पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी फरार


अनूपपुर 

जिले में एक शख्स ने सोमवार को अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना बिजुरी थाना क्षेत्र की है। महिला का शव ओवरब्रिज के नीचे मिला। आरोपी पति जागेश्वर अगरिया फरार है।पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी को रानी अगरिया अपनी मां राम बाई के साथ छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी। वहां से वह अपनी मां के साथ वापस बिजुरी लौट आई और पति जागेश्वर को चिरमिरी में ही छोड़ दिया। इससे नाराज होकर जागेश्वर ने रानी के सिर के पिछले हिस्से में कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों के अनुसार, जागेश्वर शराब के लिए रोज पैसे मांगता था। इस बात को लेकर दोनों में अकसर विवाद होता था। आरोपी, पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था, उसके साथ मारपीट करता था।

समाचार 01 फ़ोटो 01

पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी फरार

अनूपपुर 

जिले में एक शख्स ने सोमवार को अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना बिजुरी थाना क्षेत्र की है। महिला का शव ओवरब्रिज के नीचे मिला। आरोपी पति जागेश्वर अगरिया फरार है।पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी को रानी अगरिया अपनी मां राम बाई के साथ छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी। वहां से वह अपनी मां के साथ वापस बिजुरी लौट आई और पति जागेश्वर को चिरमिरी में ही छोड़ दिया। इससे नाराज होकर जागेश्वर ने रानी के सिर के पिछले हिस्से में कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों के अनुसार, जागेश्वर शराब के लिए रोज पैसे मांगता था। इस बात को लेकर दोनों में अकसर विवाद होता था। आरोपी, पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था, उसके साथ मारपीट करता था।

समाचार 02 फ़ोटो 02

14 क्विंटल लोहा कबाड़, पिकअप सहित जप्त, दो आरोपी पर हुई कार्यवाही

अनूपपुर

रविशंकर शर्मा पिता स्व. चक्रधर शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी न्यू राजनगर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि झिरिया यू० जी० खदान के बैंकर के बगल में पड़े लोहा कबाड़ को पिकअप क्र. सीजी 16 ए 0591 के चालक विजय कुमार सोनी पिता बसंत लाल सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी बिजुरी के द्वारा 01 टन लोहा कवाड़ चोरी करके पिकअप में लोड़ कर स्टेडियम तरफ भाग रहा था, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। रिपोर्ट पर अपराध कं० 44/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी चालक विजय कुमार सोनी से उक्त चोरी का लोहा कबाड़ तथा पिकअप जप्त किया गया, जिससे पूछताछ पर उक्त पिकअप आशीष कुशवाहा निवासी बिजुरी का होना तथा उसी के कहने पर कबाड़ चोरी करना बताया जो प्रकरण में आशीष कुशवाहा को आरोपी बनाया गया है ।

विवेचना के दौरान बिजुरी जाकर आरोपी आशीष कुशवाहा के घर की तलाशी लेने पर पिक अप से जप्त शुदा लोहा से मिलता जुलता 05 क्विंटल लोहा कबाड़ जप्त किया गया है। इस प्रकार प्रकरण में कुल लोहा कबाड़ डेढ़ टन (14 किंटल) कीमती 56 हजार रूपये एवं पिकअप कीमती 04 लाख रूपये कुल 4 लाख 56 हजार रूपये का जप्त किया गया है। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

अखिल भारतीय किसान सभा का सम्मेलन संपन्न, किसान अब सरकार को मांग पत्र नहीं अधिकार पत्र सौंपेंगे 

*जब तक किसान मजदूर का श्रम इस धरती पर रहेगा तभी तक पृथ्वी पर जीवन व खुशियां रहेगी*

अनूपपुर

अखिल भारतीय किसान सभा जिला परिषद अनूपपुर का सम्मेलन कामरेड अतुल कुमार अंजन सभागार में राष्ट्रीय सचिव कामरेड के .डी. सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य व पूर्व छात्र नेता कामरेड राहुल भाई ने हिंदुस्तान के अंदर किसानों के समस्याओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में मेहनतकश अवाम का एक तबका जो किसानों के शक्ल में इस देश में कार्यरत है ,उनके श्रम का उचित मूल्य आजादी के 75 वर्षों के बाद भी प्राप्त नहीं हो रहा है ,यह अलग बात है कि वह अपने जमीनों के मालिक हैं लेकिन उसके ऊपर उगने वाली फसलों का मूल्य तय करने का अधिकार उन किसानों के पास नहीं है उन्हें मालिक होने के इस भ्रमजाल से मुक्त होना पड़ेगा। और अपने और अपने बच्चों के स्थाई रोजगार के अधिकार को सरकार से लड़ के लेना होगा सम्मेलन में मुख्य अथिति के तौर पर राष्ट्रीय नेतृत्व के वरिष्ठ साथी अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड के.डी सिंह ने किसानों के अतीत में हुए आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि किसान सभा अपने स्थापना काल 1936 से लेकर आज तक किसानो की बुनियादी समस्याओं को लेकर इस मुल्क के अंदर मुशलशल लड़ाई लड़ रही है उन्होंने तेभागा आंदोलन, तेलंगाना आंदोलन, पुनप्रराबॉयलार आन्दोलन का जिक्र करते हुए कहा कि देश के अंदर अखिल भारतीय किसान सभा ने सामंतवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए लाखों लाख एकड़ जमीन सामंतो से छुड़ाकर भूमिहीनों को बांटने का काम किया इस आंदोलन में 40 हजार से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दी है।

यह किसानों के संगठित आंदोलन का परिणाम है लेकिन दुर्भाग्य है कि देश के बहुत से हिस्से में किसान अपने वाजिव हक के लिए लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं हमारी जिंदगी की खूबसूरती को बदलने में संघर्ष एक रास्ता है जिस पर चलकर के हम अपना और अपने बच्चों का भविष्य को खूबसूरत बना सकते हैं सम्मेलन में अनूपपुर जिले के किसान संगठन का रिपोर्ट किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड जनक राठौर ने प्रस्तुत किया जिस पर आए हुए प्रतिनिधियों ने अपनी बात की किसानों से संबंधित कई प्रस्ताव सम्मेलन में पारित किए गए ,जिसमें महत्वपूर्ण प्रस्ताव के रूप में यह कहा गया कि जो कुछ भी दुनिया में बना है उसको बनाने वाला किसान और मजदूर है उसे महत्वपूर्ण नारे को भी रेखांकित करते हुए की।

सम्मेलन के समापन भाषण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  मध्य प्रदेश कार्यकारिणी  के सदस्य कामरेड विजेंद्र सोनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जैसे लोग जो सीधे किसानों से नहीं जुड़े हैं वह भी आपके संघर्ष में इसलिए साथ खड़े हैं क्योंकि उनकी यह समझ है की राष्ट्र का निर्माण किसान और मजदूरों के श्रम के कारण ही संभव है जब तक किसान मजदूर का श्रम इस धरती पर रहेगा तभी तक पृथ्वी पर जीवन और खुशियां रहेगी वह निर्माता है इसलिए उसके श्रम का शोषण जहां-जहां होगा और जिस जिसके द्वारा किया जाएगा उसके विरोध में खड़ा होना एक चिंतनशील मनुष्य का जरूरी कदम है कामरेड विजेंद्र सोनी ने किसानों से अपील की सिर्फ संघर्ष बस से ही नहीं ,एक राजनीतिक सोच के साथ अपने संघर्षों को नया आयाम देने की जरूरत है क्योंकि आजादी के बाद जो लड़ाइयां शेष बची हैं उसे संसदीय जनतंत्र में विधानसभा और संसद में ही लड़ी जा सकती हैं वहां जब तक हमारे प्रतिनिधि नहीं रहेंगे तो यह लड़ाई अधूरी लड़ाई रहेगी हमारी लड़ाई संसद से सड़कों तक जारी रखनी चाहिए तभी एक सुनहरा भविष्य का हम निर्माण कर सकते हैं सम्मेलन के अंत में 21 सदस्यीय  जिला परिषद का गठन किया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

कोयला चोरी करने के दौरान  ट्रक से गिरा युवक, उपचार के दौरान हुई मौत

शहडोल 

जिले में कोयला चोरी के दौरान हो रही मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में अवैध कोयला खदान धंसने से पति पत्नी की मौत का मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि, एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें कोयला चोरी के दौरान एक शख्स की मौत हो गई।

एसईसीएल के अमलाई ओसीएम क्षेत्र में कोयला लोड कर रहे ट्रक से कोयला चोरी करने के दौरान एक आदिवासी व्यक्ति ट्रक से गिरकर घायल हो गया। धनपुरी थाना क्षेत्र के सिलपरी निवासी रज्जू बैगा, जो अपने अन्य साथियों के साथ एसईसीएल के अमलाई ओसीएम क्षेत्र में कोयला चोरी करने गया था। इसी दौरान वह चलते ट्रक से गिर पड़ा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वह घंटों वहीं पड़ा रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी मदद नहीं की और तामाशा देखते रहे। इससे समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। बाद में स्थानीय पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

शहडोल जिले में कोयला की खनिज संपदा भरपूर मात्रा में पाई जाती है, और यही वजह है कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला चोरी करने की कोशिश करते हैं। यह चोरी माफिया और ईट भट्टों में सप्लाई की जाती है। इन चोरी की घटनाओं के दौरान कभी अवैध खदान धसकने से मौत हो जाती है तो कभी कोयला चोरी करते वक्त हादसे का शिकार होते हैं। हालांकि प्रशासन इस पर रोक लगाने के बजाय इसे बढ़ावा देता नजर आता है, जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

जिला पंचायत के गृह ग्राम में 14  -14 लाख के दो सीसी चेक डैम हुआ धराशाई

उमरिया

मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगमा एवं ग्राम पंचायत लखनऊटी में ऐसा लंबी लागत कि टियस रहती है पर स लागत बोर्ड नहीं दर्शीई जाती हैं क्योंकि लागत के आधार पर निर्माण कार्य नहीं किया जाता है सरपंच सचिव एवं उपयंत्री प्रमोद खरे के मिली भगत से निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है, नौगामा मे सीसी चेक ड्रेम रामदेव पटेल के खेत के सरपंच मुकेश पटेल के खेत के  पास का देखा जा सकता है कि दो बरसात गुजरते ही धराशाई हो गया जिससे अब जो है टूटे हुए भाग की तरफ मिट्टी डालकर उसको छुपाने की कोशिश की जा रही है।।

इसी तरह से कई चेक डैम एवं स्टाप डेम बनाया गया है जो सारे निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हैं इसी तरह से ग्राम पंचायत लखनऊटी में देखा जा सकता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा वीरेंद्र पटेल के द्वारा एक माह पूर्व भ्रमण के दौरान पुलिया निर्माण एवं स्टॉप डैम की जांच की गई थी, तो गुणवत्ता विहीन कार्य पाया गया था, कुछ दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा था कि गुणवत्ता विहींन निर्माण कार्यों की जांच अगर नहीं होती है तो मैं प्रशासनिक स्तर अधिकारी को लेकर स्वयं जांच कराऊंगी उसके बाद भी आज तक कोई जांच नहीं हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष का ग्राम पंचायत ग्रह ग्राम है, इसलिए यह ग्राम पंचायत में कार्य गुणवत्ता विहीन कार्य  किया जा रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष के  मिली भगत से शासन के खजाने को खोखला कर बंदर बांट किया जा रहा है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

दुर्घटना में एक की मौत सात घायल, लापरवाही, रफ्तार बन रहे हैं हादसों का कारण

उमरिया

जिले के घुनघुटी सहित जिले के मुख्य मार्गो पर खड़े किसी भी ट्रक मे पार्किग लाईट तो दूर रेडियम की पट्टी तक नहीं देखी जा रही। जिससे चालक को अन्य वाहन का आभास ही नहीं होता। उल्लेखनीय है कि विगत दिनो जिला मुख्यालय के समीप हाईवे पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा कर दो व्यापारियों की मौत हो गई थी। कहा जाता है कि ट्रेलर के पीछे कोई संकेत नहीं होने के कारण बाईक सवारों को धोखा हो गया और वे उससे जा टकराये। नागरिकों का मानना है कि बिना पार्किग लाईट चलने वाले वाहनो के विरूद्ध पुलिस को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिये।

*दुर्घटनाओं मे एक की मौत सात घायल*

जिले मे कई दुर्घटनायें हुई हैं। इनमे एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शहर के स्टेशन रोड पर ज्वालामुखी तिराहे के पास एक बाईक डिवाईडर से टकरा गई। जिससे गणेश चौधरी पिता द्वारका प्रसाद चौधरी 30 निवासी बम्हनी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर की मौत हो गई, जबकि सुभाष चौधरी जरहा और संजय चौधरी छोटी पाली जिला उमरिया बुरी तरह जख्मी हो गये। बताया गया है कि सुभाष और संजय चौधरी अपने बहनोई गणेश चौधरी को स्टेशन से उनके ससुराल जरहा लेकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

*अनियंत्रित हो कर पलटा आटो*

दूसरी घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अगनहुड़ी मे हुई, जहां एक आटो पलटने से चालक सहित चार लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार अशोक और श्यामदास पिता राजन यादव निवासी मरदरी तथा सेमाली पिता विश्राम यादव निवासी धनवाही आटो पर मरदरी से उमरिया आ रहे थे, तभी यात्री प्रतीक्षालय अगनहुड़ी के पास उनका वाहन पलट गया। जिससे चालक जगन्नाथ चौधरी सहित चारो को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना कटनी रोड पर भरौला स्थित मंसूरी पेट्रोल पंप के पास हुई। जिसमे अज्ञात वाहन मंगलदीन पिता जागेश्वर यादव 35 निवासी भरौलो को जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गया। हादसे के बाद मंगलदीन को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

राज्यपाल जिले के प्रवास पर, कई कार्यक्रम में लेंगे भाग

शहडोल

प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 25 फरवरी 2025 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान राज्यपाल शहडोल जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय राज्यपाल 25 फरवरी 2025 को प्रातः 9 बजे कार द्वारा स्टेट हैंगर से प्रातः 9:10 बजे एयरपोर्ट भोपाल पहुंचेगे, प्रातः 9:15 बजे एयरपोर्ट भोपाल से हैलीकैप्टर द्वारा शहडोल जिले के जमुई हैलीपेड के लिए प्रस्थान कर, प्रातः 11:05 बजे जमुई हैलीपेड पहुंचेगे, प्रातः 11:10 बजे कार द्वारा शहडोल के पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान कर 11:20 बजे पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंचेगे तथा प्रातः 11:20 से 11:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल 25 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल के दीक्षांत समारोह में सहभागिता निभाएंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 1 बजे कार द्वारा ग्राम धुरवार के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1:15 बजे धुरवार पहुंचेगे, दोपहर 1:15 बजे से 2:15 बजे तक ग्राम धुरवार का दौरा, पीएम जनमन आवास और लाभार्थियों के साथ चर्चा एवं लाभार्थी के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 2:15 बजे जमुई हैलीपेड के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे जमुई हैलीपेड पहुंचेगे तथा जिला छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

टाईगर रिजर्व मे मिला बाघ शावक का शव, बाघ ने उतारा मौत के घाट

उमरिया

सामान्य वन मण्डल के पाली परिक्षेत्र हुई बाघ की मौत के बाद अब जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एक शावक का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमियों की चिंता बढ़ गई है। ताजा घटना पार्क के खितौली परिक्षेत्र के सलखनिया बीट की बताई गई है। टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा के अनुसार रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे बाघों के लडऩे की आवाज समीपस्थ चक्रवाह कैम्प के श्रमिकों को सुनाई दी। जिसके बाद हाथियों तथा वाहनों की मदद से वनकर्मियों द्वारा क्षेत्र की सघन गश्ती प्रारंभ की गई। इसी दौरान अमले को मृत  बाघ शावक का शव मिला। इससे पहले प्रात: 8 बजे के आसपास घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर एक नर एवं एक मादा बाघ अलग-अलग दिशाओं मे जाते देखे गये। सांथ ही मौके पर घसीटने एवं खून के निशान भी पाये गये हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नर बाघ द्वारा हमला करके शावक को मौत के घाट उतार दिया गया है।

*श्वास नली क्षतिग्रस्त, गर्दन की हड्डियां टूटी मिलीं*

शव मिलने तत्काल बाद घटना स्थल को सुरक्षित किया गया तथा डाग स्क्वाड की सहायता से आस-पास के इलाके मे छानबीन की गई। एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा शव का परीक्षण किया गया। मृत्यु का प्राथमिक कारण श्वास नली क्षतिग्रस्त होना, गर्दन की हड्डियों का टूट जाना तथा शरीर पर चोट बताया गया है। पीएम के उपरांत बाघ शावक के शव को जला कर नष्ट कर दिया गया है। इस मौके पर क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, एटीसीए प्रतिनिधि डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रजापति, चंद्रमोहन खरे के अलावा रामलाल पनिका, नायब तहसीलदार ताला, हेतराम चौधरी, सरपंच डोभा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

समाचार  09 फ़ोटो 09

अवैध कोयला खदानों को खनिज व पुलिस विभाग की टीम ने किया बन्द

उमरिया

मौत के साये में पल रही अवैध कोयला खदानों पर आखिरकार प्रशासन की नजर पड़ी, दो लोगों की जान जाने के बाद, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पाली थाना अंतर्गत ग्राम ओदरी में दर्जन भर से अधिक खतरनाक कोयला खदानों को सील कर दिया, ये खदानें ठाकुर बाबा क्षेत्र में गहरे गोफ के रूप में मौजूद थीं, जो किसी अनहोनी को दावत दे रही थीं।

सूत्रों के अनुसार, इन अवैध खदानों में कोयले की काली कमाई का खेल लंबे समय से जारी था। लेकिन जब इन जानलेवा खाइयों ने दो जिंदगी निगल लीं, तो प्रशासन हरकत में आया। खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से इन खतरनाक खदानों को मिट्टी से पाट दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद खनिज विभाग के नरबद सिंह आरमो और पाली पुलिस ने इस ऑपरेशन की निगरानी की.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, प्रशासन को यह कार्रवाई पहले करनी चाहिए थी, ताकि जानमाल का नुकसान न होता। अब सवाल यह उठता है कि, क्या इस अभियान के बाद अवैध खनन पर लगाम लगेगी, या फिर यह खेल प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर फिर शुरू हो जाएगा।

भारत स्काउट व गाइड्स के जनक लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन- पावेल के जन्मदिन का आयोजन संपन्न


अनूपपुर

स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय अमरकंटक में प्रभारी प्राचार्य   डी०एस० सेंगर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में "भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जनक लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल का जन्म दिवस  प्रातःकालीन प्रार्थना- सभा में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा स्काउट एवं गाइड के जनक लॉर्ड  बेडेन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की पारंपरिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक वाहिद शेख  के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रभारी प्राचार्य  ने अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी को लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड के माध्यम से छात्र-छात्राओं में  मानवीय एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है, जो अत्यंत लाभकारी है। विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा स्काउट्स एवं गाइड्स के महत्व व उनके नियम, प्रतिज्ञा, बांए हाथ से सैल्यूट करने की जानकारी को साझा किया, जो बहुत ही सराहनीय  रहा। गाइड कैप्टन व हिंदी शिक्षिका मनोरमा कौशल ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बेडेन पावेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में सेवा, आत्मनिर्भरता,आत्मबल,आत्मसम्मान,साहस, प्रेम, धैर्य जैसे भावों का विकास होता है, जो कि प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस अवसर पर डी०एस सेंगर, आर० के० झा, एस०के० सोनी, माहेश्वर कुमार द्विवेदी, एच०पी० पटेल, रमेश कुमार सिंह, के० कुमार, आशीष कुमार, सचिन कुमार जाटव, कमलेश कुमार देवकटे, अतुल सिंह चौहान, सतानंद तिवारी, मोहनलाल कोरी, हेमराज गुजरे, सूरेबिन दोल्ई, दुर्गेश चंद्रा, मुक्ता शरीन, पुष्पारानी पटनायक, अनामिका द्विवेदी, मनोरमा कौशल, सीमा त्रिपाठी, प्रीति कोचे, अंबिका राय, भाग्यश्री साहू, हर्षिता मालवी, रोशनी द्विवेदी, कल्पना यादव एवं विद्यालय के सभी सदस्यगण उपस्थित रहें।कार्यक्रम के अध्यक्ष व व्यवस्थापक रमेश कुमार सिंह ने समस्त शिक्षकगण,छात्र-छात्राओं वं समस्त कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। शेख वाहिद ने अपने ओजपूर्ण भाषा शैली व अंदाज में मंच संचालन का कार्यभार संभाला।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget