जमीन विवाद पर महिला के साथ मारपीट, गुंडागर्दी कर जबरन बनाने लगे बाउंडरी

*जान से मारने की दी धमकी, एसपी से हुई शिकायत*


शहडोल

जिले के ग्राम नरसरहा में ज़मीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता पूजा गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने जबरन उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की, विरोध करने पर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि यह ज़मीन भाजपा नेता अमित की है, और उसे कोई नहीं छीन सकता। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शहडोल पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।

*पीड़िता का आरोप, जबरन कब्ज़े की कोशिश*

पूजा गुप्ता के अनुसार, उनके पति रवि प्रकाश गुप्ता ग्राम नरसरहा स्थित आराजी खसरा नंबर 56/1/1/2 के मालिक हैं। 16 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 12 बजे, कुछ लोग जबरन उनकी ज़मीन पर प्रीकास्ट मटेरियल गिराने लगे और बाउंड्री बनाने की कोशिश करने लगे। उस समय उनके पति घर पर नहीं थे, और वह अकेली थीं। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और धमकी दी कि यह ज़मीन अमित की है, वह भाजपा का बड़ा नेता है, तुम उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं। अगर तुमने विरोध किया, तो यहीं गड्डा खोदकर गाड़ देंगे। पूजा का कहना है कि जब उन्होंने ज़मीन पर कब्ज़े का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें ज़मीन पर पटक दिया और लात-घूंसे मारे। इस दौरान उनके पेट, जांघ, चेहरे और सिर पर चोटें आईं, जिससे खून निकलने लगा। गंभीर हालत में पीड़िता थाना शहडोल पहुंचीं और शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई केस नहीं बनता। हालांकि, उन्होंने महिला का मेडिकल करवाया लेकिन FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।

*रात में फिर हुआ हमला, पुलिस बनी रही मूकदर्शक*

पीड़िता का आरोप है कि उसी रात 8 बजे, फिर से वही लोग आए और गुंडागर्दी कर जबरन बाउंड्री बनाने लगे। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने कहा कि "अभी तुझे समझ नहीं आया? अब तेरा काम तमाम कर देंगे।" इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर पीड़िता फिर से थाना शहडोल पहुंचीं, लेकिन इस बार भी पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया और सिर्फ मेडिकल करवा कर भेज दिया। पूजा गुप्ता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि तहसीलदार तहसील सोहागपुर ने राजस्व प्रकरण क्रमांक 295/3A-3/2024-25 के तहत आदेश पारित किया था, जिसमें आगामी सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद, अमित और उनके समर्थक जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

घर-घर समाचार पत्र पहुँचाने वाले के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

 संतोष कुमार सोनी पिता चुन्नीलाल सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 चेतना नगर अनूपपुर के द्वारा शुक्रवार की सुबह थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सुबह जब वह समाचार पत्र (पेपर बांट) रहा था तभी रविशंकर केशरवानी निवासी आदर्श मार्ग अनूपपुर के द्वारा पेपर मत डालना कहकर मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां दिया और वहीं पर ही लोहे की रॉड  मुँह में मारा जो  होंठ से खून निकलने लगा उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 71/25 धारा 296,115 (2), 351(3) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर प्रधान आरक्षक संदीप साहू, आरक्षक राजेश बड़ोले, दीप दीपक बुन्देला के द्वारा आरोपी रविशंकर केशरवानी पिता विजय कुमार केशरवानी उम्र 34 साल निवासी वार्ड न. 08 स्टेट बैंक मार्ग अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

संभलने भी नहीं देता ये बदलता मौसम, वार करता है जिस्मो जां पै बदलता मौसम


*बदलता मौसम*

संभलने भी नहीं देता ये बदलता मौसम,

वार करता है जिस्मो जां पै बदलता मौसम।


हम बदल पाते नहीं और ये बदल जाता है,

फिर ये जी भर के सताता है बदलता मौसम।


अपनी ऋतु से भी ये मुंह फेर के चल देता है,

बड़ा ही बेवफा होता है बदलता मौसम।


लगता है रूठ गया अगली बरस आएगा,

पर अचानक ही लौट आता बदलता मौसम।


चाहे जब रंग बदल लेता है गिरगिट की तरह, 

आंख तोते सी फेर लेता बदलता मौसम।


चाहे जब रूठ के चल देता तुम्हारी तरहा,

चाहे जब लौट के आ जाता बदलता मौसम। 


इसकी बातों पै अनिल को कतई यकीं नहीं,

दगा देने में ये माहिर है बदलता मौसम।


गीतकार अनिल भारद्वाज एडवोकेट हाईकोर्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget