सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट व कानून व्यवस्था पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन 


शहड़ोल

भारतीय जनता पार्टी मंडल धनपुरी के अध्यक्ष हेमंत सोनी और पूर्व सभापति भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक राय व मंडल के महामंत्री के नेतृत्व में भाजपा जनों का प्रतिनिधि मंडल थाना धनपुरी के प्रभारी खेम सिंह पेड्रो से मुलाकात कर नगर की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए, शीघ्र कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में नगर का एक अपराधी प्रवृत्ति का अजय पांडे नामक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदित्यनाथ योगी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा आमजनों व सनातन धर्म के प्रति अनर्गल,अश्लील और अमर्यादित भाषा लिखकर प्रतिदिन पोस्ट करने से आमजन मानस आहत है, जिस पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ नगर के मुख्य मार्ग चौराहे व आबादी क्षेत्र से भारी वाहनों के प्रवेश  होने से निरंतर दुर्घटना का अंदेशा रहता है, इन वाहनों के कारण कोयला चुरा, धूल डस्ट उड़ने से कई लोग बीमार हो रहे है को रोकने व बाईपास निकासी हेतु चर्चा के साथ शहर में कई स्थानों में नशीली दवाएं बिकने से युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो रहा तो दूसरी ओर नशीली  दवाओं के सेवन से अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है, ऐसे चिन्हित विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए बात की गई तो दूसरी ओर इन दिनों बोर्ड की परीक्षा चल रही है, जिस बाबत ध्वनि विस्तारक यंत्रों ,चोंगो से तीव्र वेग से असमय बजने,शोरगुल से छात्रों,वृद्ध,बीमार जनों को भारी कष्ट होता है, जबकि सुप्रीम कोर्ट और मप्र शासन के द्वारा धीमी आवाज 45 से 50 डिसेबल ही मान्य किया है तो कई जगहों पर दो से अधिक बड़े बड़े ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे है तो डीजे की आवाज भी कष्टप्रद रहती, इन सभी मुद्दों पर विस्तार से भाजपा जनों ने अपनी बात रख कर ज्ञापन दिया और शीघ्र ही कार्यवाही करने की बात कही जिस पर थाना प्रभारी धनपुरी ने इन सभी बातों पर गौर करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया, प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर जसवानी,पंकज शर्मा,सूर्य प्रकाश रजक, विनय सिन्हा ,अंकित गुप्ता ,अभिषेक अब्राहम ,राजवीर द्विवेदी, विकी सिंह, रवि सोनी,रमजान शेख ,भोलू शर्मा,राकेश अग्रवाल जी ने थाना प्रभारी धनपुरी को इन सभी मुद्दों के निराकरण कार्यवाही करने हेतु अपनी बात रखते हुए चर्चा की।

पीकप से 10 हजार का अवैध कोयला जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम भाद में रेड कार्यवाही कर शासकीय हाई स्कूल के पास भाद से एक पिकअप क्र. एमपी 65 जीए 1060 मे चोरी का अवैध लोड कोयला वजन 1.012 टन कीमत 10 हजार रुपये व पीकप की कीमत 4 लाख रुपए, आरोपी पिकप चालक सागर कुमार मिश्रा पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र 33 साल निवासी ग्राम मौहरी (थानगाव) थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के कब्जे से कर जप्तशुदा पिकप लोड कोयला को लाकर थाना परिसर मे सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। आरोपी सागर कुमार मिश्रा के विरूध अपराध क्र. 81/2025 धारा 303(2),317(5) 4/21 खान खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया  है ।

नई पहल, कंडे की होली से लकड़ी और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश लेकर निकले युवा

उमरिया

पर्यावरण के संरक्षण और गोवर्धन के लिए जरूरी है हम सब मिलकर काम करें इसके लिए आने वाले त्योहार होली पर हम गाय के गोबर से बने हुए कंडो की होली जलाकर न केवल पर्यावरण को बचाने का काम कर सकते हैं बल्कि हम गौशालाओं के विकास के लिए भी एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं। कंडो की होली के यहां लकड़ी की बचत होगी वहीं पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।

एकत्र कर रहे हैं कंडा कार्यक्रम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि युवा टीम उमरिया के सदसयो के द्वारा इस वर्ष भी लकड़ी की जगह कंडो से होलिका दहन किया जाएगा। इसके लिए युवा टीम उमरिया के सदस्य  गांव-गांव घर-घर जाकर कंडे इकट्ठा करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि होलिका जलाते समय हम जहां अति उत्साह में आकर कई क्विंटल लकड़ी जला देते हैं। तो कहीं कहीं तो हरे भरे पेड़ काटकर भी होली में रख देते हैं। जिससे प्रकृति का नुकसान होता है। उन्होंने बताया होलिका दहन पर उपले व गोकाष्ठ जलाने के दौरान उसमें कपूर और इलायची जलाया जाए तो इससे वातावरण में शुद्ध होगा और स्वाइन फ्लू के कीटाणु भी मर जाएंगे।हम जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करते हुए आओ जलाएं कंडो की होली अभियान को गति दे और इसका सहयोगी बने। युवाओं ने किया तय युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने इस वर्ष तय किया है कि उमरिया जिले के कई विभिन्न स्थानों में इस वर्ष कंडों की होली जलाने में अपनी सहभागिता निभाएंगे। युवाओं का कहना है कि इस बार लकड़ी की जगह हम आसपास उगी झाडि़यों को शामिल करेंगे और कंडो की संख्या बढ़ाएंगे। 100 से भी अधिक युवा आयोजन की तैयारी में जुटे हुए है। युवाओं ने आवाहन किया आइए अबकी होली में यह शपथ लें कि लकड़ियों को न जलाएंगे न जलाने देंगे। प्राकृतिक रूप से होलिका के लिए गोबर के कंडों का प्रयोग करेंगे। इससे पर्यावरण भी बेहतर रहेगा और गोशालाएं भी समृद्ध होंगी।इस दौरान टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, लक्ष्मी महोबिया,खुशबू बर्मन,साक्षी रैदास, महक सोनी,सुनैना प्रजापति,पिंकी महोबिया के सहित 100 युवा तैयारी कर रहे है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget