पीआरटी महाविद्यालय में 27 व 28 फरवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शामिल होंगे 300 छात्र-छात्राएं'*


अनूपपुर

नगर में संचालित पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर सफलता के उच्च शिखर को छूने का हौसला रखने वाले एवं देश विदेश के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मानव कल्याण के लिए केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए तैयार करने वाले पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय विज्ञान पर्व 27 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद ( NCSTC) नई दिल्ली और मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल (MPCST) , के तत्वावधान में तथा महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का विषय विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक है। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान निबंध एवं विज्ञान मॉडल, रंगोली प्रतियोगिता में जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय के अनेक प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। विगत 15 दिनों से हमारे महाविद्यालय ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए अनेक छात्रों एवं छात्राओं को देश के उज्वल वैज्ञानिक भविष्य हेतु तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हाल की वैज्ञानिक उपलब्धियों के मद्देनजर, यह रेखांकित किया जा सकता है कि पिछले 10 वर्षों में भारत का बढ़ता प्रक्षेपवक्र विश्व स्तर पर देखा जा रहा है। हम वैज्ञानिक अनुसंधान प्रकाशनों में विश्व स्तर पर शीर्ष पांच देशों में से एक हैं, विशेषज्ञ व्याख्यान में प्रमुखवक्ता शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राध्यापक डॉ बृजेंद्र सिंह , डॉ. सूरज परवानी , शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ अनूपपुर से डॉ. आशीष पटेल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ. दीपक उरमलिया रहेंगे। महाविद्यालय में कार्यक्रम के संयोजक विजय कुमार तिवारी और प्राचार्य एस. के. तिवारी एवं रणविजय शाही, स्वेता सिन्हा, नीलम सिंह , शशांक मिश्रा ने इस आयोजन की रूपरेखा तैयार कर इसे मूर्तरूप देने के लिए महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं से इस अभिनव प्रयास में उत्कृष्ट योगदान के लिये आग्रह किया है।

महाविद्यालय के 35 छात्रों के लापता होने की खबर वायरल, छात्र शिविर के लिए हुए थे रवाना


डिंडोरी 

जिले के शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे अध्यनरत 35 छात्रों के लापता होने की खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, जब इस पूरे मामले में पड़ताल की गई तो पता चला कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 24 फरवरी  2025 सोमवार से महाविद्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम रैतवार मे लगाया आयोजित किया गया है, जिसके लिए महाविद्यालय मे अध्यनरत लगभग 35 विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय  सेवा योजना के समन्वक को 24 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे के लगभग महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर शिविर के लिए रवाना किया गया लेकिन शाम 06 बजे तक उक्त विद्यार्थी व राष्ट्रीय  सेवा योजना के समन्वयक  शिविर तक नहीं पहुंच पाये, और जब पता किया गया तो सभी विद्यार्थी शिविर से लापता होना पाया गया।

 *शिविर में लटका मिला ताला*

 करंजिया महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा कागजों में आयोजित शिविर स्थल  शासकीय हाई स्कूल के पुराने भवन पर जब हमने जा कर देखा तो मौके पर शिविर स्थल के मुख्य द्वार गेट पर ताला लटका हुआ मिला, और जब  शिविर के संचालन के बारे में ग्रामीण से पूछा गया तो उन्हें इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं थी मतलब महाविद्यालय से रवाना हुए छात्र शिविर के उद्घाटन तक में नहीं पहुंच पाए, जबकि सूत्र यह बताते हैं कि इस शिविर मे प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां होनी होती है।

 *बजट के लिए खानापूर्ति*

करंजिया महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिन ही शिविर स्थल तक विद्यार्थियों के न पहुंचने, से निश्चय  ही यह लग रहा है कि सात दिवसीय शिविर का आयोजन केवल खाना पूर्ति के लिए  आयोजित हो रहा है केवल कागजों पर यह शिविर संचालित है, विद्यार्थियों के खाने-पीने  व अन्य व्यवस्थाओं के पैसे हजम करने के लिए समन्वयक द्वारा  शिविर के अंतिम दो दिवस में  विद्यार्थियों को शिविर में रोककर सभी खानापूर्ति कर ली जाएगी।

शिक्षक संघ चुनाव में संजय निगम अध्यक्ष, शीलवंत तिवारी सचिव, तरुणेन्द्र कोषाध्यक्ष निर्वाचित 

*त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न, लोगो ने दी शुभकामनाएं* 


अनूपपुर

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष संजय कुमार निगम, सचिव शीलवंत तिवारी,कोषाध्यक्ष तरुणेन्द्र द्विवेदी निर्वाचित हुए। इस निर्वाचन में नगर इकाई अनूपपुर सहित विकासखंड अनूपपुर, विकासखंड कोतमा, विकासखंड जैतहरी, विकासखंड पुष्पराजगढ़ एवं चारो तहसील इकाई के कुल 99 मतदाता अधिकृत थे।  

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह, पर्यवेक्षक अरुण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार संजय कुमार निगम एवं रामकुमार राठौर के बीच कड़े मुकाबले में रामकुमार राठौर को दो मतों पराजित कर अध्यक्ष पद पर संजय निर्वाचित हुए। इसी प्रकार सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवारों में  मिथिलेश शर्मा, शीलवंत तिवारी, राजेश तिवारी के बीच मुकाबले मे मिथिलेश शर्मा को 26 मत, राजेश तिवारी को 27 मत एवं शीलवंत तिवारी को 39 मत प्राप्त कर शील वंत तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 12 मतों से जीत हासिल कर निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए तरुणेन्द्र द्विवेदी एवं रविंद्र तिवारी के बीच मुकाबले में रावेद्र तिवारी को 41 मत तरुणेन्द्र द्विवेदी 48 मत प्राप्त हुए जिसमे तरुणेन्द्र  द्विवेदी 7 (सात )मतों से निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद हेतु 6 उम्मीदवारों में सत्यनारायण मौर्य, दिगंबर सिंह, लाखन सिंह, रामशरण चंद्रवंशी, संतोष कुमार चौबे, ललिता बैगा एवं  सह सचिव पद हेतु 6 उम्मीदवार उमाकांत तिवारी, हरजीत सिंह, अर्जुन कुमार विश्वकर्मा, अरुण कुमार सिंह, योगेंद्र त्रिपाठी, विकास शुक्ला निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य हेतु 10 उम्मीदवारों में बेला सिंह, गीता देवी बैगा, रमाकांत द्विवेदी, प्रणय कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत गौतम, विजय लाल पटेल, सी. बी. यादव, जीवन लाल जायसवाल, निशांत सिंह, फूल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार निगम ने सभी मतदाता शिक्षक साथियों, संघ के सभी पदाधिकारियों का शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने एवं निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा निष्पक्ष व कर्तव्य निर्वहन पर आभार व्यक्त किया। लोगो ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget