राष्ट्रीय श्रमजीवी परिषद में पुनीत सेन बने संभागीय कोषाध्यक्ष


अनूपपुर

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेयी व राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी की अनुमति एवं प्रदेशाध्यक्ष मयंक तिवारी की स्वीकृति तथा  प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी राजेश शुक्ला एवं संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा की अनुशंसा पर पुनीत सेन को संभागीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जहां प्रदेश महासचिव राजेश दुबे ने पुनीत सेन की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए उन्हे बधाई प्रेषित करते हुए संगठन हित मे नई ऊर्जा से कार्य करने एवं समय पर सदस्यता अभियान पूर्ण करने की आशा जताई है।पुनीत सेन को राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण रोकने पहुंचे बीट प्रभारी के साथ हुई मारपीट, मामला हुआ दर्ज


शहडोल

वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे वनपाल के साथ गाली गलौज कर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, पुलिस ने वन कर्मी की शिकायत पर दो लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के सरवाही खुर्द की है। बीट प्रभारी वनपाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व उसकी पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा एवम अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार वन विभाग के सरवाही खुर्द के बीट प्रभारी शाहिद सिद्दीकी के साथ यह घटना घटी है, श्री सिद्धिकी सरवाही खुर्द में वनपाल बीट प्रभारी है। शिकायतकर्ता शाहिद ने पुलिस को बताया कि वह 

सरवाही खुर्द गांव में स्थित वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे थे। उन्हे यह जानकारी गांव के लोगों ने दी थी की कुछ लोग वन भूमि में अतिक्रमण कर रहे हैं,जिसके बाद वह अकेले ही अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर मौके पर पहुंचे। तो देखा की सुरेश यादव मौके अपनी पत्नी के साथ वन भूमि में अवैध अतिक्रमण कर रहा था। जिसके बाद बीट प्रभारी ने उन्हें अतिक्रमण करने से मना किया,और किया गया अतिक्रमण हटाने की बात करने लगे। तभी आरोपी व उसकी पत्नी ने बीट प्रभारी से गाली गलौज कर मारपीट की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना के समय कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया, जिसके बाद वनपाल ने ब्यौहारी थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

शासकीय कर्मचारी के साथ ऑन ड्यूटी गाली गलौज कर मारपीट करने पर ब्यौहारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने बताया कि वनपाल के साथ ऑन ड्यूटी गाली गलौज कर मारपीट की घटना हुई है, घटना का वीडियो भी पुलिस के सामने शिकायतकर्ता ने प्रस्तुत किया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि सुरेश यादव एवं उसकी पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा एवम गाली गलौज कर मारपीट करने के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

शादी में गया था पूरा परिवार, वनपाल के घर ताला तोड़कर चोरो ने 50 हजार व जेवर किए पार


*मामला हुआ दर्ज*

शहडोल

जिले में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है,हर दिन चोरी की वारदात हो रही है,घरों का ताला तोड़कर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। फिर एक बार चोरी की वारदात सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में हुई है। परिवार पड़ोस के मोहल्ले में 4 घंटे के लिए घर में ताला लगाकर एक शादी कार्यक्रम में गया हुआ था, वापस लौटा तो घर में चोरी हो चुकी थी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई मौके पर पहुंची पुलिस में पड़ताल शुरू की और आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है ।

सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले मुमताज अली वन विभाग में वनपाल के पद पर पदस्थ हैं, शिकायतकर्ता मुमताज अली ने बताया कि पड़ोस के मोहल्ले में उनके रिश्तेदार रहते हैं,जिनके घर शादी का कार्यक्रम था,बीती रात्रि वह लगभग 9:00 बजे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए, और रात 1 बजे वापस लौटे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, जब उन्हों ने अंदर जा कर देखा तो अलमारी में रखे सोने के जेवर एवं नगद 50 हजार चोरी हो चुके थे।

इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ पुलिस को दी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी पड़ताल शुरू की। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि वन विभाग में पदस्थ वनपाल के घर चोरी की वारदात बीती रात्रि 4 घंटे के बीच हुई है, घटना उस वक्त घटी है जब परिवार के सभी लोग एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोर आसपास के ही होंगे, घर से 50 हजार नगद एवं सोने के झुमके चोरी हुए हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ज्ञात हो की बीते दिनों ब्यौहारी एवम अमलाई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी हुई थी, पुलिस ने अब तक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की है,फिर अब एक चोरी सोहागपुर थाना क्षेत्र में हो गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget