नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 47 हजार नग टैबलेट व 200 नग नशीली सिरप जप्त

*5 लाख का सामान जप्त, आरोपी गिरफ्तार*


शहडोल

जिले की ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है, जब पुलिस कार्यवाही करने पहुंची तो नशे का जखीरा देख पुलिस खुद ही हैरान रह गई। नशे के बड़े सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 47 हजार नशीली टैबलेट एवं 200 नग से अधिक नशीली सिरप को जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख से अधिक आकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगर से की है, जहां आरोपी ने नशीली दवाइयो को खपाने के लिए अपने घर के एक कमरे में इन नशीली दवाइयां को छुपा कर रखा था। शहडोल जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां जप्त हुई है। 

जानकारी के अनुसार ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि वार्ड नंबर 14 राम मंदिर मोहल्ला में आरोपी संजू उर्फ संजीव गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता अपने घर के एक कमरे में नशीली दवाइयो का एक बड़ा जखीरा रखा हुआ है। जिसे वह आसपास के क्षेत्र व नगर में बिक्री करने वाला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पांडे ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी,जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाने के ही कुछ चुनिंदा पुलिस कर्मियों की एक विशेष टीम में रख कर रेड कार्यवाही के निर्देश दिए।

विशेष टीम कार्रवाई करने पहुंची और चारों तरफ से आरोपी के घर को घेर लिया, पुलिस अंदर पहुंची तो आरोपी संजू उर्फ संजीव गुप्ता पुलिस को मिल गया,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लिया और हर एक कमरे की तलाशी ली, आरोपी के घर के पीछे बना एक कमरा जिसमें ताला लगा हुआ था, पुलिस ने उसे खुलवाया और अंदर जाकर तलाशी ली तो पुलिस नशीली दवाइयो का जखीरा देखकर खुद हैरान रह गई। बताया गया कि आरोपी कमरे में बड़े-बड़े खाली जार में इन नशीली दवाइयो को पन्नी और बोरियों में बांधकर छुपा कर रखा हुआ था।पुलिस ने बताया कि आरोपी के कमरे से नशीली टैबलेट 47 हजार नग और 210 नग नशीली सिरप जप्त की गई है।जिसकी कीमत 5 लाख से अधिक है। जिले में अब तक इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां पहली बार जप्त हुई है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी ने इतना माल आखिर लाया कहां से था, इस मामले की जांच की जा रही है,और आरोपी के साथ उसके कितने सहयोगी हैं, अभी पुलिस उस पर भी काम कर रही है। जल्द ही इस मामले पर एक बड़ा खुलासा किया जाएगा।

संजय पटेल को जारी हुआ नोटिस, श्रीकांत शुक्ला पर लगाया था झूठा आरोप 


अनूपपुर

जिले के ज़मुना कोतमा क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा एवं एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला एवं उनके संघ के पदाधिकारी स्वप्निल  पांडेय को बदनाम किये जाने के साजिश के तहत संजय कुमार पटेल के द्वारा दैनिक समाचार पत्र मे एसईसीएल के कंपनी आवास मे अवैध कब्जा किये जाने एवं किराये पर देने का लेख प्रकाशित करवाया गया था और सोशल मीडिया मे अपने संघ सदस्य राम निवास पटेल द्वारा वायरल करवाया गया था, समाचार पत्रो  के माध्यम से साजिशवश झूठा आरोप और पूरे संभाग मे बदनाम किये जाने के इस कृत्य से क्षुब्ध  होकर श्री शुक्ला ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से संजय पटेल, राम निवास पटेल एवं पत्रकार के विरुद्ध पंजीकृत नोटिस जारी करवाया था, इस नोटिस के प्राप्त होने के 30 दिवस के अंदर कार्यार्थी को  लिखित स्पष्टीकरण और प्रमाण दिया जाय अन्यथा श्रीकांत  शुक्ला द्वारा  संभाग के समस्त थाना मे एफ आई आर दर्ज करवाया जायेगा, पुलिस  द्वारा  कार्यवाही न होने पर अदालत मे उक्त सभी के विरुद्ध सक्षम न्यायालय मे व्यवहारवाद एवं अपराधवाद प्रस्तुत करेगा, ज़िसका संपूर्ण व्यय एवं हर्जाने की ज़िम्मेवारी उक्त तीनों की  होगी।

साल के लकड़ी सहित ट्रैक्टर को वनविभाग व पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर 

जिले के वेंकटनगर में वनविभाग एवं पुलिस ने रविवार की दोपहर ट्रैक्टर से इमारती प्रजाति की लकड़ी साल को अवैधानिक रूप से परिवहन करने पर मुखबिर की सूचना पर जप्त कर कार्यवाही की है।

इस संबंध में बताया गया कि ग्राम कपरिया निवासी सुरेश मरावी के पट्टे की भूमि खेत में लगे साल प्रजाति के इमारती लकड़ी को कटवा कर लट्ठा के रूप में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11 AY 7645 के ट्रॉली में रखकर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक उदल प्रजापति पिता स्वर्गीय लल्लाराम प्रजापति कपरिया से लाईन पार वेंकटनगर ला रहा था तभी मुखविर से मिली सूचना के आधार पर वनविभाग एवं पुलिस चौकी वेंकटनगर एवं जैतहरी के पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर एवं ट्राली को जप्त करते हुए वनचौकी वेंकटनगर लाकर वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई इस दौरान परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर ज्ञानचंद नागेश,वनपाल बेसाहन सिंह आर्मो,वनरक्षक तरुण सिंह मसराम,वनरक्षक खोडरी विनय अहिरवार के साथ वेंकटनगर पुलिस चौकी एवं जैतहरी थाना की पुलिस कार्यवाही में सम्मिलित रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget