लकड़ी का छिलका लोड ट्रक में शार्ट सर्किट से लगी आग, वाहन जलकर हुआ राख

*पेपर मिल से भिलाई जा रहा था ट्रक*


शहडोल

चलते मिनी ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, आग ने पुरे ट्रक को अपने आगोश में ले लिया और मिनी ट्रक धू धू कर जलकर राख हो गया है। घटना खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव की है। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाया लेकिन जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया लेकीन जब तक वाहन जल कर राख हो चुका था। ट्रक में लकड़ी का छिलका लोड था।

जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव में चलते मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई, चालक ने बताया कि वाहन में लकड़ी का छिलका लोड कर वह पेपर मिल से भिलाई जा रहा था। तभी रास्ते में करकटी गांव के पास मिनी ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन में आग लग गई, समय रहते ही चालक ने उसे बुझाने की उतरकर कोशिश की, लेकिन चालक की कोशिश नाकाम रही। घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी, जानकारी लगने के बाद डायल 100 पुलिस के साथ थाना प्रभारी दिलीप सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, और दमकल कर्मियों को मामले की खबर दी गई।

धनपुरी का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी, थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मौके पर स्थानीय स्तर पर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की गई,लेकिन वाहन में लकड़ी का छिलका लोड होने से आग को बुझा पाना मुमकिन नहीं था। जब दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तो उसने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया है, लेकिन जब तक वाहन जलकर राख हो चुका है।

पुलिस के अनुसार मिनी ट्रक का चालक अशोक सिंह रायपुर का रहने वाला है,और वह पेपर मिल अमलाई से लकड़ी का छिलका लेकर भिलाई जा रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घटी है,शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है, चालक में कूद कर अपनी जान बचाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कलम के सिपाहियों की उपस्थिति में सशक्त हस्ताक्षर की 33 वीं काव्यगोष्ठी हुई संपन्न


जबलपुर

सशक्त हस्ताक्षर की 33 वीं काव्यगोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई ၊ संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने सभी अतिथियों, कलम के सिपाहियों का  अपने शब्द सुमनों से स्वागत किया। सरस्वती वंदना कुंजीलाल चक्रवर्ती निर्झर ने की ၊

मुख्य अतिथि कवि मंच संचालक,शिक्षाविद् वरिष्ठ साहित्यकार आशुतोष तिवारी, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि युवा कवि विवेक शैलार, वरिष्ठ समाज सेवक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव अ. भा. कायस्थ महासभा जबलपुर, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण,मंगल भाव सुरेश मिश्न विचित्र, विजय तिवारी किसलय की गरिमामय उपस्थिति रही ၊ इस मौके पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा आशुतोष तिवारी, विवेक शैलार,चंद्रप्रकाश श्रींवास्तव का शाल,कलमश्री, स्मृति चिन्ह,मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया ၊ गोष्ठी का शुभारम्भ कालीदास ताम्रकार काली ने किया ၊कछारगाँव कटनी से अखिलेश कुमार खरे अखिल, विजय विश्वकर्मा, विजय तिवारी किसलय, ढीमर खेड़ा से पधारे बालमुकुंद लखेरा,जय प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष नेमा संतोष,डॉ. मन्तोष भट्टाचार्य, संतोष कुमार मिश्र असाधु, व्यंग्यकार अभिमन्यु जैन ने प्रभावी कविताओं से गोष्ठी को विभूषित किया ၊ डॉ. उदयभानु तिवारी मधुकर ने अपनी रचना से बासंती छटा बिखेर दी ၊ राजसागरी,यू. एस. दुबे,अरूण शुक्ल,मदन श्रीवास्तव,वंदना सोनी विनम्र, विजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह ठाकुर प्रकाश ने सस्वर भगवान श्रीराम एवं राममंदिर पर प्रस्तुती देकर भक्ति का प्रकाश फैला दिया और गोष्ठी को सजाया, संवारा ၊ डॉ. विनोद श्रीवास्तव, यशोवर्धन पाठक, प्रतीक्षा सेठी, अर्चना द्विवेदी गुदालू ने छंदबद्ध पूर्ण गेयता के साथ प्रस्तुती देकर सभी को सम्मोहित कर दिया ၊ तरूणा खरे ने  बुंदेली में सशक्त रचना प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी ၊ आरती श्रीवास्तव, ज्योति प्यासी, पिपरिया(पोषार) से आये आनंद प्रकाश शर्मा, ललित कुमार,वेदप्रकाश व्यास,रमा श्रीवास्तव, संदीप खरे युवराज, आशा मालवीय, सुशील जैन सर्वसुशील, अभय तिवारी ने गोष्ठी को परम ऊँचाईयाँ दी ၊ ज्ञानेश्वर द्विवेदी, रामकुमार वर्मा, सत्यम खरे, योगेन्द्र मालवीय, सहेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव ने सहृदय काव्यप्रेमी श्रोता   की भूमिका निभायी ၊ संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, आभार प्रदर्शन कवि संगम त्रिपाठी ने किया।

तेज आवाज में साउंड यंत्र बजाने पर वाहन सहित डी जे जप्त, मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर हर्षल पंचोली जी द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी आदि की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर दिनांक 18 फरवरी 2025 को मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के नियम 10 के अंतर्गत आदेश क्रमांक 958/आरडीएम/ध्वनि/प्रदूषण /नियंत्रण /2025 अनूपपुर के द्वारा प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी की गई है जिसमें किसी भी संस्था या व्यक्ति द्वारा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के प्रावधानो का पालन करते हुए रात्रि 10.00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र/लाउड स्पीकर/डी.जे. का प्रयोग करते पाये जाने पर विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा सक्षम अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लिये जाने के उपरांत ही रात्रि 10.00 बजे के पूर्व ध्वनि मानको के प्रावधानो का पालन करते हुए केवल दो साउण्ड सिस्टम प्रयोग की अनुमति होगी।

 *डीजे जप्त मामला दर्ज* 

शनिवार की देर रात्रि करीब 12:30 बजे बस्ती रोड अनूपपुर में अनीता मण्डपम मेरिज हाल के सामने  सडक पर लगी बारात में बहुत तेज आवाज में डी.जे. बजाने की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिहं, आरक्षक अमित यादव एवं गिरीश चौहान के द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई जो रात्रि 12:30  बजे जिला शहडोल के जयसिंहनगर के सांई डी.जे. के द्वारा लोडिंग पिक अप गाड़ी में 05 बड़े  - बड़े साऊण्ड बाक्स, डी.जे. मिक्सर  मशीन एवं एम्पलीफायर लगाकर तेज आवाज में गाने बजाते हुए पाया गया जो मौके पर पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर डी.जे. से लोड पिकअप वाहन क्रमांक MP 18 GA 5736 के चालक सुधीर पयासी निवासी जयसिंहनगर जिला शङडोल से पिकअप वाहन में लोड 05 बड़े बड़े साऊण्ड बाक्स , डी.जे. मिक्सर मशीन, एम्पलीफायर एवं जनरेटर को जप्त किया जाकर धारा 223 भारतीय न्याय संहिता एवं 7/15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में एफ.आई.आर. की जाकर वाहन चालक सुधीर प्यासी  पिता ओमकार प्यासी निवासी जयसिंहनगर जिला शहडोल एवं सांई डी. जे. जयसिंहनगर शहडोल के संचालक किशन सोनी पिता ललुआ सोनी निवासी जयसिंहनगर शहडोल को गिरफ्तार किया जाकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget