प्राचार्य ने छात्रा से ली रिश्वत, छात्रा ने सीईओ से की शिकायत


अनूपपुर

जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई से कक्षा बारहवीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाली छात्रा सुनीता देवी पिता दशरथ सिंह ने शिकायत पत्र प्रस्तुत करते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मेधावी छात्राओं के लिए संचालित निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना का लाभ अब तक प्रदाय न करने तथा रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि हेतु प्रभारी प्राचार्य द्वारा 4 हजार रुपये लेने का उल्लेख शिकायत पत्र में किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जाँच करने के निर्देश दिए। जाँच में शिकायतकर्ता तथा प्रभारी प्राचार्य को सुना गया। जाँच में प्रभारी प्राचार्य ने 4 हजार रुपये जो आवेदक से लिए थे को स्वीकार करते हुए उक्त राशि शिकायतकर्ता आवेदिका को वापस की गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मामले की गम्भीरता पर प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

समाचार 01 फ़ोटो 01

बस ट्रेलर में जोरदार टक्कर, एक यात्री की मौत, कई गंभीर घायल

अनूपपुर

जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमे खड़े ट्रेलर से रायपुर से प्रयागराज उप्र की तरफ जा रही महेंद्र ट्रेवल्स की बस सीजी 19 एफ 0297 सीधे जाकर ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें बस में सवार कंडक्टर संतोष गुप्ता की मौत हो गयी वही कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। घटना बुधवार सुबह 5 बजे के लगभग की है।मप्र छग बॉर्डर पर हुए हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वही हादसे की खबर के बाद जैतहरी थाना व छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया है, एवं घटनास्थल पर यातायात को बहाल करवाया जा रहा है।

समाचार 02

प्राचार्य द्वारा रिश्वत लेने पर छात्रा ने की शिकायत

अनूपपुर

जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई से कक्षा बारहवीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाली छात्रा सुनीता देवी पिता दशरथ सिंह ने शिकायत पत्र प्रस्तुत करते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मेधावी छात्राओं के लिए संचालित निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना का लाभ अब तक प्रदाय न करने तथा रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि हेतु प्रभारी प्राचार्य द्वारा 4 हजार रुपये लेने का उल्लेख शिकायत पत्र में किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जाँच करने के निर्देश दिए। जाँच में शिकायतकर्ता तथा प्रभारी प्राचार्य को सुना गया। जाँच में प्रभारी प्राचार्य ने 4 हजार रुपये जो आवेदक से लिए थे को स्वीकार करते हुए उक्त राशि शिकायतकर्ता आवेदिका को वापस की गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मामले की गम्भीरता पर प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

समाचार 03

अवैध रेत परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम देवगवाँ चटहाटोला में घेराबंदी कर एक नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज ट्रेक्टर जिसका इंजन नम्बर 331068/SYA00165 एवं चेचिस नम्बर WSTA24418147 623 मॉडल 334XM को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिसे ट्रेक्टर चालक रामा अवतार केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 23 वर्ष निवासी चटहा टोला देवगवाँ थाना भालूमाड़ा के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) कुल कीमत 203000 रुपये जप्त कर खनिज विभाग अनूपपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है । 

समाचार 04 

लोन दिलाने के नाम पर दो ठगो ने आधा सैकड़ा लोगों को ठगा

अनूपपुर

जिले के कोतमा कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण शातिर जालसाजों के द्वारा ठगी के नए-नए तरीके ईजाद किया जा रहा हैं, जो ग्रामीण अंचल के लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई क का शोषण कर रहे हैं। कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 रेस्ट हाउस रोड में किराए के मकान में रहने वाले दो ठगो के द्वारा क्षेत्र के गांव-गांव में घूम कर आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर एक लाख के लगभग की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ ठगी की धारा 318 (४) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच कार रही है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों शख्स के द्वारा आसपास के गांव गांव घूमते हुए 14 फरवरी को लोगों को लोन दिलाए जाने को लेकर अपने ऑफिस में एकत्र कर उनसे दस्तावेज की शुल्क के के नाम पर 10 से 25 हजार तक की रकम जमा कराते हुए फरार हो गए। लोन के लालच में ठगे लोगों द्वारा ऑफिस एवं नंबर बंद आने पर ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस के द्वारा मोबाइल नंबर एवं हुलिया के आधार पर तलाश में सक्रिय है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी चोर गिरफ्तार

अनूपपुर

असीम अती पिता मुख्तार अती उम्र 38 वर्ष ग्राम पकरिहा श्रमिक नगर थाना कोतमा जिला अनूपपुर ने 17 फरवरी 2025 को थाना में रिपोर्ट किया कि सेमरिहा चौराहा के पास मनसुख लाल अगरिया के किराये के मकान में अती पोल्ट्री ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित कर रहा है, उक्त दुकान में दिनांक 16 फरवरी 2025 की दरम्यानी रात्रि को पीछे दीवाल में सेंधमारी कर करीबन 8 हजार रुपये दुकान के बिक्री की राशि लोहे के बक्से में रखा था, बक्से से चोरी कर भाग गए संदेह है की शीतल अगरिया अपने साथियो के साथ चोरी किया हैं रिपोर्ट पर अपराध क्र. 61/2025 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान संदेही शीतल अगरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर शीतल अगरिया पिठा लल्लू अगरिया 19 वर्ष, सुन्दर यादव उर्फ टिक्कू यादव पिता रामविशाल यादव 27 वर्ष, अजीत पाव पिता लखन पाठ उम्र 22 वर्ष सभी निवासी रजबांध थाना बुढार जिला शहडोल के साथ मुर्गा पार्टी करने के लिए पैसा चोरी करना छीनी हथौड़ी से दुकान के पीछे की दीवाल तोड़कर लाकर से पैसा चोरी करना बताया। तीनो आरोपियो को पकड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाने वाला सामान छीनी हथौडी, चोरी के 2000 रूपये आरोपी उपरोक्त से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

समाचार 06 

जुआ फड में पुलिस का छापा, 4 जुआडी गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर के द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्रिकेट ग्राऊण्ड के पास टांकी रोड़ मलगा में बिसाहूलाल केवट पिता रामदीन केवट उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड नं. 20 मलगा, जमुना प्रसाद केवट पिता हंसराम केवट उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 मलगा, किशन केवट पिता लखन लाल केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 18 मलगा, राजेन्द्र प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 मलगा थाना रामनगर को जुआ खेलते पाये जाने पर तास के 52 पत्ते, नगदी 3130 रूपये जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क0 41/25 थारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक व टीम का योगदान रहा।

समाचार 07 फ़ोटो 07 

अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, महिला की हुई मौत, पांच घायल अस्पताल में भर्ती

*कुंभ स्नान करके घर लौट रहे थे, सुबह चार बजे की घटना*

शहड़ोल

कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन चालक मृतक महिला का पुत्र है। घटना बुधवार की तड़के 4 बजे घुनघुटी के पास हुई। घटना के बाद सड़क से गुजर रहे एक वाहन चालक ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल 100 व 108 एंबुलेंस को दी। जानकारी लगने के बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया है।

जानकारी के अनुसार मुख्यालय से सटे गांव घुनघुटी में बुधवार की सुबह 4 बजे अर्टिका कार में सवार परिवार के 6 सदस्य जो शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के कटकोना के रहने वाले हैं। कुंभ स्नान कर प्रयागराज से घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह सड़क हादसा हो गया। हादसे में कुसुम सिंह पति अरविंद सिंह (60) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना में उपेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह,आशा सिंह, सुशील एवं सविता सिंह गंभीर रूप से घायल हुए।

पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उमरिया से शहडोल की ओर एक कार में सवार परिवार आ रहा था। तभी उसने घटना देख मामले की जानकारी पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी,। जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। वहीं बुजुर्ग महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। चालक और कार में सवार सभी लोग गंभीर घायल हैं, जो कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। वहीं बुजुर्ग महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया ह। पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। घायलों के परिजनों के अनुसार परिवार कुछ दिन पहले ही कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया हुआ था। परिवार रीवा होकर शहडोल आ रहा था। तभी एक रिश्तेदार को छोड़ने कटनी जाना पड़ा और कटनी से लौटते वक्त ये हादसा हुआ है।

समाचार 08 फोटो 08

विद्यालय से 11 वीं की उत्तर पुस्तिका हुई गायब, 24 छात्र-छात्राओं को दोबारा देनी पड़ेगी परीक्षा

*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़ारू का मामला*

शहड़ोल

जिले के एक स्कूल से भूगोल विषय की कक्षा 11वीं की उत्तर पुस्तिका गायब हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत भी थाने में दर्ज करवाई गई है, लेकिन जो शिकायत दर्ज करवाई गई है उसमें जिक्र किया गया है कि चोरी स्कूल में हुई है, लेकिन चर्चा कुछ और है। हालांकि विभाग ने अब तक इस मामले पर यह तय नहीं किया है कि दोषी कौन है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। अब बच्चों की दिक्कत बढ़ गई है, क्योंकि बच्चों को दोबारा एग्जाम देना पड़ेगा

विकासखंड गोहपारू अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़ारू अंतर्गत कक्षा 11वीं की परीक्षा की भूगोल विषय की उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रभारी प्राचार्य यशवंत सिंह द्वारा गोहपारू थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया कि स्कूल के कमरे से उत्तर पुस्तिकाओं का एक बंडल को गायब हो गया। स्कूल में अध्ययनरत 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। अब यह परीक्षा दोबारा 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी। दूसरी ओर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दिया है।

मामले में लीपापोती किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत में यह कहा गया है कि कापियां स्कूल से गायब हुईं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ। वहीं इस बात की चर्चा है कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्र में जमा करने ले जाया जा रहा था। गोहपारू पहुंचने के पहले रास्ते में उस समय कापियां गायब हुईं, जब ले जाने वाला व्यक्ति चाय-नाश्ता करने रुका था। लोगों का कहना है कि मामला जो हो लेकिन कापियां गायब होने के इस गंभीर मामले में जिला शिक्षाधिकारी द्वारा भी हीलाहवाली की गई। किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब छात्रों को दोबारा परीक्षा देना पड़ेगा।

इनका कहना है।

 ने बताया की मामले की सूचना गोहपारू थाने में दर्ज कराई गई है। प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों व भोपाल दी गई थी। वहां से मिले निर्देशानुसार 24 तारीख को पुन: परीक्षा ली जाएगी। मामले में किसकी लापरवाही है, इसकी भी जांच कराई जा रही है।

*फूल सिंह मारपाची, जिला शिक्षाधिकारी, शहडोल*

बताया कि मामले में शिकायत दर्ज हुई है। हम जांच कर रहे हैं। पर कुछ लोगों ने आकर थाने में यह भी बताया है कि वह उत्तर पुस्तिका रास्ते से गायब हुई है हम मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

*विनय सिंह गहरवार थाना प्रभारी गोहपारू*

समाचार 09 फ़ोटो 09

पंचायत भवन में घुसकर रोजगार सहायक को पीटा, कंप्यूटर, प्रिंटर को तोड़ा, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज

शहडोल 

जिले के केशवाही पंचायत भवन के अंदर घुसकर रोजगार सहायक के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले पर तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। विवाद जमीन में स्टे लगाने को लेकर हुआ है।

जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक शैलेंद्र तिवारी पंचायत भवन में बैठकर अपना कार्य कर रहे थे, तभी गांव के रहने वाले अब्दुल सलीम,अब्दुल हमीद और मोहम्मद फारूक पंचायत भवन पहुंच गए और रोजगार सहायक से कहने लगे कि तुमने हमारे जमीन पर स्टे लगवा दिया है। रोजगार सहायक ने आरोपियों से कहा कि मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और तीनों लोगों ने पंचायत भवन के अंदर घुसकर केशवाही के रोजगार सहायक शैलेंद्र तिवारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर डाली।

शोर सुन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। घटना के समय मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं थे और उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के साथ ड्यूटी के दौरान इस घटना को अंजाम दिया है।

चौकी प्रभारी केशवाही आशीष झारिया ने बताया कि रोजगार सहायक शैलेंद्र तिवारी ने शिकायत दर्ज करवाई है। बताया कि उनके साथ पंचायत भवन के अंदर घुसकर मारपीट की गई एवं शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। पंचायत भवन के अंदर रखे कंप्यूटर, प्रिंटर को आरोपियों ने तोड़ दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

समाचार 10 फ़ोटो 10

दिन दहाड़े चोरो ने 2 घरों को बनाया निशाना, 2.5 किलो चांदी व 12 तोला सोना ले उड़े चोर

*दो अलग अलग थाना क्षेत्र का मामला, शादी में शामिल होने गए थे*

शहडोल

जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सुने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है, पुलिस अब परेशान है, चोरों की तलाश में टीम जुटी हुई है,अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों घर से हुई चोरी लगभग 15 लाख से अधिक की है,जिसमें 12 तोला सोना, ढाई किलो चांदी शामिल है। घटना जिले के ब्यौहारी एवम अमलाई थाना क्षेत्र में हुईं है।जिले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं, हर दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, अब दिनदहाड़े घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार अमलाई थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ए/14 में रहने वाले दीप नारायण द्विवेदी के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई है, दीप नारायण ने पुलिस से बताया कि वह कालरी कर्मचारी हैं। सुबह 11:00 बजे परिवार को लेकर बरगवां एक शादी में शामिल होने गए थे, शाम 4:00 बजे जब घर लौटे तो घर के सामने लगी खिड़की टूटी हुई थी,और दरवाजा खुला था, उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जिससे यह अंदेशा लगाया जा सकता था की उनके घर चोरी हो गई है। पुलिस ने बताया कि दीप नारायण द्विवेदी के घर से पांच तोले सोने के जेवर एवम आधा किलो चांदी के जेवरात एवम नगद 50 हजार की चोरी हुईं है। यह घटना सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच दिनदहाड़े हुई है। जिस पर अब पुलिस की पेट्रोलिंग व फिक्स पॉइंट पर भी अब चोरों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।पुलिस अब मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। 

ठीक इसी तरह से ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। दिनदहाड़े यहां भी चोरी हुई है , बताया गया कि परिवार के सभी सदस्य रीवा गए हुए थे, शिकायतकर्ता हरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पास के गांव में ही सेल्समैन है। परिवार के अन्य सदस्य पहले ही रीवा जा चुके थे, और उन्हें भी सुबह 9:00 बजे रीवा जाना पड़ा, शाम को जब कोरियर वाला घर पहुंचा तो उसने बताया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद घटना का पता चल पाया, जिसके बाद हरेंद्र ने पास में रह रहे अपने रिश्तेदार को उसकी जानकारी दी, जब वह घर पहुंचे तो देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था, और घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब तक रीवा से हरेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोग वापस लौट आए और अंदर जा कर देखा तो अलमारी में रखे सभी जेवरात चोरी हो चुकी थे, पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता सुबह 9:00 बजे घर में ताला लगाकर रीवा चले गए थे,शाम को जब कोरियर वाला पार्सल देने के लिए उनके घर पहुंचा तो उसने फोन पर उन्हें बुलाया लेकिन परिवार ने कहा कि हम रीवा में हैं, तब कोरियर वाले ने कहा कि आपके घर का तो दरवाजा खुला हुआ है। तब जा कर चोरी की घटना का पता चल पाया। हरेंद्र के अनुसार 7 तोला सोने के ज़ेवर एवं 2 किलो चांदी के जेवर तथा 27 हजार रुपए नगद की चोरी हुई है।

बस ट्रेलर में जोरदार टक्कर, एक यात्री की मौत, कई गंभीर घायल


अनूपपुर

जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमे खड़े ट्रेलर से रायपुर से प्रयागराज उप्र की तरफ जा रही महेंद्र ट्रेवल्स की बस सीजी 19 एफ 0297 सीधे जाकर ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें बस में सवार कंडक्टर संतोष गुप्ता की मौत हो गयी वही कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। घटना बुधवार सुबह 5 बजे के लगभग की है।

*हादसे के बाद लगा जाम*

मप्र छग बॉर्डर पर हुए हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वही हादसे की खबर के बाद जैतहरी थाना व छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया है, एवं घटनास्थल पर यातायात को बहाल करवाया जा रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget