अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली जप्त, मामला दर्ज


अनूपपुर

तिपान नदी के जरेली घाट सें आममाडांड तरफ नीले रंग के सोनालिका  कपंनी के ट्रेक्टर के ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर ग्राम आमाडांड  में खाली जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर तिपान नदी जरेली घाट सें आममाडांड तरफ आने वाले रास्ते पुलिस पहुँची तो नीले रंग के सोनालिका कपंनी के ट्रेक्टर डीआई 35 रजिस्ट्रेशन नं. CG31B3690 लिखा हरे रंग की ट्राली लगाये ट्राली में फुल ट्राली 03 घन मीटर रेत खनिज भरे ट्रैक्टर को रूकवाकर पूछंतांछ की गई तो ट्रेक्टर चालक द्वारा अपना नाम शैलेष सिंह परस्ते पिता मीठाईलाल उम्र 25 वर्ष निवासी आमाडांड थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) बताया एवं स्वंय को गाड़ी का ड्राइवर होना बताया, कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस तथा  ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी कोई भी दस्तावेज नही मिला। सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर पर ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर  कीमती 5000/- रूपये ट्रेक्टर ट्राली कीमत 500000/- रूपये  कुल मशरूका 505000 रूपया का मौके पर   जप्त कियामुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया ।  चालक शैलेष सिंह परस्ते एवं वाहन स्वामी मंगल सिंह के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं  4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध  पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । 

हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत


उमरिया

उमरिया जिले में एक सड़क हादसा हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-43 पर खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। वहीं मृतकों की पहचान कमलेश राजपूत (42) और विजय ठाकुर वानी (50) के रूप में हुई है। दोनों पाली से उमरिया की ओर जा रहे थे। उमरिया से करीब 10 किलोमीटर पहले पिपरिया पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कमलेश राजपूत की बिरसिंहपुर पाली फोटो स्टूडियो की दुकान है। उनके परिवार पत्नी और दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा प्रतीक दस वर्ष और छोटी बेटी अनाया सात वर्ष की हैं। विजय ठाकुर वानी बिरसिंहपुर में साइकिल की दुकान थी। परिवार में पत्नी दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा वरुण की उम्र 22 वर्ष है। बेटी परी की उम्र 16 वर्ष है। दोनों उमरिया से पाली अप डाउन करते हैं।

आशीर्वाद समारोह के साथ बारहवीं के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह हुआ  संपन्न 


अनूपपुर

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर  के सभा कक्ष में कक्षा बारहवीं के सभी संकाय के छात्रों का आशीर्वाद , दीक्षांत समारोह कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। वहीं अतिथियों ने भविष्य में आने वाली चुनौतियों के संबंध में उनका मार्गदर्शन भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती के विभाग समन्वयक राम शिरोमणि शर्मा विद्यालय प्रबंध कार्यकारणी समिति  के व्यवस्थापक आदर्श दुबे  कोषाध्यक्ष रमा मिश्रा केशव शिक्षा समिति के अध्यक्ष बैजनाथ त्रिपाठी  आचार्य एवं दीदी परिवार की उपस्थिति में संपन्ना हुआ। कार्यक्रम का संचालन एकादश के बच्चों के द्वारा किया गया। कक्षा बारहवीं कामर्स संकाय से प्रिंस पाण्डेय  विज्ञान संकाय से भावना पाण्डेय श्रेया शर्मा , विवेक राठौर , अमित कुमार , प्राची भगत ,युवराज पाल सक्षम साहू,लक्ष्मी ,गायत्री  के द्वारा अनुभव कथन प्रस्तुत किया गया। सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय की शिक्षा, संस्कार को सर्वोपरि सिद्ध किया। उन्होंने विद्यालय में सभी संकाय के विषयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के लिए उनका आभार प्रकट किया। भावना पाण्डेय ने कहा कि मैंने इस विद्यालय में कक्षा अरुण से द्वादश तक अध्ययन किया है और मैं इस विद्यालय में प्राप्त शिक्षा और संस्कार को कभी भूल नहीं सकता। किशोर भारती अध्यक्ष प्रिंस पांडे  ने कहा इस विद्यालय की सबसे बड़ी विशेषता शिक्षा के साथ-साथ संस्कार,चरित्रवान,कर्तव्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा हमको प्राप्त हुई है। प्राची भगत  यादव एवं श्रेया शर्मा ने विद्यालय द्वारा प्रदत्त संस्कारों को जीवन की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसे संजोए रखने की बात कही। यहां बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम शिरोमणि शर्मा जी ने कहा कि सच्ची लगन से परिश्रम करके हम अपने लक्ष्‌य को प्राप्त कर सकते हैं विद्या भारती के भैया बहनों ने हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहराया है समिति की कोषाध्यक्ष रमा मिश्रा जी ने शिशु मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि यहां की शिक्षा पूर्णतः संस्कार पर आधारित है जिसके कारण यहां पढ़ने वाला विद्यार्थी संस्कारवान की श्रेणी में आते हैं । विद्यालय के प्राचार्य सतीश सिंह ने  ने कम समय में उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की समिति के व्यवस्थापक आदर्श दुबे ने बारहवीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मन में आत्मविश्वास की भावना हो और निश्चयपूर्वक लक्ष्‌य केंद्रित कर परिश्रम किया जाए तो कोई भी लक्ष्‌य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को जब तक लक्ष्‌य प्राप्त न हो निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी जीवन की शुभ कामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की द्वादश के कश्चार्य संतोष शुक्ला ने अपने सभी भैया बहनों को एक सही मार्ग में चलकर लक्ष्य प्राप्ति करने का आव्हान किया और बच्चो के साथ बीते समय को याद किया कार्यक्रम का सफल संचालन दीदी संध्या शिवहरे एवं ग्यारहवीं के भैया लक्ष्य राव, दीप राव द्वारा किया गया  किया गया  कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार संस्था के प्राचार्य नित्या नन्द श्रीवास्तव द्वारा करते हुए तत्कालीन परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम लाने के लिए भैया बहनों का मार्गदर्शन किया मिष्ठान एवं स्वल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget