शिक्षक संघ चुनाव में संजय निगम अध्यक्ष, शीलवंत तिवारी सचिव, तरुणेन्द्र कोषाध्यक्ष निर्वाचित 

*त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न, लोगो ने दी शुभकामनाएं* 


अनूपपुर

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष संजय कुमार निगम, सचिव शीलवंत तिवारी,कोषाध्यक्ष तरुणेन्द्र द्विवेदी निर्वाचित हुए। इस निर्वाचन में नगर इकाई अनूपपुर सहित विकासखंड अनूपपुर, विकासखंड कोतमा, विकासखंड जैतहरी, विकासखंड पुष्पराजगढ़ एवं चारो तहसील इकाई के कुल 99 मतदाता अधिकृत थे।  

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह, पर्यवेक्षक अरुण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार संजय कुमार निगम एवं रामकुमार राठौर के बीच कड़े मुकाबले में रामकुमार राठौर को दो मतों पराजित कर अध्यक्ष पद पर संजय निर्वाचित हुए। इसी प्रकार सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवारों में  मिथिलेश शर्मा, शीलवंत तिवारी, राजेश तिवारी के बीच मुकाबले मे मिथिलेश शर्मा को 26 मत, राजेश तिवारी को 27 मत एवं शीलवंत तिवारी को 39 मत प्राप्त कर शील वंत तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 12 मतों से जीत हासिल कर निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए तरुणेन्द्र द्विवेदी एवं रविंद्र तिवारी के बीच मुकाबले में रावेद्र तिवारी को 41 मत तरुणेन्द्र द्विवेदी 48 मत प्राप्त हुए जिसमे तरुणेन्द्र  द्विवेदी 7 (सात )मतों से निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद हेतु 6 उम्मीदवारों में सत्यनारायण मौर्य, दिगंबर सिंह, लाखन सिंह, रामशरण चंद्रवंशी, संतोष कुमार चौबे, ललिता बैगा एवं  सह सचिव पद हेतु 6 उम्मीदवार उमाकांत तिवारी, हरजीत सिंह, अर्जुन कुमार विश्वकर्मा, अरुण कुमार सिंह, योगेंद्र त्रिपाठी, विकास शुक्ला निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य हेतु 10 उम्मीदवारों में बेला सिंह, गीता देवी बैगा, रमाकांत द्विवेदी, प्रणय कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत गौतम, विजय लाल पटेल, सी. बी. यादव, जीवन लाल जायसवाल, निशांत सिंह, फूल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार निगम ने सभी मतदाता शिक्षक साथियों, संघ के सभी पदाधिकारियों का शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने एवं निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा निष्पक्ष व कर्तव्य निर्वहन पर आभार व्यक्त किया। लोगो ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

रेत के अवैध परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

जिले के ग्राम जमगांव में मुखबिर की सूचना पर स्वराज ट्रेक्टर चालक तेजराज सिंह पिता सुखसेन सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर को ट्रेक्टर ट्राली में बिना ईटीपी के गोड़ारू नदी से चोरी की रेत अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर रेत कीमती 5 हजार रूपये ,ट्रेक्टर कीमती 6 लाख रूपये कुल 6 लाख 5 हजार रूपये की जप्ती की जाकर ट्रेक्टर चालक तेजराज सिंह एवं वाहन मालिक सुखसेन सिंह गोड़ पिता रामजीयावन गोड़ निवासी देवरी थाना भालूमाड़ा के विरूद्ध अपराध क्र.68/25 धारा 303(2) बी एन एस ,4/21 खान एवं खनिज अधि.,146/196 MV एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। 


राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में पुलाव खाने से 2 अधीक्षिका सहित 100 छात्राए बीमार


अनूपपुर 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में सोमवार की देर रात बालिका छात्रावास के भोजनालय (मेस) में भोजन करने के बाद लगभग 100 से छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसमें दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में रात का भोजन करने छात्रायें भोजनालय (मेस) में गई, जहां उन्हे सुबह का पुलाव परोसा गया जिसे खाने के बाद सभी छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि यह फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। छात्राओं के साथ छात्रावास की दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले छात्राओं को विश्वविद्यालय के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अपुष्ट सूत्रो के अनुसार इनमें से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन छात्राओं को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिला चिकित्सालय में भर्ती करने की जानकारी मिली है।

पूरे मामले पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। फिर भी विश्वविद्यालय 10 बजे खुलेगा। रजिस्ट्रार और मेस वार्डन के साथ एक बैठक के बाद जांच कमेटी बनाई जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा और जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget