उधार वापस लेने की गजब टेक्निक, बकायेदारों की सूची चस्पा, बदनामी से की डर से मिला उधारी


अनूपपुर

जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां उधारी का पैसा नहीं मिलने से परेशान एक दुकानदार ने बकायेदारों की लिस्ट बनाकर दुकान के सामने चस्पा कर दी, उसने बकायादा नाम और बकाया राशि लिखकर नोटिस चस्पा किया है, जिसके बाद बदनामी के डर से कुछ बकायेदारों ने उधारी चुकता करके लिस्ट से अपना नाम कटवा दिया है, दुकानदार का कहना है कि बकायेदारों की वजह से उसकी दुकान बंद होने की स्थिति में आ गई है।

*बकायेदारों से परेशान होकर नोटिस किया चस्पा*

मामला अनूपपुर के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा का है, जहां के निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा नेशनल हाईवे-43 के किनारे एक किराना की दुकान चलाते हैं, अब वो बकायेदारों से परेशान हैं, हालांकि, उन्होंने इसका तोड़ निकालते हुए सभी बकायेदारों के नाम की लिस्ट चस्पा कर दी है, राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि "इसी दुकान के सहारे उनका परिवार चलता है, लोगों पर विश्वास करके उन्हें हजारों का सामान उधार दे दिया, लेकिन अब पैसा मांगता हूं, तो कोई देता नहीं, मांगते मांगते थक गया हूं. करीब 18 हजार रुपए बकाया है।

*बदनामी के डर से चुकता किया उधार*

राजेंद्र ने बताया कि "पूंजी नहीं होने के कारण दुकान बंद करने की नौबत आ गई है, मैंने देनदारों के हाथ-पैर भी जोड़े, लेकिन फिर भी किसी ने उधार नहीं चुकता किया, इसके बाद मैंने सभी बकायेदारों की लिस्ट बनाकर दुकान के सामने चस्पा कर दी है, जिसे यहां आते-जाते सभी लोग देखते हैं, जिससे बदनामी के डर से कुछ लोगों ने पैसा वापस कर दिया है. हालांकि अभी भी कई लोगों का पैसा बाकी है।

 दिन दहाड़े चोरो ने 2 घरों को बनाया निशाना, 2.5 किलो चांदी व 12 तोला सोना ले उड़े चोर

*दो अलग अलग थाना क्षेत्र का मामला, शादी में शामिल होने गए थे*


शहडोल

जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सुने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है, पुलिस अब परेशान है, चोरों की तलाश में टीम जुटी हुई है,अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों घर से हुई चोरी लगभग 15 लाख से अधिक की है,जिसमें 12 तोला सोना, ढाई किलो चांदी शामिल है। घटना जिले के ब्यौहारी एवम अमलाई थाना क्षेत्र में हुईं है।जिले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं, हर दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, अब दिनदहाड़े घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार अमलाई थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ए/14 में रहने वाले दीप नारायण द्विवेदी के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई है, दीप नारायण ने पुलिस से बताया कि वह कालरी कर्मचारी हैं। सुबह 11:00 बजे परिवार को लेकर बरगवां एक शादी में शामिल होने गए थे, शाम 4:00 बजे जब घर लौटे तो घर के सामने लगी खिड़की टूटी हुई थी,और दरवाजा खुला था, उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जिससे यह अंदेशा लगाया जा सकता था की उनके घर चोरी हो गई है। पुलिस ने बताया कि दीप नारायण द्विवेदी के घर से पांच तोले सोने के जेवर एवम आधा किलो चांदी के जेवरात एवम नगद 50 हजार की चोरी हुईं है। यह घटना सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच दिनदहाड़े हुई है। जिस पर अब पुलिस की पेट्रोलिंग व फिक्स पॉइंट पर भी अब चोरों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।पुलिस अब मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। 

ठीक इसी तरह से ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। दिनदहाड़े यहां भी चोरी हुई है , बताया गया कि परिवार के सभी सदस्य रीवा गए हुए थे, शिकायतकर्ता हरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पास के गांव में ही सेल्समैन है। परिवार के अन्य सदस्य पहले ही रीवा जा चुके थे, और उन्हें भी सुबह 9:00 बजे रीवा जाना पड़ा, शाम को जब कोरियर वाला घर पहुंचा तो उसने बताया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद घटना का पता चल पाया, जिसके बाद हरेंद्र ने पास में रह रहे अपने रिश्तेदार को उसकी जानकारी दी, जब वह घर पहुंचे तो देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था, और घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब तक रीवा से हरेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोग वापस लौट आए और अंदर जा कर देखा तो अलमारी में रखे सभी जेवरात चोरी हो चुकी थे, पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता सुबह 9:00 बजे घर में ताला लगाकर रीवा चले गए थे,शाम को जब कोरियर वाला पार्सल देने के लिए उनके घर पहुंचा तो उसने फोन पर उन्हें बुलाया लेकिन परिवार ने कहा कि हम रीवा में हैं, तब कोरियर वाले ने कहा कि आपके घर का तो दरवाजा खुला हुआ है। तब जा कर चोरी की घटना का पता चल पाया। हरेंद्र के अनुसार 7 तोला सोने के ज़ेवर एवं 2 किलो चांदी के जेवर तथा 27 हजार रुपए नगद की चोरी हुई है।

अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम देवगवाँ चटहाटोला में घेराबंदी कर एक नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज ट्रेक्टर जिसका इंजन नम्बर 331068/SYA00165 एवं चेचिस नम्बर WSTA24418147 623 मॉडल 334XM को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिसे ट्रेक्टर चालक रामा अवतार केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 23 वर्ष निवासी चटहा टोला देवगवाँ थाना भालूमाड़ा के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) कुल कीमत 203000 रुपये जप्त कर खनिज विभाग अनूपपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है । 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget