रेत के अवैध परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

जिले के ग्राम जमगांव में मुखबिर की सूचना पर स्वराज ट्रेक्टर चालक तेजराज सिंह पिता सुखसेन सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर को ट्रेक्टर ट्राली में बिना ईटीपी के गोड़ारू नदी से चोरी की रेत अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर रेत कीमती 5 हजार रूपये ,ट्रेक्टर कीमती 6 लाख रूपये कुल 6 लाख 5 हजार रूपये की जप्ती की जाकर ट्रेक्टर चालक तेजराज सिंह एवं वाहन मालिक सुखसेन सिंह गोड़ पिता रामजीयावन गोड़ निवासी देवरी थाना भालूमाड़ा के विरूद्ध अपराध क्र.68/25 धारा 303(2) बी एन एस ,4/21 खान एवं खनिज अधि.,146/196 MV एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। 


राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में पुलाव खाने से 2 अधीक्षिका सहित 100 छात्राए बीमार


अनूपपुर 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में सोमवार की देर रात बालिका छात्रावास के भोजनालय (मेस) में भोजन करने के बाद लगभग 100 से छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसमें दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में रात का भोजन करने छात्रायें भोजनालय (मेस) में गई, जहां उन्हे सुबह का पुलाव परोसा गया जिसे खाने के बाद सभी छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि यह फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। छात्राओं के साथ छात्रावास की दो केयर टेकर भी भर्ती कराई गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले छात्राओं को विश्वविद्यालय के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अपुष्ट सूत्रो के अनुसार इनमें से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इन छात्राओं को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिला चिकित्सालय में भर्ती करने की जानकारी मिली है।

पूरे मामले पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। फिर भी विश्वविद्यालय 10 बजे खुलेगा। रजिस्ट्रार और मेस वार्डन के साथ एक बैठक के बाद जांच कमेटी बनाई जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा और जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।


राज्यपाल जिले के प्रवास पर, कई कार्यक्रम में लेंगे भाग


शहडोल

प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 25 फरवरी 2025 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान राज्यपाल शहडोल जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय राज्यपाल 25 फरवरी 2025 को प्रातः 9 बजे कार द्वारा स्टेट हैंगर से प्रातः 9:10 बजे एयरपोर्ट भोपाल पहुंचेगे, प्रातः 9:15 बजे एयरपोर्ट भोपाल से हैलीकैप्टर द्वारा शहडोल जिले के जमुई हैलीपेड के लिए प्रस्थान कर, प्रातः 11:05 बजे जमुई हैलीपेड पहुंचेगे, प्रातः 11:10 बजे कार द्वारा शहडोल के पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान कर 11:20 बजे पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंचेगे तथा प्रातः 11:20 से 11:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल 25 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल के दीक्षांत समारोह में सहभागिता निभाएंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 1 बजे कार द्वारा ग्राम धुरवार के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1:15 बजे धुरवार पहुंचेगे, दोपहर 1:15 बजे से 2:15 बजे तक ग्राम धुरवार का दौरा, पीएम जनमन आवास और लाभार्थियों के साथ चर्चा एवं लाभार्थी के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 2:15 बजे जमुई हैलीपेड के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे जमुई हैलीपेड पहुंचेगे तथा जिला छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget