चोरी का सामान व 2 बाइक जप्त, 6 आरोपी गिरफ्तार, दूसरे मामले में 2 हाइवा 1 कार जप्त


अनूपपुर

दयाशंकर यादव पिता लालजी यादव उम्र 58 वर्ष निवासी क्वार्टर नं० एम/197 सी सेक्टर राजनगर सुरक्षा प्रभारी राजनगर ओसीएम का रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजनगर खुली खदान के सीएचपी प्लांट के फोरमैन रूम के बाहर 04 नग बड़े बड़े टूल पाना पेटी रखीं थी जो में दिनांक 28 फरवरी 2025 के शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में गया था तो सही सलामत रखे थे जो आज दिनांक 01 मार्च 2025 को शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में अपने साथी कर्मचारी सुरक्षा प्रहरी मिथुन राठौर एवं मृत्युंजय चौबे के साथ जाकर देखा तो 02 नग टूल पाना पेटी नहीं थे जिनकी वजनी करीबन 300 किग्रा० कीमत करीबन 12 हजार रूपये है, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध कं0 49/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोतमा के द्वारा शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश प्राप्त हुये जो कायमी के 12 घंटे में दिनांक 2 मार्च 2025 को आरोपीगण मंता प्रसाद बंसल पिता शीतल प्रसाद बंसल उम्र 36 वर्ष निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ़, रवि सेन पिता गोविंद सेन उम्र 30 वर्ष निवासी खोंगापानी, फिरोज खान पिता सुभान खान उम्र 33 वर्ष निवासी खोंगापानी, शेख अजहरूद्दीन पिता जैनुद्दीन उम्र 34 वर्ष निवासी खोंगापानी, दीपक दास (दीवान) पिता स्व. रामचरण दास उम्र 26 वर्ष निवासी खोंगापानी, विनोद सेन पिता जेठू सेन उम्र 23 वर्ष निवासी खोंगापानी के कब्जे से चोरी गया 2 दो नग पेटी तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल क्र. सीजी 16 सीजी 5293 एवं सीजी 4 सीएल 9076 को समक्ष गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमती 62 हजार रूपये है। घटना में प्रयुक्त 2 बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है, आरोपीगण घटना की रात जिन मोटर साइकिलों से घटना को अंजाम देने आए थे उन्हें भी पुलिस ने जप्त कर लिया है, आरोपियो का एक साथी शिवानंद निवासी खोंगपानी फरार है । जिसकी पता तलाश एवं आगे की विवेचना कार्यवाही अन्य बिंदुओं पर जारी है। 

*बिना नंबर के स्विफ्ट डिजायर कार जप्त*

जिले में सूचना मिली की नेशनल हाईवे 43 के किनारे आम के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर रात से खड़ी है, मौके से जाकर चेक किया गया तो कार  में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई तथा वाहन स्वामी का पता तलाश किया जो पता नहीं चला, उक्त कार को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त किया गया, कार की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। जप्त कार चोरी होने के अंदेशा पर थाना कोतमा के इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 106 बीएनएसएस के तहत कायम कर जांच में लिया गया, जांच दौरान उक्त कार के चेचिस और इंजन नंबर से पता करने पर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी-53- डीएल-1695 जो थाना कैंट गोरखपुर उत्तर प्रदेश के अपराध क्रमांक 693/ 24 धारा 303(2 ) बीएनएस में चोरी के अपराध दर्ज है, जल्द अज्ञात आरोपी की पता कर लिया जाएगा।

*2 हाईवा ट्रक को पुलिस ने किया जप्त*

जिले में अवैध रूप से बिना रायल्टी का गिट्टी परिवहन करने के विरूद्ध निरी. पी. सी कोल थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में वाहन चौकिंग करते समय हाईवा क्रमांक एमपी 17 HH 4573 सुनील राली  पिता श्रीनिवास राली उम्र 33 वर्ष निवासी हरदिया थाना सेमरिया जिला रीवा, हाईवा क्रमांक एमपी 17 HH 3348 का चालक राम धनी सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 39 वर्ष ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला रीवा, के चालको से द्वारा पूछतांछ करने पर तरंग तरफ से अवैध रूप से गिट्टी लोड कर परिवहन करते खैरहा शहडोल तरफ लेकर जाना बताए, हाईवा वाहन में गिट्टी लोड कर परिवहन कर ले जाने के संबंध में धारा 94 बी. एन. एस. एस. का नोटिस दिया जाकर लोड गिट्टी के संबंध में टी. पी. के संबंध पूछतांछ किया टी. पी. चाहा गया जो मौके पर पेश नही किया गया, गिट्टी परिवहन करने के सबंध में टीपी होना नही पाया गया तथा वाहनो को मय लोड गिट्टी अनावेदक आरोपीगणो को कब्जे से धारा 4/21 खनिज अधि. के अंतर्गत जप्त किया जाकर इस्त. क्र. 02, 03/2025 धारा 4/21 खनिज अधि. कायम कर खनिज विभाग की ओर पेश किया गया।


 अनूपपुर में आयोजित होगा वैश्य समाज का महाकुंभ, विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन

*बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, सभी सदस्यों से शामिल होने का आह्वान*


अनूपपुर

वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 22 एवं 23 मार्च को अमरकंटक रोड स्थित होटल कान्हा इंटरनेशनल में आयोजित होगी। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से वैश्य समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए 14 फरवरी को एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बैठक की रूपरेखा और कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं शहडोल संभाग प्रभारी पदम खेमका, संभागीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, अनूपपुर जिला प्रभारी आधा राम वैश्य, जिलाध्यक्ष हरिओम ताम्रकार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महिला इकाई संभाग प्रभारी सत्यभामा गुप्ता, सह संभाग प्रभारी शशि गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष शांति गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नीतू सोनी, जिला महामंत्री पार्वती सोनी, शहडोल जिला प्रभारी महिला निर्मला गुप्ता, तहसील अध्यक्ष अनूपपुर आरती ताम्रकार, महिला जिला प्रभारी पारुल अग्रवाल, शहडोल जिलाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, बबलू गुप्ता, रामप्रसाद गुप्ता, दिनेश खेमका, अमित गुप्ता, शिव सराफ, मनीष गुप्ता, मीना केशरवानी, संरक्षक कैलाश जैन, कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन, राजकमल गुप्ता, महेश गुप्ता, श्याम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय*

बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन में शामिल होने वाले लगभग 200 अतिथियों के ठहरने, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं को भव्य और व्यवस्थित ढंग से किया जाएगा। इसके लिए होटल कान्हा इंटरनेशनल में विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिसमें अतिथियों के आराम और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान देवी मढिया मंदिर ( दुर्गा मंदिर) में एकत्रित होकर नगर के प्रमुख मार्गों से शाम 4.30 बजे से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में वैश्य समाज के सभी घटक शामिल होंगे, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा, बैंड-बाजे और धार्मिक झांकियों का समावेश रहेगा। शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा, और समाज के सदस्य जनजागरण का संदेश देंगे।

*विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन*

बैठक के दौरान अनूपपुर जिले का आजीवन सदस्यों का सम्मेलन,  एवं परिचयात्मक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। परिचयात्मक कार्यक्रम में समाज के नए सदस्यों का परिचय कराया जाएगा और उनकी क्षमताओं एवं योगदान पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी और आगामी गतिविधियों की योजना बनाई जाएगी। इससे पहले 30 जनवरी को बीना जिला सागर में कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई, जिसमें वैश्य महासम्मेलन के नए प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल निर्वाचित हुए, उनके नेतृत्व में आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा। बैठक में प्रदेश के सभी संभागों से व जिलों से प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे और समाज के विकास के लिए नई रणनीतियां बनाई जाएंगी।

*सभी सदस्यों से शामिल होने का आह्वान*

बैठक में शहडोल, ब्यौहारी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों के आजीवन सदस्यों से 22 मार्च को अनूपपुर सपरिवार पहुंचकर कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। इसके लिए सभी जिलों में संपर्क अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिकतम संख्या में सदस्य इस आयोजन में शामिल हो सकें। इस संबंध में जानकारी वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी व संभाग प्रभारी पदम खेमका ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, जिसमें आवास, भोजन, सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। पदम खेमका ने कहा कि यह आयोजन समाज की एकता, समर्पण और संगठन शक्ति का परिचायक होगा। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की, ताकि समाज के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। 

 इंडोर स्टेडियम के निर्माण में हो रही धांधली, उपयंत्री को अधीक्षक यत्री का मिल रहा खुलेआम आशीर्वाद

*भवन निर्माण में गुणवत्ता एवं सुरक्षा दोनों के साथ खिलवाड़*


अनूपपुर

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत कोतमा मे  मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है । यह इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है इस निर्माण में नगर पालिका परिषद एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है जिसकी लागत लगभग 8 करोड़ रूपया बताई जा रही। इस इनडोर स्टेडियम के निर्माण निर्माण में भूमि पूजन से लेकर अब तक प्रकृति पूरी तरह से अपनी कुर्बानी देते चली आ रही है नगर पालिका परिषद इस स्टेडियम निर्माण को अपनी कमाई का जरिया बनाते हुए सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक एक में स्थित पुराने फिल्टर प्लांट में लगे प्लांटेशन को  शिफ्टिंग के नाम में लाखों रुपए खर्च कर पेड़ दूसरी जगह लगाया गया जबकि बड़े पेड़ों को शिफ्टिंग करके जीवित रख पाना केवल दिखावा मात्र रहा। जिसके चलते एक भी पेड़ जीवित नहीं रह पाए बल्कि उनके शिफ्टिंग में लाखों रुपए कमीशन के रूप में परिषद को जरूर मिले। 

भवन निर्माण में गुणवत्ता एवं सुरक्षा दोनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है भवन निर्माण के लिए जहां पर फूटिंग का कार्य किया गया जिसमें जाल बिछाने में उपयोग में लाई जाने वाले सरिया की दूरी मापदंड से कुछ और ही लगाई गई है। ऊपर की ढलाई में बांधा गया जाल लगभग 8 इंच की दूरी पर बांधकर ढलाई की गई है जबकि प्लानिंग नकशे में मापदंड कुछ और है सुरक्षा की दृष्टि से भवन निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों को ना तो सेफ्टी कैंप उपलब्ध कराई जाती और ना ही दस्ताने, जूते एवं ढलाई के समय पर निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को देखरेख के लिए रखना चाहिए किंतु केवल ठेकेदार के भरोसे पर काम चलता है जिसके लिए उप यंत्री से बात करने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है एवं नगर पालिका की जिम्मेदार अध्यक्ष को खुलेआम कहते सुना गया कि आप इस विषय को लेकर लिखिए।जबकि कोतमा में इंडोर स्टेडियम के निर्माण में धांधली की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन या सरकारी एजेंसियों को देखना चाहिए। 

निर्माण कार्य में विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक होता है सर्वप्रथम निर्माण सामग्री निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता उच्चतम स्तर की होनी चाहिए। डिज़ाइन और प्लान निर्माण के लिए डिज़ाइन और प्लानिंग में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है। निर्माण तकनीक निर्माण में उपयोग की जाने वाली तकनीक और प्रक्रियाओं में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है श्रमिकों की दक्षता निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों की दक्षता और अनुभव में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है। निरीक्षण और परीक्षण निर्माण के दौरान और उसके बाद निरीक्षण और परीक्षण में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है।

शासन द्वारा इन पहलुओं पर ध्यान देकर गुणवत्ता युक्त कार्यों का ही निर्माण सुनिश्चित किया जाना चाहिए किंतु सभी नियमों को तक में रखकर केवल ठेकेदार के भरोसे पर काम करवाना नगर पालिका परिषद कोतमा की भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है। इस भ्रष्टाचार में नगरीय निकाय के कार्यपालन यंत्री का भी विशेष छत्रछाया रहती है जिसके चलते गुणवत्ता के साथ समझौता होना आम बात हो गई है। 

*इनका कहना है*

जब हम इस निर्माण के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कहा आज रविवार है कल सोमवार को इंजीनियर को भेज कर दिखा लेता हूं

*अजय सराफ, नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget