे में बड़े-बड़े खाली जार में इन नशीली दवाइयो को पन्नी और बोरियों में बांधकर छुपा कर रखा हुआ था।पुलिस ने बताया कि आरोपी के कमरे से नशीली टैबलेट 47 हजार नग और 210 नग नशीली सिरप जप्त की गई है।जिसकी कीमत 5 लाख से अधिक है। जिले में अब तक इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां पहली बार जप्त हुई है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी ने इतना माल आखिर लाया कहां से था, इस मामले की जांच की जा रही है,और आरोपी के साथ उसके कितने सहयोगी हैं, अभी पुलिस उस पर भी काम कर रही है। जल्द ही इस मामले पर एक बड़ा खुलासा किया जाएगा।

समाचार 09 फ़ोटो 09

शादी में आमंत्रित न किए जाने से नाराज एक युवक ने दूल्हे की बरात को रोकने की कोशिश 

*मामला हुआ दर्ज, आरोपी हुआ फरार*

शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खुटहरा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी में आमंत्रित न किए जाने से नाराज एक युवक ने दूल्हे की बरात को रोकने की कोशिश की। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी युवक और उसके परिवार ने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी पत्नी और पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना बीती रात की है, जब कुशवाहा परिवार में विवाह समारोह के दौरान बरात गांव में पहुंची। पड़ोस में रहने वाले मनोज यादव ने गुस्से में बरात को रोकने का प्रयास किया। वह अपने घर के सामने डंडा लेकर खड़ा हो गया और दूल्हे की गाड़ी को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस अप्रत्याशित घटना से बरातियों में हड़कंप मच गया, और बैंड-बाजे की धुन बंद कर दी गई। लड़की पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और मनोज को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था। जानकारी के अनुसार, विवाह रमेश कुशवाहा की पुत्री का था। आरोपी मनोज यादव और रमेश के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते रमेश ने अपनी बेटी की शादी में मनोज को आमंत्रित नहीं किया था। आमंत्रण न मिलने से नाराज मनोज ने बरात रोकने की ठान ली और अपने घर के सामने डंडा लेकर खड़ा हो गया। जब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, तो डायल 100 टीम मौके पर पहुंची।

बरात रोकने की सूचना पर डायल 100 के आरक्षक ऋषभ शुक्ला और पायलट भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही मनोज वहां से भाग गया, और पुलिस ने बरात को आगे बढ़ाया। हालांकि, थोड़ी देर बाद मनोज वापस आया और आरक्षक ऋषभ शुक्ला पर डंडे से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पायलट भानु प्रताप सिंह के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान मनोज की पत्नी और पुत्री भी पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं और उनके साथ मारपीट करने लगीं। घटना को देखकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। इसके बाद आरक्षक और पायलट डायल 100 में सवार होकर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक मनोज यादव फरार हो चुका था। पुलिस ने उसकी पत्नी और पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि आरोपी मनोज यादव, उसकी पत्नी और पुत्री के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।

समाचार 10 फ़ोटो 10

विश्व वन्यजीव दिवस पर युवा टीम ने चेहरों पर पेंटिंग बनवाकर दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश 

उमरिया

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओ की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा फेस पर वनस्पतियों के चित्र बनाकर संरक्षण संकल्प लिया।वन्‍यजीवों और पौधों का जश्‍न मनाने के लिए हर वर्ष 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है।युवाओ अपने चेहरों पर बाघ, तेंदुओं, हाथी जैसे जानवराें की पेंटिंग बनवाकर वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि  वन्यजीवों का संरक्षण महज वन विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। जिस तरीके से देश-दुनिया में वन्यजीवों की संख्या तेजी से घट रही है उसे देखते हुए वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सबको आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि वन्यजीव सप्ताह में युवाओं के लिए यही संदेश है कि वे पशु अधिकारों के पैरोकार बनें। जानवरों को भी दुर्व्यवहार, शोषण या विनाश के डर के बिना अस्तित्व का अधिकार है।वन्यजीव संरक्षण हमारे स्वभाव में निहित है और हमेशा हमारी परंपरा और संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है।उद्देश्‍य वन्य जीवन, जैव विविधता के बारे में जागरूकता पैदा करना और प्रकृति के नजदीक रहकर पर्यावरण के लिए जीवन शैली की अवधारणा को बढ़ावा देना है।वन्य जीवन से छेड़छाड़ न करने और प्राकृतिक संतुलन बनाने की अपील की।जीव नहीं होंगे तो वन भी सुरक्षित नहीं रहेंगे और वन नहीं होगे तो मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

कवयित्री ज्योति मिश्रा को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया 


जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान में निरंतर कार्य कर रही है और हिंदी प्रचार प्रसार व हिंदी अभियान से जुड़े लोगों को सम्मानित करने की दिशा में सतत प्रेरणादायक कार्य हो रहा है इसी क्रम में जबलपुर की कवयित्री ज्योति मिश्रा को सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक एवं प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रांतीय संयोजक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने सम्मानित किया।

           कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ये सुखद अनुभव है कि महिला शक्ति भी अपनी भाषा अपनी संस्कृति को समृद्ध बनाने में निरंतर कार्य कर रही है जो कि प्रेरणादायक है 

          प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्रोत डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई, महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी, अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार, स्वागताध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, जी. एल. जैन, राजकुमारी रैकवार एवं प्रभा बच्चन श्रीवास्तव संरक्षक द्वय ने बधाई दी है।

पत्नी को जलाकर मार डालने वाले आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा


अनूपपुर

जिले के कोतमा में अपनी पत्नी को ही डीजल डालकर माचिस से जला देने वाले हत्यारे पति मणिशंकर दुबे 54 वर्ष निवासी राम मंदिर के सामने रामनगर को धारा 302 आईपीसी में दोष सिद्ध पाए जाने पर कोतमा के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जय सिंह सरोते की न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा के साथ 5 हजार जुर्माने से दंडित किया। घटना थाना रामनगर क्षेत्र की है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि सरस्वती दुबे ने पति मणिशंकर की आए दिन प्रताड़ना से तंग आकर थाने में घरेलू हिंसा व दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था जिसे पति द्वारा वापस लेने का दबाव डाला जाता रहा एवं हमेशा मार डालने की धमकी भी दी जाती रही है। 1 सितंबर 2019 को रामनगर थाना अंतर्गत राम मंदिर के सामने घर में मणिशंकर दुबे ने अपनी पत्नी सरस्वती दुबे के साथ विवाद के दौरान डीजल डालकर माचिस से जला दिया गया। घायल महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीक के मनेंद्रगढ़ (सीजी) अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में रामनगर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 दर्ज करते हुए घटना में उपयोग गैलन, माचिस की तीली सहित अधजले कपड़े को जप्त किया गया।

मनेंद्रगढ़ में मृतिका ने मृत्यु पूर्व तहसीलदार के समक्ष दिए कथन में पति के द्वारा डीजल डालकर जलाकर मार डालने की बात कही। गंभीर हालत होने पर मनेंद्रगढ़ से शहडोल फिर भिलाई में उपचार के लिए ले जाया गया। उपचार के दौरान 12 सितंबर को महिला की मौत हो गई। मौत होने पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धारा 302 दर्ज की गई। थाना रामनगर में अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया था।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget