ओसीएम में एसईसीएल की अधिग्रहीत भूमि पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ो की अवैध कटाई, शिकायत दर्ज


अनूपपुर

जमुना ओपन कास्ट माइन ओसीएम हरद में एसईसीएल कंपनी की अधिग्रहित भूमि पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, खसरा नंबर 994/4 की 45 डिसमिल भूमि को 12 जून 1989 को एसईसीएल कंपनी ने अधिग्रहित कर लिया था। यह भूमि पहले अनुज कुमार पिता बाबूलाल सिंह के स्वामित्व में थी, जिन्हें अधिग्रहण के बदले कंपनी में नौकरी और मुआवजा दिया जा चुका है। अधिग्रहण के बाद इस भूमि पर कंपनी द्वारा यूकेलिप्टस के वृक्ष लगाए गए थे।

सूचना मिली कि इस भूमि पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को रमाशंकर मिश्रा द्वारा अवैध रूप से कटवाया जा रहा है। जैसे ही कंपनी की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने कटाई को रुकवाया, लेकिन तब तक कई पेड़ काटे जा चुके थे। कटे हुए पेड़ों की लकड़ियां अब भी घटनास्थल पर पड़ी हुई हैं। इस मामले को लेकर एसईसीएल के उप क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी, कोतमा को लिखित शिकायत दी गई है। शिकायत में दोषी रमाशंकर मिश्रा के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। यह घटना कई सवाल खड़े करती है कि जब यह भूमि एसईसीएल कंपनी के अधिग्रहण में आ चुकी है और यहां लगाए गए वृक्ष भी कंपनी के स्वामित्व में आते हैं, तो इनकी अवैध कटाई कैसे हो रही है? क्या इसमें किसी स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति की मिलीभगत है। अब देखना यह होगा कि वन विभाग और जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचेगा।

खड़ी कार को ट्रक चालक ने जान बूझकर दो बार मारी ठोकर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

*नेशनल हाइवे 43 बटुरा पेट्रोल पंप सुबह 4 बजे की घटना*


शहडोल

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के एनएच 43 बटूरा पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़ी एक कार को ट्रक चालक ने जान बूझकर ठोकर मारी, वीडिओ में दिख रहा है की ट्रक चालक का इतने में भी मन नहीं भरा तो उसने कार को दोबारा ठोकर मार कर यू टर्न लिया और ट्रक बैक कर पुनः कार को ठोकर मारी । कई बार कार को ठोकर मारने के बाद ट्रक लेकर चालक भाग गया, घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे हुई है। घटना की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप में मौजूद एक कर्मचारी मौके पर दौडा, लेकिन कर्मचारी अकेले ही था,जिसकी वजह से उसने ट्रक चालक को काफी आवाज भी दी, लेकिन ट्रक चालक ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं है। मामले से पुलिस अनजान बनी है।

अमलाई थाना क्षेत्र के एनएच 43 बटूरा पेट्रोल पंप के सामने एक ऐसा सड़क हादसा हुआ है जिसे देख सब हैरान है, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जिसे देख ऐसा लग रहा है कि ट्रक चालक से कार या कार मलिक की कोई पुरानी दुश्मनी है। जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा से एक ट्रक बुढार की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में बटुरा पेट्रोल पंप के सामने व्हाइट कलर की स्विफ्ट कार क्रमांक MP 18 CA 3179 खड़ी थीं, गनीमत रही की घटना के समय स्विफ्ट कार में कोई मौजूद नहीं था, तेज रफ्तार ट्रक पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कार को पहले सामने से ठोकर मार कर आगे की ओर बढ़ता है, और इतने में भी जब उसका मन नहीं भरता तो ट्रक को उसने बैक दोबारा कार को ठोकर मारी, और यू टर्न लेकर सामने से फिर कई बार कार को ठोकर मार के आगे की ओर बढ़ जाता है। घटना की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप में तैनात एक कर्मचारी मौके पर दौड़ता है, और ट्रक चालक को ऐसा करने से मन करता है,लेकिन ट्रक के चालक की मानो तो कार से ऐसी दुश्मनी थी कि उसने कार को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया है । और मौके से फरार है। 

लोगों के अनुसार घटना के समय कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं था, पेट्रोल पंप में एक कर्मचारी जो नाइट ड्यूटी में था,उसने बताया कि कार को एक शख्स ने यहा खड़ी कर दूसरे वाहन से कहीं चला गया था, बोलेरो सवार कुछ लोग आए थे, जिसमें कार चालक उसमें बैठकर कहां गया इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन पेट्रोल पंप में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने यह जरूर सुना था की कार चालक एवम दूसरे वाहन चालक आपस में कि मवेशियों के वाहन का जिक्र कर रहे थे। और उसके बाद अचानक ट्रक आया और कार को ठोकर मारने लगा।स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग मवेशियों की तस्करी के लिए सबसे सुरक्षित मार्ग है, आए दिन मवेशियों से भरे ट्रक इस मार्ग से गुजरते हैं,जिसकी पायलटिंग के लिए फोर व्हीलर वाहन भी रहते हैं,शायद यह उसी से जुड़ा मामला है, पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। 

इस संबंध में जब थाना प्रभारी अमलाई जेपी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने यह जरूर बताया है कि यहां पर एक क्षतिग्रस्त कार खड़ी हुई है, हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है,शिकायत आने के बाद जांच की जाएगी।

शराब के नशे में वर्दीधारी ने स्कूटी को मारी टक्कर, लोगो ने की झूमा झटकी, दी गालियां, सड़क पर हंगामा


शहडोल

पुलिस अधीक्षक शहडोल के आवास के ठीक सामने माह भर पहले की कहानी फिर दोहराई गई, यहां इस बार कोई और नहीं बल्कि एक वर्दी धारी ने ही शराब के नशे में टूल्ली होकर स्कूटी चालक को ठोकर मार दी और फिर गाड़ी खंबे से टकरा दी, आजाक थाना शहडोल में पदस्थ देवेंद्र सरीवान नामक पुलिसकर्मी ने देर रात में घटना कारित की तो लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और उसे भला बुरा कहने लगे, हालांकि देवेंद्र सरीवान की गलती इतनी ही थी कि वह शराब के नशे में था और वर्दी पहने हुए था और उसने दुर्घटना कारित कर दी, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह और भी ज्यादा शर्मनाक था, दर्जनों लोग खुद को पुलिस और जज मानकर वही कार्यवाही और फैसला करने लगे, इसी दौरान शहडोल कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र वहां से गुजर रहे थे, भीड़ भाड़ को देखकर वर्दीधारी के साथ हो रही झूमा झपटी को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा।

पुलिस अधीक्षक के आवास के सामने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस कंट्रोल रूम से महज कुछ 100 मीटर की दूरी पर ही जमकर बवाल कटता रहा, लोगों ने जमकर पुलिस को कोसा, वर्दी में गाड़ी ठोकने वाले पुलिसकर्मी से अभद्रता की, गालियां बकी झूमा झपटी की उसे सरेराह गलियों दी और लोग सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल करते रहे।

बीती रात की घटना सुबह तक लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होते रहे, जिससे शहडोल पुलिस की जमकर किरकिरी और फजीहत हुई, वैसे भी शहडोल पुलिस दो से तीन माहों में फजीहत बटोरने में पीछे नहीं रही, बुढ़ार में कोयले से दबने से दो की मौत के अलावा शहडोल में कबाड़ के गिरोह के द्वारा बनाया गया एक बड़ा सिंडिकेट और वर्दी का संरक्षण अब जन चर्चा का विषय बन चुका था, वही पुलिसकर्मी के द्वारा दागी गई गोलियों और पूर्व पुलिस अधीक्षक के तबादले के बाद लंबा समय हो जाने के बाद भी किसी पुलिस अधिकारी का कहीं तबादला ना होना , कहीं नई व्यवस्था लागू न होना पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा था, लेकिन बीती रात जो हुआ वह आज तक शहडोल के इतिहास में कभी नहीं हुआ, पुलिस कर्मी के साथ जिस तरह दुर्व्यवहार आम जनता ने किया, उसे गंदी गलियों से नवाजा गया ,वह भी सरे राह उसे जमकर पुलिस की फजीहत हुई वो दाग कभी नही धुल पायेगा

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget