जुआ फड में पुलिस का छापा, 4 जुआडी गिरफ्तार
जुआ फड में पुलिस का छापा, 4 जुआडी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर के द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्रिकेट ग्राऊण्ड के पास टांकी रोड़ मलगा में बिसाहूलाल केवट पिता रामदीन केवट उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड नं. 20 मलगा, जमुना प्रसाद केवट पिता हंसराम केवट उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 मलगा, किशन केवट पिता लखन लाल केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 18 मलगा, राजेन्द्र प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 मलगा थाना रामनगर को जुआ खेलते पाये जाने पर तास के 52 पत्ते, नगदी 3130 रूपये जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क0 41/25 थारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक व टीम का योगदान रहा।