टाईगर रिजर्व मे मिला बाघ शावक का शव, बाघ ने उतारा मौत के घाट


उमरिया

सामान्य वन मण्डल के पाली परिक्षेत्र हुई बाघ की मौत के बाद अब जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एक शावक का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमियों की चिंता बढ़ गई है। ताजा घटना पार्क के खितौली परिक्षेत्र के सलखनिया बीट की बताई गई है। टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा के अनुसार रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे बाघों के लडऩे की आवाज समीपस्थ चक्रवाह कैम्प के श्रमिकों को सुनाई दी। जिसके बाद हाथियों तथा वाहनों की मदद से वनकर्मियों द्वारा क्षेत्र की सघन गश्ती प्रारंभ की गई। इसी दौरान अमले को मृत बाघ शावक का शव मिला। इससे पहले प्रात: 8 बजे के आसपास घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर एक नर एवं एक मादा बाघ अलग-अलग दिशाओं मे जाते देखे गये। सांथ ही मौके पर घसीटने एवं खून के निशान भी पाये गये हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नर बाघ द्वारा हमला करके शावक को मौत के घाट उतार दिया गया है।

*श्वास नली क्षतिग्रस्त, गर्दन की हड्डियां टूटी मिलीं*

शव मिलने तत्काल बाद घटना स्थल को सुरक्षित किया गया तथा डाग स्क्वाड की सहायता से आस-पास के इलाके मे छानबीन की गई। एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा शव का परीक्षण किया गया। मृत्यु का प्राथमिक कारण श्वास नली क्षतिग्रस्त होना, गर्दन की हड्डियों का टूट जाना तथा शरीर पर चोट बताया गया है। पीएम के उपरांत बाघ शावक के शव को जला कर नष्ट कर दिया गया है। इस मौके पर क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, एटीसीए प्रतिनिधि डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रजापति, चंद्रमोहन खरे के अलावा रामलाल पनिका, नायब तहसीलदार ताला, हेतराम चौधरी, सरपंच डोभा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अवैध कोयला खदानों को खनिज व पुलिस विभाग की टीम ने किया बन्द


उमरिया

मौत के साये में पल रही अवैध कोयला खदानों पर आखिरकार प्रशासन की नजर पड़ी, दो लोगों की जान जाने के बाद, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पाली थाना अंतर्गत ग्राम ओदरी में दर्जन भर से अधिक खतरनाक कोयला खदानों को सील कर दिया, ये खदानें ठाकुर बाबा क्षेत्र में गहरे गोफ के रूप में मौजूद थीं, जो किसी अनहोनी को दावत दे रही थीं।

सूत्रों के अनुसार, इन अवैध खदानों में कोयले की काली कमाई का खेल लंबे समय से जारी था। लेकिन जब इन जानलेवा खाइयों ने दो जिंदगी निगल लीं, तो प्रशासन हरकत में आया। खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से इन खतरनाक खदानों को मिट्टी से पाट दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद खनिज विभाग के नरबद सिंह आरमो और पाली पुलिस ने इस ऑपरेशन की निगरानी की.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, प्रशासन को यह कार्रवाई पहले करनी चाहिए थी, ताकि जानमाल का नुकसान न होता। अब सवाल यह उठता है कि, क्या इस अभियान के बाद अवैध खनन पर लगाम लगेगी, या फिर यह खेल प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर फिर शुरू हो जाएगा।

14 क्विंटल लोहा कबाड़, पिकअप सहित जप्त, दो आरोपी पर हुई कार्यवाही


अनूपपुर

रविशंकर शर्मा पिता स्व. चक्रधर शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी न्यू राजनगर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि झिरिया यू० जी० खदान के बैंकर के बगल में पड़े लोहा कबाड़ को पिकअप क्र. सीजी 16 ए 0591 के चालक विजय कुमार सोनी पिता बसंत लाल सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी बिजुरी के द्वारा 01 टन लोहा कवाड़ चोरी करके पिकअप में लोड़ कर स्टेडियम तरफ भाग रहा था, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। रिपोर्ट पर अपराध कं० 44/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी चालक विजय कुमार सोनी से उक्त चोरी का लोहा कबाड़ तथा पिकअप जप्त किया गया, जिससे पूछताछ पर उक्त पिकअप आशीष कुशवाहा निवासी बिजुरी का होना तथा उसी के कहने पर कबाड़ चोरी करना बताया जो प्रकरण में आशीष कुशवाहा को आरोपी बनाया गया है ।

विवेचना के दौरान बिजुरी जाकर आरोपी आशीष कुशवाहा के घर की तलाशी लेने पर पिक अप से जप्त शुदा लोहा से मिलता जुलता 05 क्विंटल लोहा कबाड़ जप्त किया गया है। इस प्रकार प्रकरण में कुल लोहा कबाड़ डेढ़ टन (14 किंटल) कीमती 56 हजार रूपये एवं पिकअप कीमती 04 लाख रूपये कुल 4 लाख 56 हजार रूपये का जप्त किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget