वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण रोकने पहुंचे बीट प्रभारी के साथ हुई मारपीट, मामला हुआ दर्ज


शहडोल

वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे वनपाल के साथ गाली गलौज कर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, पुलिस ने वन कर्मी की शिकायत पर दो लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के सरवाही खुर्द की है। बीट प्रभारी वनपाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व उसकी पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा एवम अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार वन विभाग के सरवाही खुर्द के बीट प्रभारी शाहिद सिद्दीकी के साथ यह घटना घटी है, श्री सिद्धिकी सरवाही खुर्द में वनपाल बीट प्रभारी है। शिकायतकर्ता शाहिद ने पुलिस को बताया कि वह 

सरवाही खुर्द गांव में स्थित वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे थे। उन्हे यह जानकारी गांव के लोगों ने दी थी की कुछ लोग वन भूमि में अतिक्रमण कर रहे हैं,जिसके बाद वह अकेले ही अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर मौके पर पहुंचे। तो देखा की सुरेश यादव मौके अपनी पत्नी के साथ वन भूमि में अवैध अतिक्रमण कर रहा था। जिसके बाद बीट प्रभारी ने उन्हें अतिक्रमण करने से मना किया,और किया गया अतिक्रमण हटाने की बात करने लगे। तभी आरोपी व उसकी पत्नी ने बीट प्रभारी से गाली गलौज कर मारपीट की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना के समय कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया, जिसके बाद वनपाल ने ब्यौहारी थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

शासकीय कर्मचारी के साथ ऑन ड्यूटी गाली गलौज कर मारपीट करने पर ब्यौहारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने बताया कि वनपाल के साथ ऑन ड्यूटी गाली गलौज कर मारपीट की घटना हुई है, घटना का वीडियो भी पुलिस के सामने शिकायतकर्ता ने प्रस्तुत किया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि सुरेश यादव एवं उसकी पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा एवम गाली गलौज कर मारपीट करने के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

शादी में गया था पूरा परिवार, वनपाल के घर ताला तोड़कर चोरो ने 50 हजार व जेवर किए पार


*मामला हुआ दर्ज*

शहडोल

जिले में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है,हर दिन चोरी की वारदात हो रही है,घरों का ताला तोड़कर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। फिर एक बार चोरी की वारदात सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में हुई है। परिवार पड़ोस के मोहल्ले में 4 घंटे के लिए घर में ताला लगाकर एक शादी कार्यक्रम में गया हुआ था, वापस लौटा तो घर में चोरी हो चुकी थी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई मौके पर पहुंची पुलिस में पड़ताल शुरू की और आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है ।

सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले मुमताज अली वन विभाग में वनपाल के पद पर पदस्थ हैं, शिकायतकर्ता मुमताज अली ने बताया कि पड़ोस के मोहल्ले में उनके रिश्तेदार रहते हैं,जिनके घर शादी का कार्यक्रम था,बीती रात्रि वह लगभग 9:00 बजे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए, और रात 1 बजे वापस लौटे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, जब उन्हों ने अंदर जा कर देखा तो अलमारी में रखे सोने के जेवर एवं नगद 50 हजार चोरी हो चुके थे।

इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ पुलिस को दी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी पड़ताल शुरू की। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि वन विभाग में पदस्थ वनपाल के घर चोरी की वारदात बीती रात्रि 4 घंटे के बीच हुई है, घटना उस वक्त घटी है जब परिवार के सभी लोग एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोर आसपास के ही होंगे, घर से 50 हजार नगद एवं सोने के झुमके चोरी हुए हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ज्ञात हो की बीते दिनों ब्यौहारी एवम अमलाई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी हुई थी, पुलिस ने अब तक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की है,फिर अब एक चोरी सोहागपुर थाना क्षेत्र में हो गई है।

जमीन विवाद पर महिला के साथ मारपीट, गुंडागर्दी कर जबरन बनाने लगे बाउंडरी

*जान से मारने की दी धमकी, एसपी से हुई शिकायत*


शहडोल

जिले के ग्राम नरसरहा में ज़मीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता पूजा गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने जबरन उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की, विरोध करने पर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि यह ज़मीन भाजपा नेता अमित की है, और उसे कोई नहीं छीन सकता। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शहडोल पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।

*पीड़िता का आरोप, जबरन कब्ज़े की कोशिश*

पूजा गुप्ता के अनुसार, उनके पति रवि प्रकाश गुप्ता ग्राम नरसरहा स्थित आराजी खसरा नंबर 56/1/1/2 के मालिक हैं। 16 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 12 बजे, कुछ लोग जबरन उनकी ज़मीन पर प्रीकास्ट मटेरियल गिराने लगे और बाउंड्री बनाने की कोशिश करने लगे। उस समय उनके पति घर पर नहीं थे, और वह अकेली थीं। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और धमकी दी कि यह ज़मीन अमित की है, वह भाजपा का बड़ा नेता है, तुम उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं। अगर तुमने विरोध किया, तो यहीं गड्डा खोदकर गाड़ देंगे। पूजा का कहना है कि जब उन्होंने ज़मीन पर कब्ज़े का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें ज़मीन पर पटक दिया और लात-घूंसे मारे। इस दौरान उनके पेट, जांघ, चेहरे और सिर पर चोटें आईं, जिससे खून निकलने लगा। गंभीर हालत में पीड़िता थाना शहडोल पहुंचीं और शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई केस नहीं बनता। हालांकि, उन्होंने महिला का मेडिकल करवाया लेकिन FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।

*रात में फिर हुआ हमला, पुलिस बनी रही मूकदर्शक*

पीड़िता का आरोप है कि उसी रात 8 बजे, फिर से वही लोग आए और गुंडागर्दी कर जबरन बाउंड्री बनाने लगे। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने कहा कि "अभी तुझे समझ नहीं आया? अब तेरा काम तमाम कर देंगे।" इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर पीड़िता फिर से थाना शहडोल पहुंचीं, लेकिन इस बार भी पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया और सिर्फ मेडिकल करवा कर भेज दिया। पूजा गुप्ता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि तहसीलदार तहसील सोहागपुर ने राजस्व प्रकरण क्रमांक 295/3A-3/2024-25 के तहत आदेश पारित किया था, जिसमें आगामी सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद, अमित और उनके समर्थक जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget