अवैध रेत उत्तखनन करते ट्रैक्टर जप्त


उमरिया

जिले के मानपुर बीट से बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगल से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए विभागीय सूत्रों ने बताया कि रात करीब 11 बजे गस्ती दल को मुखबिर से रेत का उत्खनन किये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान मानपुर बीट अंतर्गत दरैया नाले मे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली मे रेत भरी जा रही थी। अमले को देखते ही चालक और मजदूर वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने बताया कि जब्तशुदा ट्रैक्टर के इंजिन का नंबर ई-3253124, पॉवरट्रैक 434 डी5 और रंग नीला है। जिसे परिक्षेत्र कार्यालय मे खड़ा किया गया। इस मामले मे अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

बाइक की डिग्गी से रुपए चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार


शहड़ोल

9 जनवरी 2025 को थाना जयसिंहनगर में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, दिनांक 06 जनवरी 2025 को एस.बी.आई जयसिंहनगर के सामने खड़े मोटर सायकिल की डिग्गी में रखे 20,000 रूपये नगदी, आधार कार्ड व पासबुक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना जयसिंहनगर में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर को संदेही दीपक गुप्ता पिता रामप्यारे गुप्ता निवासी बंधा बाजार जयसिंहनगर को पकड़कर पूछताछ की गई में जिसमें आरोपी ने उक्त चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा आरोपी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

मधुमक्खी के काटने से महिला की मौत, युवक घायल


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पिपरिया गांव में मोड़ के पास केल्हौरी गांव से कांसा गाव रिश्तेदारी में जा रही 58 वर्षीय वृद्ध महिला सिया बाई चौधरी पति गोजवा चौधरी पर एवं मोटरसाइकिल चालक जितेंद्र चर्मकार पिता कमलेश निवासी कांसा पर अचानक एक पेड़ से उड़ कर आई मधुमक्खियो के समूह ने हमला कर दिया जिससे सिया बाई चौधरी की अस्पताल अनूपपुर मे उपचार दौरान मृत्यु हो गई जबकि जितेंद्र चर्मकार निवासी कांसा को भी शरीर के कई हिस्सों में मधुमक्खियो के समूह द्वारा काटे जाने पर गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया है

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget