मधुमक्खियों ने ले ली बुजुर्ग की जान, 10 लोग हुए घायल, हवन करने के दौरान हुआ हादसा


शहडोल 

जिले के गुरा गांव में हवन के दौरान धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं और लोगों पर हमला कर दिया। भगदड़ में प्रेमलाल कोल (60) की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

ब्यौहारी के गुरा गांव में हवन के दौरान मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घटना तब हुई जब प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे रामकिशोर साहू ने घर में हवन का आयोजन किया था। हवन में आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था। हवन के दौरान उठे धुएं से पास के पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल मच गई। धुएं से परेशान होकर मधुमक्खियां लोगों पर टूट पड़ीं, जिससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने पानी में कूदकर तो कुछ ने घरों में छिपकर अपनी जान बचाई।

मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयास में प्रेमलाल कोल (60) खेत की ओर भागे, लेकिन वहां गिर पड़े और मधुमक्खियों ने उन्हें बुरी तरह काट लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में बाबूलाल साकेत, रामदयाल साहू समेत 10 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जब मधुमक्खियां चली गईं, तो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन प्रेमलाल का कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद हवन स्थल से 200 मीटर दूर खेत में चार घंटे बाद उनका शव मिला। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि प्रेमलाल के शरीर पर मधुमक्खियों के काटने के निशान मिले हैं, जिससे उनकी मौत होने की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

फूड प्वाइजनिंग के खिलाफ एबीवीपी ने आंदोलन व प्रदर्शन कर कुलपति को सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक इकाई ने विगत दिनों गुणवत्ताविहीन भोजन के द्वारा 100 से अधिक छात्राओं फूड प्वाइजनिंग शिकार हुए जो कि शिवपाल सिंह बुंदेला कैटरर्स द्वारा परोसा गया था उनका इतिहास पहले से ही खराब है एवं ब्लैकलिस्ट भी हैं इसके बाद भी विश्वविद्यालय में मेस संचालन का टेंडर उनको कैसे प्राप्त हो गया, एवं लगातार छात्राओं से मिल रही शिकायत आए दिन गुणवत्ता विहीन भोजन परोसा जाता था, भोजन सामग्री की जांच, शिवपाल सिंह बुंदेला को टेंडर प्रक्रिया में हुई अनियमितता, विश्वविद्यालय में उपस्थित वाटर फिल्टर का नियमित जांच, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य से जुड़े विषय, विश्वविद्यालय में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय को 24×7 खोला जाए, एवं विभिन्न विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा आंदोलन कर प्रभारी कुलपति ब्योमकेश त्रिपाठी को तत्काल कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्य करता एवं छात्र छात्राओं की उपस्थित रही।

जानवरो के लिए लगाए गए करेंट से युवक की मौत, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना में ज्ञानेन्द्र कुमार बैस पिता चन्द्रमणि बैस उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम साखी थाना में मौखिक सूचना दी गई कि उसके ग्राम खडहुली स्थित खेत मे काम करने के लिये 02 मजदूर शिवप्रसाद कोल पिता श्यामलाल कोल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम साखी  एवं उसके रिश्ते का बाबा गेंदलाल कोल पिता शिवदयाल कोल निवासी ग्राम साखी रहते थे, रात्रि मे दोनो लेबरों को खेत मे बने कमरे मे छोडक़र घर साखी चला गया था, सुबह आकर देखा तो कमरे मे गेंदलाल सोया था, किन्तु शिवप्रसाद नही था, गेंदलाल से पूछने पर  उसने जानकारी न होना बताया। मोटर स्टार्ट करने के लिए गैरिज मे जाने पर शिवप्रसाद कोल को मरा हुआ मिला, उसके बायें पैर की पिंडली में कई जगह बिजली का करंट लगा होना पाया गया, गेंदलाल से पूछने पर जानकारी न होने पर कमरे मे करंट लगने की कोई संभावना न होने मोटर का स्टार्टर 05 फीट ऊपर होना बताया। गेंदलाल द्वारा पूछने पर यह बात बताया गया कि बीती रात पडोंस का किसान सुन्दर लाल कहार द्वारा घर में पानी लेने आने पर खेत तरफ न आने के लिये कहा, सुन्दर लाल के खेत तरफ जाना तो चना के खेत मे जंगली जानवरों को बिजली का करंट लगाकर मारने के लिए तार एवं खूंटी उखाडते हुए देखना बताया । पुलिस ने धारा 194 बी.एऩ.एस.एस. का कायम कर जांच मे लिया गया ।

मर्ग की जांच के दौरान मृतक शिवप्रसाद कोल के शव का पंचनामा किया जाकर पी.एम. सी.एच.सी. ब्यौहारी से कराया गया। प्रकरण मे सूचना के आधार पर आरोपी सुन्दरलाल कहार पिता कामता प्रसाद कहार उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम खडहुली एवं राजकुमार कुशवाहा पिता रामकिंकर कुशवाहा उम्र 43 वर्ष निवासी झिरिया टोला थाना ब्यौहारी हाल ग्राम खडहुली को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई तो, आरोपी सुन्दर लाल कहार द्वारा रात्रि मे अपने खेत मे बोई चने की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए 11 हजार वोल्ट की बडी लाईन मे जी.आई. तार से खूटी गाडकर करेंट फैलाना तथा रात्रि करीबन 02 बजे उसमे फंस कर शिवप्रसाद कोल की मृत्यु हो जाने पर अपने पडोंसी खेत मे काम करने वाले राजकुमार कुशवाहा को फोन कर बुलाकर साक्ष्य छुपाने के आशय से मृतक शिवप्रसाद कोल को उठाकर उसके खेत के गैरिज मे रखकर चले जाना  बताया। प्रकरण मे आरोपीगण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त जी.आई. तार एवं खूंटी तथा 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है । पुलिस ने धारा 105, 238(बी) बी.एन.एस. कायम कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है  जिन्हे न्यायालय मे पेश किये जाने पर न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget