माइनिंग सरदार सुरेंद्र व समाजसेवी सुमिता को मातृशोक, लोगो ने दी श्रद्धांजलि


अनूपपुर

जिले के कोयलांचल क्षेत्र के राजनगर की समाजसेवी सुमिता शर्मा की सासू मां तथा सुरेंद्र शर्मा माइनिंग सरदार की माता पी देवी शर्मा 78 वर्ष का खडगवां मे निधन हो गया है। खबर फैलते ही कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है। पूरे जिले से लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान कर उनके परिवार को इसका दुःख की घड़ी में दुख सहने की क्षमता प्रदान कर श्रीजी अपने चरणों में दिवंगत आत्मा को स्थान दे।

अप्रैल माह में होगा उपनयन एवं परिचय सम्मेलन, ब्राह्मण समाज सेवा समिति की बैठक सम्पन्न


अनूपपुर

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जैतहरी में ब्राह्मण समाज सेवा समिति की जिला एवं तहसील इकाई की संयुक्त बैठक मनगवां रोड जयप्रकाश शर्मा  के नवनिर्मित मैरिज गार्डन में संपन्न हुई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नरेश त्रिपाठी ने  किया। 

अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने  सभा को संबोधन करते हुए बताया हमारा मुख्य उद्देश्य अपने समाज के लोगों को एकजुटता बनाए रखना एवं हर सामाजिक कार्य में सभी का सहयोग लेना है आगामी माह अप्रैल में सामूहिक उपनयन संस्कार एवं परिचय सम्मेलन किया जाना है जिसमे गाँव से लेकर तहसील जिला तक के ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क करके पंजीयन करवाना है सभा को जैतहरी इकाई के तहसील अध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय जी ने संबोधित करते हुए बताया बटुको के उपनयन संस्कार हेतु पंजीयन राशि 1100 रूपये मात्र रखा गया है जिसमे बटुको के उपनयन संस्कार पूजन एवं रहने की व्यवस्था भोजन सभी व्यवस्था इसी राशि में सम्मलित है उन्होंने उपनयन संस्कार केअलावा  परिचय  सम्मेलन सम्मेलन की बात रखी

महामंत्री अनिल तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि हमारे समिति का एकाउंट  संचालित है जिसके माध्यम से हम समाज के हर काम  हेतु सहयोग राशि एकत्रित करते हैं। हमें इसमें बैंक द्वारा वारकोड भी मिला है जिसके माध्यम से आप अपने सदस्य राशि ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया हमारी सदस्यता राशि 

मासिक,  त्रैमासिक, वार्षिक  रखी गई है। आप सबसे अनुरोध है आप लोग अपना ज्यादा से ज्यादा सहयोग समिति में दे ताकि कार्यक्रम को  सफल बनाएँ सके  उन्होंने यह भी जानकारी दिया हम कोतमा, पुष्पराजगढ,  अनूपपुर, वेंकटनगर, जैतहरी, के हर जगह मासिक बैठक में लोगों को प्रेरित करेंगे  ज्यादा से ज्यादा लोग अपना सहयोग प्रदान करें

 कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री रामनरेश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में    समाज में ज्यादा से ज्यादा सहयोग राशि एवं समय देकर आगामी कार्यक्रम उपनयन संस्कार एवं परिचय सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही कार्यक्रम में जिले के  ब्राह्मण समाज समित के  कई सदस्यों ने भाग लिया |

विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म का आरोपी के गिरफ्तारी


अनूपपुर 

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अप.क्र. 84/2025 धारा 64, 64(2)K, 351(3) बीएनएस 3(2)V एससी/एसटी एक्ट के फरियादी राम प्रसाद पिता जयलाल (काल्पनिक नाम) उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड नं0 10 भालूमाडा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर का अपनी लडकी सुहानी उर्फ नीरा (काल्पनिक नाम) एवं पत्नी के साथ उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरी विक्षिप्त लड़की के साथ परसादी केवट उर्फ बाबा के व्दारा यह जानते हुए कि मेरी लड़की विक्षिप्त है एवं अनुसूचित जाति वर्ग की है उसके साथ लगातार गलत काम (बलात्कार) कर 6 - 7 माह का गर्भवती करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी रामप्रसाद केवट उर्फ परसादी उर्फ बाबा पिता विजय केवट उम्र 67 वर्ष निवासी गेट दफाई भालूमाडा का पता तलास कर भालूमाडा से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल अनूपपुर भेजा गया है। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget