चार का बिल बकाया, बिजली विभाग ने काट दी पूरे गांव की लाइट, परीक्षा के समय छात्र परेशान

*किसानो की सिंचाई हो रही है प्रभावित फसले हो रही है खराब*


शहड़ोल

जिले के ब्यौहारी के पपरेड़ी गांव में बोर्ड एग्जाम के समय बिना सूचना के बिजली काट दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली न आने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं बिजली के अभाव में खेतों में भी काफी असर पड़ा है। सिंचाई के लिए किसानों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। परेशान होकर ग्रामीण अब गांव की सड़क पर धरने में बैठ गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि ब्यौहारी के पपरेड़ी गांव में तीन दिन पहले अचानक बिजली कट गई। गांव के लोगों को लगा कि कुछ दिक्कत की वजह से लाइट चली गई है, जल्द ही आ जाएगी। पूरी रात गुजर गई। तीन दिन होने के बाद ग्रामीणों ने जब बिजली विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तो विभाग ने बताया कि आपके गांव का कनेक्शन काट दिया गया है।

ग्रामीण अजय सिंह ने बताया कि जब गांव की बिजली तीन दिन से नहीं आई तो हमने बिजली विभाग के जेई रमेश यादव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि गांव के चार घरों का बिजली बिल बकाया है, जिसकी वजह से गांव का कनेक्शन काट दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग 50 घर हैं। चार घरों का बिजली बिल अगर बकाया है तो गांव की बिजली विभाग ने क्यों काटी है। चार घरों के कारण पूरे गांव का बिजली विभाग ने कनेक्शन ही काट दिया है, जिससे अब एग्जाम दे रहे बोर्ड के छात्रों को एक बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चों को लालटेन जलाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। कनेक्शन कटने की वजह से मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। अब बिना ओटीपी के राशन भी हमें नहीं दिया जा रहा है। आशीष सिंह ग्रामीण से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए खेतों में पानी भी बिजली न होने से नहीं मिल पा रहा है, जिससे अब फसले भी सूख सकती हैं। चार घरों की गलतियां पूरा गांव झेल रहा है।

नाराज ग्रामीणों ने गांव की सड़क पर ही बैठकर धरना दे दिया है। लोग का कहना है कि चार घरों की गलतियों की वजह से पूरे गांव में बिजली काट गई है। अब खेती किसानी के साथ छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है की जल्द से जल्द अगर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह बिजली विभाग के सामने जाकर धरने में बैठेंगे।

होटल, ढाबा में सड़क पर वाहन खड़े हुए तो होगी कार्यवाही


अनूपपुर

जिले में सड़क दुर्घटनों को कम करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।इसी अभियान के तहत यातायात हाईवे चौकी द्वारा हाईवे पर संचालित सभी होटल /ढाबा संचालकों को नोटिस जारी कर अपील की गई है, कि उनके प्रतिष्ठान में आने वाले ग्राहको के वाहन हाईवे पर खड़ा ना कराए। दरअसल हाईवे पर खड़े वाहन दुर्घटना का कारण बनते है एवं यातायात भी अवरुद्ध होता है ।इन्ही कारणों को समाप्त करने एवं हाईवे पर संचालित होटल/ढाबा संचालको की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए नोटिस दिया गया।

गांजा तस्कर को 2 किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा बिजुरी पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लोहसरा से ग्राम बछौली तरफ आने वाला है, जो अपने स्कुटी की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर जा रहा है, जिसे ग्राम बछौली में घेराबंदी कर पकडा जा सकता है। सूचना पर बिजुरी पुलिस द्वारा ग्राम बछौली के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो उक्त स्थान पर सुरेश यादव पिता स्व. तुलसी प्रसाद यादव उणअर 40 वर्ष निवासी लोहसरा थाना बिजुरी का अपनी स्कूटी क्र. के।एम पी 65 एस 6305  से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए मौके पर पाया गया जिसके पास से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। अतः उक्त  आरोपी के विरुद्ध थाना बिजुरी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनसंधान मे लिया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget